शहर चुनें close

तहसील में आत्मदाह का प्रयास

7 photos    |   Updated Date: Fri, 26 Jun 2015 18:53:00 (IST)
1/ 7तहसील में आत्मदाह का प्रयास
तहसील में आत्मदाह का प्रयास

तहसील परिसर में गुरुवार दोपहर को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक किसान ने पेट्रोल की बोतल अपने ऊपर उड़ेल ली. तहसीलदार द्वारा मकान के आगे बनी दीवार को गिरा देने से वह आहत था. समय रहते मौके पर मौजूद तीन अन्य युवकों ने उसे बचा लिया. पुलिस ने किसान को हिरासत में ले लिया है.

2/ 7तहसील में आत्मदाह का प्रयास
तहसील में आत्मदाह का प्रयास

जमीन को लेकर चल रहा था विवादतहसील सदर के गांव शीशीया का नगला निवासी मोहन सिंह पुत्र स्व. मोती राम किसान है. उसके मकान के आगे जमीन पड़ी है. उसने वहां पर दीवार खड़ी करवा दी, जबकि उसका पड़ोसी दीवान सिंह वहां पर रास्ता बनाने की बात करता है. दीवार के विरोध में पड़ोसी दीवान सिंह ने पिछले दिनों तहसील में अनशन किया. इस पर तहसीलदार ने रात 10 बजे मोहन सिंह की दीवार गिरा दी. आरोप है कि विरोध करने पर उससे मारपीट की.

3/ 7तहसील में आत्मदाह का प्रयास
तहसील में आत्मदाह का प्रयास

पेट्रोल लेकर पहुंचा तहसीलमामले में न्याय नहीं मिलने पर मोहन सिंह ने 25 जून को तहसील में अधिकारियों को आत्मदाह करने की चेतावनी दी. गुरुवार को तय समय पर दोपहर 12 बजे वह तहसील पहुच गया. पहले उसने एसडीएम के कमरे में घुसने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका. इसके बाद वह भूलेख अनुभाग में चला गया. कुछ देर बाद विभाग से बाहर आया. उसके हाथ में एक पेट्रोल की बोतल लगी थी.

4/ 7तहसील में आत्मदाह का प्रयास
तहसील में आत्मदाह का प्रयास

सपा नेता डाल रहा दबावयुवक का कहना था कि पड़ोसी उसे आए दिन परेशान करता है. पड़ोसी को एक सपा नेता के भाई का साथ मिला हुआ है. सपा नेता के दबाव में तहसीलदार ने एसडीएम के आदेश को नकारते हुए उसकी बाउंड्रीवॉल तोड़ दी.

5/ 7तहसील में आत्मदाह का प्रयास
तहसील में आत्मदाह का प्रयास

पीडि़त का कहना है कि विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट कर दी. अधिकारियों से शिकायत करने पर भी इस समस्या का हल नहीं निकला. आत्मदाह से पूर्व उसने पत्र लिखा कि आत्मदाह के लिए जिम्मेदार सपा नेता का भाई, अधिवक्ता नेता व दीवान सिंह होंगे. पुलिस युवक को हिरासत में ले लिया है.

6/ 7तहसील में आत्मदाह का प्रयास
तहसील में आत्मदाह का प्रयास

आधी बोतल उड़ेल ली ऊपरकिसान ने आधी बोतल अपने ऊपर उड़ेल ली, लेकिन वहां मौजूद धनौली के कुर्बान, विजेंद्र व उस्मान ने समय रहते उसके हाथ से बोतल छीन ली. उसे आत्मदाह करने से रोक दिया. आत्मदाह से तहसील में अफरा-तफरी मच गई.

7/ 7तहसील में आत्मदाह का प्रयास
तहसील में आत्मदाह का प्रयास

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK