शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें Xiaomi Mi4i के बेहतरीन फीचर्स को

5 photos    |   Updated Date: Sat, 25 Apr 2015 11:18:39 (IST)
1/ 5तस्‍वीरों में देखें Xiaomi Mi4i के बेहतरीन फीचर्स को
तस्‍वीरों में देखें Xiaomi Mi4i के बेहतरीन फीचर्स को

Mi 4i स्‍मार्टफोन आपको देगा 5 इंच का फुल HD डिस्‍प्‍ले. इस डिस्‍प्‍ले पर आपको मिलेगा 441ppi पिक्‍सल्‍स की डेनसिटी. इसपर आपको मिल रहा है क्‍वालकम स्‍नैपड्रैगन 615 SoC (सेकेंड जेनरेशन), जो आपको देगा ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर. इसके साथ ही फोन पर आपको मिलेगा 1.7GHz के साथ क्‍वाडकोर कोरटेक्‍स A53 क्‍लॉक्‍ड और एक अन्‍य 1.1GHz क्‍वाडकोर प्रोसेसर. फोन पर है Adreno 405 GPU. मेमोरी के नाम पर दी गई है 2GB की LPDDR3 रैम.

2/ 5तस्‍वीरों में देखें Xiaomi Mi4i के बेहतरीन फीचर्स को
तस्‍वीरों में देखें Xiaomi Mi4i के बेहतरीन फीचर्स को

इस Xiaomi Mi 4i का रियर कवर पॉलीकार्बोनेट का दिया गया है, जो कि नॉन रिमूवेबल है. इसका कवर फोन के किनारों को कुछ चिकना सा घुमावदार लुक दे रहा है.

3/ 5तस्‍वीरों में देखें Xiaomi Mi4i के बेहतरीन फीचर्स को
तस्‍वीरों में देखें Xiaomi Mi4i के बेहतरीन फीचर्स को

बैट्री की बात करें तो Mi4i फोन पर आपको मिलेगी 3120mAh की बैट्री. यह फोन के क्‍व‍िक बैटरी चार्जिंग फीचर से सिर्फ 1 घंटे में 40 पर्सेंट बैटरी चार्ज हो जाती है. यह Xiaomi के अब तक के 5 इंच के डिवाइस में मिलने वाला सबसे ज्‍यादा क्षमता वाला बैट्री बैकअप है. कंपनी इस बात का दावा करती है कि आप इस बैट्री के साथ फोन को डेढ़ दिन नियमित तौर पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

4/ 5तस्‍वीरों में देखें Xiaomi Mi4i के बेहतरीन फीचर्स को
तस्‍वीरों में देखें Xiaomi Mi4i के बेहतरीन फीचर्स को

Mi4i टॉप पर MIUI 6 के साथ 5.0 लॉलीपॉप एंड्रॉयड पर काम करता है. फोन को गौर से देखें तो इसपर एंड्रॉयड लॉलीपॉप ट्रीटमेंट के अलावा लुक में और कोई खास बदलाव नहीं है. फोन पर 13MP का सोनी सेंसर वाला रियर कैमरा मिलता है. यहां Mi4 की अपेक्षा एक बड़ा अंतर यह है कि Mi4 पर f/1.8 लेंस के साथ 6 एलीमेंट्स मिलते हैं, वहीं Mi4i पर f/2.0 पर आपको 5 एलीमेंट्स मिलेंगे. वहीं फ्रंट कैमरे के नाम पर आपको 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा मिलता है.

5/ 5तस्‍वीरों में देखें Xiaomi Mi4i के बेहतरीन फीचर्स को
तस्‍वीरों में देखें Xiaomi Mi4i के बेहतरीन फीचर्स को

फोन की स्‍क्रीन पर One Glass Solution दिया गया है, जिसमें प्रोटेक्‍टिव ग्‍लास, टचस्‍क्रीन ग्‍लास और डिस्‍प्‍ले के बीच कोई स्‍पेस नहीं रखा जाता है. फोन पर 16GB की इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है, जिसमें 10.92GB यूजर के लिए उपलब्‍ध होती है. इसके अलावा मायूस करने वाली बात ये भी है कि फोन में माइक्रो एसडी कार्ड की कोई सुविधा नहीं दी गई है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK