शहर चुनें close

केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे

10 photos    |   Updated Date: Thu, 05 Jan 2017 17:33:59 (IST)
1/ 10केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे
केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे

1- चारो ओर नदियों से घिरा हुआ केरल अपने आप में एक अनोखा स्‍थान है। पानी में जम्‍प करते ये बच्‍चे आप को केरल की सुंदरता से रूबरू करवायेंगे। केरल सिर्फ उगते हुए सूरज, हरे भरे जंगलों का राज्‍य नहीं है। यहां की संस्‍कृति और सभ्‍यता केरल के लोगों को एक सूत्र में बांध कर रखती है। @स्‍टोरी ऑफ केरला पर आप को सब कुछ मिलेगा।

2/ 10केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे
केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे

2- केरल में पहाडि़यों से घिरे हुये जंगल आप के कंप्‍यूटर पर वालपेपर भी हो सकते हैं। वैसे आप ने अभी तक इतनी खूबसूरत फोटो ही देखी होंगी अगर आप इससे ज्‍यादा खूबसूरती देखना चाहते हैं तो आप को केरल आना होगा। @ओयेइट्सकेरला नाम का एकाउंट सभी को केरल की खूबसूरत फोटो उपलब्‍ध करवाता है।

3/ 10केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे
केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे

3- @अमेजिंग केरला नाम के एकाउंट के जरिए आप खूबसूरती निहार सकते हैं। केरल में फ्लाइट लैंड होने के बाद सबसे ज्‍यादा खुशी इस बात की होती है कि कोई भी राज्‍य आप का इस तरह से स्‍वागत नहीं करता जितनी खूबसूरती के साथ केरल करता है। हरेभरे मैदान आप को अपनी बाहों में लेने के लिए बेताब होते हैं।

4/ 10केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे
केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे

4- केरल में स्थित कोवलम को भारत के सबसे सुंदर बीचों में से एक माना जाता है। लाईट हाउस बीच, इवनिंग बीच और समुद्र बीच, साथ-साथ हैं। यह छोटा सा खूबसूरत आयलैंड है। यह ‘सैंड औफ मिडनाइट’ के नाम से भी जाना जाता है। यहां आप दुर्लभ पक्षियों को भी देख सकते हैं।

5/ 10केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे
केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे

10- अलप्पुझा बीच पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है।यह बोट रेस बैकवाटर टूरिज्म, कौपर बिजनेस, समुद्री उत्पाद के लिए भी यह शहर मशहूर है। यहां समुद्र के बीच पोनघाट लगभग 137 साल पुराना है। यहां पास ही एक पुराना लाइट हाउस भी है। जिसे देखने दूर-दूर से सैलानी आते हैं।

6/ 10केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे
केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे

6- केरल हिंदुस्तान का सबसे साफ सुथरा राज्य है। इसका अहसास आपको रेलवे स्टेशनों से भी हो जाएगा यहां सौ प्रतिशत साक्षरता दर है। बेहतरीन कानून व्यवस्था और विश्व की सबसे बढि़या चिकित्सा सुविधाओं में से एक यहां है।

7/ 10केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे
केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे

7- दूर-दूर तक फैले चाय के बाग, नीलकुरुंजी, प्रपात और बांध यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। ट्रैकिंग एवं माउंटेन बाइकिंग के लिए भी यह जगह बहुत मशहूर हैं।

8/ 10केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे
केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे

8- नीलगिरि टार को निकट से देख सकते हैं। चीता, सांभर, बार्किंग डियर, मलबार खरगोश जैसे कई तरह के जंगली जीव भी यहां देखे जा सकते हैं। 12 वर्षों में एक बार खिलने वाला नीलकुरुंजी नामक पौधा यहां की खासीयत है। यह स्थानीय पौधा जब पहाड़ों की ढलान पर पनपता है तो पहाड़ नीली चादर में लिपटा दिखाई देता है।

9/ 10केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे
केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे

9- हरीभरी घास के मैदान बड़ी-बड़ी गाएं यहां की खासीयत हैं। मरयूर, चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य, देवीकुलम चिलिरपुरम, चीत्वारा, मीनूली, आनमुड़ी राजमला यहां के ही इलाके हैं जोकि टूरिस्टों के घूमने के लिए बहुत अच्छे हैं।

10/ 10केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे
केरल की इन खूबसूरत पिक्‍चरों को देखने के बाद आप जरूर जाना चाहेंगे

5- अरब सागर के तट पर कोच्चि बसा है। यह केरल का सबसे बड़ा व्यावसायिक केंद्र है और विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक हार्बर भी यहीं है। कोच्चि के लिए एलेप्पी से कार के द्वारा जाया जा सकता है। बाकी देश से भी यह जगह रेल व हवाई सेवा से सीधे जुड़ी है। हाउस बोट का आप मजा ले चुके हों तो यहां मोटरबोट पर जरूर जाएं।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK