शहर चुनें close

Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में

8 photos    |   Updated Date: Fri, 27 Feb 2015 11:22:07 (IST)
1/ 8Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में

दामुल (1984) : अनु कपूर, श्रीला मजुमदार, मनोहर सिंह, दिप्‍ती नवल और रंजन कामथ स्‍टारर फ‍िल्‍म दामुल कहानी है एक ऐसे मजदूर की, जिसको अपने भू-स्‍वामी के लिए चोरी करने के लिए मजबूर किया जाता है. भूस्‍वामी के प्रति ऐसी मजबूरी से वो ताउम्र के लिए बंधा है. फ‍िल्‍म का सेट है 1984 के बिहार का. फ‍िल्‍म फोकस कर रही है जाति पर आधारित राजनीति और बंधुआ मजदूरों के जरिए निचली जातियों के उत्पीड़न पर. फ‍िल्‍म बिहार के गरीब ग्रामीणों के प्रवास के मुद्दे को भी उजागर करती है.

2/ 8Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में

मृत्‍युदंड (1997) : माधुरी दीक्षित, शबाना आजमी, अयूब खान, मोहन आगशे और ओम पुरी स्‍टारर यह फ‍िल्‍म मृत्‍युदंड पर आधारित एक तरह का भारतीय हिंदी ड्रामा है. फ‍िल्‍म पूरी तरह से सामाजिक और लैंगिक अन्याय पर टिकी है. जैसा कि प्रकाश झा की फ‍िल्‍में सामाजिक समस्‍याओं पर ज्‍यादा फोकस करती दिखाई देती हैं, वैसे ही उनकी यह फ‍िल्‍म भी कुछ ऐसे ही सामाजिक मुद्दे पर आधारित कला और व्यावसायिक फिल्म के बीच की सीमा को तय करती है. फ‍िल्‍म में मृत्‍युदंड की प्रथा को उजागर किया गया है. फ‍िल्‍म में अर्द्ध शास्त्रीय (semi-classical) संगीत का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है. ये संगीत तैयार किया गया है आनंद मिलिंद और रघुनाथ सेठ के द्वारा और इसको शब्‍द दिए हैं जावेद अख्‍तर ने.

3/ 8Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में

गंगाजल (2003) :अजय देवगन, ग्रेसी सिंह और मुकेश तिवारी स्‍टारर यह फ‍िल्‍म बॉलीवुड में एक्‍शन ड्रामा फ‍िल्‍मों का सबसे बड़ा उदाहरण है. फ‍िल्‍म का साइड ट्रैक भागलपुर की घटना पर आधारित है. फ‍िल्‍म में तेजाब को गंगाजल के नाम से संबोधित किया गया है. इसके साथ ही गांव में इसी गंगाजल से सभी गलत काम करने वालों को पवित्र करने वाली प्रथा को दिखाया गया है. फ‍िल्‍म का अंत होता है इसी गंगाजल (तेजाब) से नहलाकर गांव में अराजकता फैलाने वालों का अंत करते हुए, प्रथा का भी अंत करके. गंगाजल इंडियन बॉक्‍स ऑफ‍िस पर काफी हिट हुई थी.

4/ 8Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में

सत्‍याग्रह (2013) : अमिताभ बच्‍चन, अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेई, मिताली जगताप, अमृता राव और विपिन शर्मा स्‍टारर फ‍िल्‍म भारतीय राजनीति पर आधारित है. फ‍िल्‍म में अमिताभ बच्‍चन को एक ऐसी भारतीय नेता के रूप में दिखाया गया है जो कई राजनीतिक विषमताओं को मुद्दा बनाकर जनता के पक्ष में आंदोलन करते हैं. ऐसे में उनके कई समर्थक उनका साथ देते हैं और बीच में छोड़ भी देते हैं. आखिर में सब एक हो जाते हैं और जनता के साथ खड़े इस भारतीय नेता के आंदोलन को सफलता मिलती है.

5/ 8Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में

राजनीति (2010) :अजय देवगन, नाना पाटेकर, रण्‍ाबीर कपूर, कैटरीना कैफ, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी और नसीरुद्दीन शाह स्‍टारर फ‍िल्‍म राजनीति आधारित है असल भारतीय राजनीति पर. फ‍िल्‍म की पटकथा बहुत कुछ भारतीय महाकाव्‍य 'महाभारत' पर आधारित है, जिसमें आगे बढ़ने और राज्‍य की चाह में अपने ही अपनों को मारते और पछाड़ते चले जाते हैं.

6/ 8Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में

आरक्षण (2011) :अमिताभ बच्‍चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्‍टारर 'आरक्षण' भारतीय हिंदी ड्रामा फ‍िल्‍म है. फ‍िल्‍म भारत सरकार की ओर से सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थान में जाति आधारित आरक्षण की विवादास्पद नीति पर आधारित है. यह पूरी तरह से सामाजिक-राजनीतिक ड्रामा फ‍िल्‍म है. फ‍िल्‍म में प्रतीक बब्‍बर और मनोज बाजपेयी ने भी काम किया है.

7/ 8Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में

चक्रव्‍यूह (2012) :अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी, कबीर बेदी, अंजली पाटिल और अभय देओल स्‍टारर यह फ‍िल्‍म नक्सलियों के मुद्दों पर आधारित एक तरह की सामाजिक टिप्‍पणी है. फ‍िल्‍म का प्‍लॉट 1973 में निर्देशक ऋषिकेश की अमिताभ बच्‍चन और राजेश खन्‍ना स्‍टारर फ‍िल्‍म 'नमक हराम' से प्रेरित है.

8/ 8Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें, राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की 8 सफल फ‍िल्‍मों के बारे में

अपहरण (2005) : अजय देवगन, बिपाशा बासु, नाना पाटेकर स्‍टारर फ‍िल्‍म 'अपहरण' एक भारतीय हिंदी ड्रामा है, जो अपराध पर आधारित है. फ‍िल्‍म की कहानी आधारित है पिता औ बेटे के बीच जटिल रिश्तों और उनके बीच विचारधाराओं के टकराव की. फ‍िल्‍म के सेट पर है बिहार के पूर्वी राज्य की औद्योगिक हस्‍ती के अपहरण की.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK