शहर चुनें close

सावन गया झूमकर

6 photos    |   Updated Date: Mon, 07 Aug 2017 18:03:04 (IST)
1/ 6सावन गया झूमकर
सावन गया झूमकर

सावन का पूरा महीना सूखा रहा है, लेकिन महीने की विदाई झमाझम बारिश से हुई. रविवार को दोपहर से शाम तक बारिश होती रही. तेजी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भी भर गया. जलभराव के कारण आना-जाना भी मुश्किल हो गया. हालांकि गर्मी से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश की उम्मीद है और तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी.

2/ 6सावन गया झूमकर
सावन गया झूमकर

चार डिग्री गिरा तापमानरविवार की बारिश के बाद गर्मी से राहत मिलीऔर तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.6 अगस्त को अधिकतम तापमान 34 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमानसे 4 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान28.5 डिग्री सेल्सियस था, जो 3 डिग्री अधिकबताया गया. हालांकि अगले दिनों तापमान मेंकमी दर्ज की जाएगी. रविवार की बारिशसे जहां लोगों को बड़ी राहत मिली.वहीं सड़कों पर जगह-जगह पानी भरनेसे समस्या भी खड़ी कर दी. शहरके अधिकांश इलाकों में पानी भरगया. खंदारी, भगवान टॉकीज, वॉटरवक्र्स, ताजगंज एरिया, शाहगंजसमेत कई इलाकों में पानी काजमाव हो गया. बारिश रुकने केदो-तीन घंटे बाद जलभराव कीस्थिति खत्म हुई.

3/ 6सावन गया झूमकर
सावन गया झूमकर

दोपहर को डेढ़ घंटेतक झमाझम बारिश हुई. इसके बाद शाम तकबौछारें पडऩे का सिलसिला जारी रहा. इससेमौसम खुशनुमा हो गया. लोगों को गर्मी सेनिजात मिली और लोग शाम को सड़कों परनिकले. मौसम विभाग के अनुसार मानसूनअगले कुछ दिनों तक बना रहेगा. अगले 24घंटे में भी बारिश की संभावना है. जिले केकई इलाकों में तेज बारिश भी हो सकतीहै.

4/ 6सावन गया झूमकर
सावन गया झूमकर

ये मानसून तीन दिनों तक बने रहने कीसंभावना है. इससे तापमान में लगातार कमीदर्ज की जाएगी.

5/ 6सावन गया झूमकर
सावन गया झूमकर

सावन के अंतिम दिन दी दस्तकरविवार को सुबह से ही मानसून ने दस्तकदी. सुबह-सुबह रिमझिम बारिश भी हुई औरबादलों ने डेरा डाल दिया.

6/ 6सावन गया झूमकर
सावन गया झूमकर

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK