शहर चुनें close

बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा

8 photos    |   Updated Date: Sat, 15 Nov 2014 23:11:49 (IST)
1/ 8बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा
बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा

स्मृति ईरानी शनिवार को काशी विद्यापीठ में आयोजित सेमिनार में शामिल होने आई थीं.

2/ 8बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा
बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा

कैंपस के गांधी अध्ययनपीठ में सेमिनार में स्मृति ईरानी .

3/ 8बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा
बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा

बीएचयू में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने शनिवार को बनारस आईं मानव संसाधन व विकास मंत्री स्मृति ईरानी का घेराव किया और नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने बीएचयू स्टूडेंट्स को आश्वासन दिया कि बीएचयू में जल्द ही नए वीसी आ रहे हैं. बीएचयू एक्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस एक्ट के तहत वीसी को विशेषाधिकार प्राप्त है. मंत्रालय सिर्फ सिफारिश ही कर सकता है. वह शनिवार को काशी विद्यापीठ में आयोजित सेमिनार में शामिल होने आई थीं.

4/ 8बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा
बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा

गांधी अध्ययनपीठ में सेमिनार समाप्त होते ही जैसे ही वह बाहर निकलीं वैसे ही बीएचयू के दो दर्जन स्टूडेंट्स ने 'बीएचयू में छात्रसंघ बहाल करोÓ का नारा लगाना स्टार्ट कर दिया.

5/ 8बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा
बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा

इसके बाद स्मृति ईरानी की गाड़ी जैसे ही गेट से बाहर निकली, छात्रों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. इस बीच एक छात्रा उनके गाड़ी की बोनट पर भी चढ़ गई. इस दौरान छात्रों को पुलिस के धक्का-मुक्की का शिकार भी होना पड़ा. हालांकि, स्टूडेंट्स का हुजूम देख स्मृति ईरानी अपनी कार से नीचे उतर गईं. उनके गाड़ी से उतरते ही छात्रों ने छात्रसंघ बहाली के संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने वालों में एनएसयूआई के विकास सिंह, हर्षित सिंह, राकेश उपाध्याय, अंबुज राय, राहुल राज, आइसा की सरिता पटेल, शिखा सिंह सहित अन्य स्टूडेंट्स शामिल रहे.

6/ 8बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा
बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा

इससे पहले छात्रों ने जब स्मृति ईरानी को घेरा तो वहां मौजूद पुलिस वाले उन्हें धकियाने लगे. यह देख वह अपनी कार से बाहर निकल गईं और उन्होंने पुलिस को वॉर्निंग दी कि वह छात्रों पर कोई कार्रवाई न करें. इतना सुनते ही छात्रों ने स्मृति ईरानी जिन्दाबाद के नारे लगाए. जिसके बाद मंत्री स्मृति ईरानी वीसी आवास चली गईं. जिसके कुछ देर बाद वह यहां से बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए रवाना हो गईं.

7/ 8बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा
बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा

जन कल्याण फाउंडेशन ने बीएचयू के साउथ कैंपस का नाम राजीव गांधी से बदल कर महामना मालवीय करने की मांग की. इस संबंध में डॉ. संजय सिंह गौतम, डॉ. अजयेंद्र कुमार दुबे, डॉ. आनंद सिंह ने मानव संसाधन विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा.

8/ 8बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा
बीएचयू छात्रसंघ के लिए स्मृति ईरानी को घेरा

विद्यापीठ में सेमिनार के बाद चंदुआ छित्तूपुर की निवासी तारा देवी ने स्मृति ईरानी को अपनी व्यथा सुनाई. उन्होंने कहा कि उनका पुत्र विशाल कुमार मौर्य रायबरेली से बीटेक कर रहा है. उसके पिता छेदी लाल मौर्य की अचानक तबीयत खराब होने पर वह घर वापस चला आया. इस बीच उसके पिता का निधन हो गया. करीब बीस दिनों के बाद जब वह कॉलेज पहुंचा तो उसे बताया गया कि उसका नाम काट दिया गया है. मानव संसाधान व विकास मंत्री ने उन्हें सोमवार तक कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन से बात करने का आश्वासन दिया.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK