शहर चुनें close

i next free health checkup camp at Gorakhnath

11 photos    |   Updated Date: Mon, 30 Mar 2015 12:04:17 (IST)
1/ 11i next free health checkup camp at Gorakhnath
i next free health checkup camp at Gorakhnath

संडे को लगे इस कैंप में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. डीके भागवानी ने बड़ी तादाद में बच्चों का चेकअप किया. इस दौरान उनमें खून की कमी, पेट से जुड़ी प्रॉब्लम के साथ ही न्यूट्रीशन की कमी मिली. इस दौरान डॉक्टर ने उन्हें न्यूट्रीशन लेने के साथ ही साफ पानी पीने और खुद साफ रहने की सलाह दी.

2/ 11i next free health checkup camp at Gorakhnath
i next free health checkup camp at Gorakhnath

हेल्थ चेकअप कैंप में बड़ी तादाद में फीमेल्स आई थी. गाइनकोलॉजिस्ट सुरहिता करीम ने बताया कि फीमेल्स में काफी तरह की बीमारियां देखने को मिली. इसमें किसी को पैरों में दर्द, तो किसी की आंखों में प्रॉब्लम, किसी को रेग्युलर सिरदर्द की शिकायत थी. इन सबके पीछे कैल्शियम की कमी तो थी साथ ही उनमें से मैक्सिमम एनिमिया की चेपट में भी थी.

3/ 11i next free health checkup camp at Gorakhnath
i next free health checkup camp at Gorakhnath

कैंप में एक बड़ी तादाद ईयर, नोज और थ्रोट के मरीजों की भी थी. ईएनटी सर्जन डॉ. पीएन जायसवाल ने बताया कि इसमें सबसे ज्यादा कान से जुड़ी बीमारियों के पेशेंट्स थे. कान की प्रॉब्लम होने पर कई लोगों ने चाभी या किसी नुकीली चीजों से कान साफ किए, जिसकी वजह से उनके कान में जख्म हो गया.

4/ 11i next free health checkup camp at Gorakhnath
i next free health checkup camp at Gorakhnath

आंख की प्रॉब्लम से जुड़े कई लोग कैंप में दिखाने के लिए पहुंचे. आई सर्जन डॉ. कमलेश शर्मा ने बताया कि आंखों में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम पानी आने और कम दिखाई देने की थी. सबसे बड़ी वजह कि मेडिकल स्टोर से प्रॉब्लम बताकर दवा ले लेना आंख में प्रॉब्लम होने का सबसे बड़ा रीजन है. आंख में कोई दवा अगर रिएक्शन कर जाती है, तो ऐसी कंडीशन में आंख की रोशनी भी जा सकती है, इसलिए सिर्फ स्पेशलिस्ट से ही आंखों का इलाज कराएं.

5/ 11i next free health checkup camp at Gorakhnath
i next free health checkup camp at Gorakhnath

गोरखनाथ एरिया में लगे इस कैंप में आई सर्जन के तौर पर डॉ. ए आलम भी मौजूद थे. आई से जुड़े मरीज ज्यादा होने की वजह से उन्होंने भी बड़ी तादाद में पेशेंट्स का चेकअप किया. उन्होंने बताया कि बच्चों की आंख कमजोर होने के दो बड़े रीजंस है. रेग्लयुर टेलीविजन देखने के साथ ही मोबाइल का यूज, इससे जहां तक पॉसिबल हो बचने की जरूरत है. इस दौरान बड़ों में सबसे ज्यादा मोतियाबिंद के पेशेंट्स मिले.

6/ 11i next free health checkup camp at Gorakhnath
i next free health checkup camp at Gorakhnath

सीनियर सिटीजंस और फीमेल्स में जो सबसे ज्यादा प्रॉब्लम ऑर्थो से जुड़ी मिली. ऑर्थो सर्जन डॉ. भारतेंद्र जैन ने बताया कि दिखाने आए मरीजों में सबसे ज्यादा जोड़ों में दर्द की प्रॉब्लम थी. इसका सबसे बड़ी रीजन कैल्शियम की कमी है. इससे बचने के लिए जहां तक पॉसिबल हो दूध से बनी चीजों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें और दर्द न हो इसके लिए रेग्युलर एक्सरसाइज भी करें.

7/ 11i next free health checkup camp at Gorakhnath
i next free health checkup camp at Gorakhnath

डेंटिस्ट के तौर पर कैंप में डॉ. गिरीश चंद द्विवेदी मौजूद थे. चेकअप के बाद उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों में सबसे ज्यादा कैविटी की प्रॉब्लम पाई गई, वहीं छोटे से बड़े तक में मैक्सिमम पेशेंट्स पायरिया के मिले. इसकी सबसे अहम वजह दांतों की प्रॉपर सफाई न करना है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि दो बार दांतों की सफाई की जाए, साथ ही जहां तक पॉसिबल हो कुछ खाने के फौरन बाद कुल्ला भी कर लिया जाए.

8/ 11i next free health checkup camp at Gorakhnath
i next free health checkup camp at Gorakhnath

फिजिशियन डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि चेकअप कराने आए पेशेंट्स में सबसे ज्यादा दो तरह की प्रॉब्लम मिली. इसमें जहां एलर्जी की प्रॉब्लम आम दिखी, वहीं कई लोगों को सांस की भी दिक्कत थी. एलर्जी की सबसे बड़ी वजह जहां मौसम का अनइवेन चेंज है, वहीं सांस से जुड़ी प्रॉब्लम्स धूल की वजह से हुई है.

9/ 11i next free health checkup camp at Gorakhnath
i next free health checkup camp at Gorakhnath

बेसिक और जनरल प्रॉब्लम से जूझ रहे पेशेंट्स की तादाद काफी ज्यादा थी. इसकी वजह से दो फिजिशियंस ने जिम्मेदारी निभाई. डॉ. जेपी नारायण ने बताया कि कई मरीज पेट से जुड़ी प्रॉब्लम और गैस्ट्राइटिस से जूझ रहे थे, वहीं वायरल मरीजों की तादाद भी काफी ज्यादा थी. पेट की प्रॉब्लम से बचने के लिए पानी का खास ध्यान रखें. जहां तक पॉसिबल हो फिल्टर और गर्म किए पानी का ही यूज करें.

10/ 11i next free health checkup camp at Gorakhnath
i next free health checkup camp at Gorakhnath

आई नेक्स्ट की यह अच्छी पहल है, इससे जरूरतमंद लोगों को काफी फायदा मिलेगा.

11/ 11i next free health checkup camp at Gorakhnath
i next free health checkup camp at Gorakhnath

हैलो हेल्थ चेकअप कैंप में उमड़े जरूरतमंद, वार्ड नंबर 47 के सैकड़ों बीमारों का अलफलाह एकेडमी में हुआ इलाज

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK