शहर चुनें close

In pictures : इंडिया की 3 स्‍पेशल फोर्स, जिनके नाम से घबराते हैं आतंकी

3 photos    |   Updated Date: Thu, 21 May 2015 15:38:45 (IST)
1/ 3In pictures : इंडिया की 3 स्‍पेशल फोर्स, जिनके नाम से घबराते हैं आतंकी
In pictures : इंडिया की 3 स्‍पेशल फोर्स, जिनके नाम से घबराते हैं आतंकी

Anti Terrorist Squad :-Anti Terrorist Squad (ATS) एक स्‍पेशल पुलिस फोर्स की तरह काम करती है, जो इंडिया के सभी राज्‍यों जैसे महाराष्‍ट्र, गुजरात, केरल, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान और बिहार में एक्‍टिव है. महाराष्‍ट्र में सीनियर IPS ऑफिसर के.पी. रघुवंशी इसके हेड हैं. इस स्‍पेशल सेल की स्‍थापना दिसंबर 1990 में हुई थी, उस दौरान मुंबई पुलिस के एडिशनल कमिश्‍नर आफताब अहमद खान ने लॉस एंजेल्‍स पुलिस डिपार्टमेंट की स्‍पेशल सेल (SWAT) से प्रभावित होकर इस संगठन की शुरुआत की थी. एटीएस के ऑफिसर्स काफी बहादुर होते हैं, अभी तक इनके खाते में 23 गैलेंट्री अवार्ड आ चुके हैं.

2/ 3In pictures : इंडिया की 3 स्‍पेशल फोर्स, जिनके नाम से घबराते हैं आतंकी
In pictures : इंडिया की 3 स्‍पेशल फोर्स, जिनके नाम से घबराते हैं आतंकी

National Security Guard :- National Security Guard (NSG) इंडिया की सबसे प्रमुख सिक्‍योरिटी फोर्स है. इसका काम टेररिस्‍ट एक्‍टीविटी को रोकना और राज्‍य में हो रहे इंटरल डिस्‍टरबेंस को संभालना होता है. यह फोर्स नेशनल लेवल पर वर्क करती है. इसे NSG, ब्‍लैक कैट या फिर कमांडो के नाम से जाना जाता है. यह काफी खतरनाक फोर्स है. जिसकी ब्‍लैक कलर की यूनिफॉर्म होती है. इसके दो विभाग होते हैं, पहला Special Action Group (SAG) और दूसरा Special Ranger Groups (SRG), इन दोनों का काम किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों से लड़ना होता है. इंडियन पुलिस सर्विस के डायरेकटर जनरल इसके चीफ बनते हैं.

3/ 3In pictures : इंडिया की 3 स्‍पेशल फोर्स, जिनके नाम से घबराते हैं आतंकी
In pictures : इंडिया की 3 स्‍पेशल फोर्स, जिनके नाम से घबराते हैं आतंकी

Force One (Mumbai Police) :- फोर्स वन मुंबई पुलिस की एलीट कमांडो फोर्स है. जोकि मुंबई मेट्रोपोलियन एरिया को आतंकवादियों से सुरक्षा करती है. 2008 के मुंबई अटैक के बाद इस संगठन की स्‍थापना पर विचार किया गया. इसे 26 नवंबर 2010 को महाराष्‍ट्र सरकार ने स्‍थापित किया था. यह महाराष्‍ट्र पुलिस के अंडर वर्क करती है. फोर्स वन के जवानों को महाराष्‍ट्र इंटेलिजेंस एकेडमी के अंतर्गत ट्रेनिंग दी जाती है. इसकी खासियत यह है कि, इसके जवान रैपिड शूटिंग स्‍िकल्‍स में माहिर होते हैं और किसी भी टेरर अटैक को रिस्‍पांड करने में सिर्फ 15 मिनट का ही समय लेते हैं.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK