शहर चुनें close

देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन

10 photos    |   Updated Date: Mon, 19 Jan 2015 13:14:17 (IST)
1/ 10देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन
देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन

(1) AB de Villiers - (South Africa)साउथ अफ्रीका का यह धाकड़ बैट्समैन हमेशा से ही अपनी शानदार बैटिंग की वजह से चर्चा में रहता है. डिबिलियर्स ने 18 जनवरी 2015 को वेस्‍टइंडीज के अगेंस्‍ट 31 बॉल्‍स में दमदार शतक ठोंक कर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

2/ 10देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन
देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन

(2) Corey Anderson - (New Zealand)न्‍यूजीलैंड के कोरी एंडरसन भी काफी तेजतर्रार पारी खेलने के लिये जाने जाते हैं. एंडरसन ने 1 जनवरी 2014 को वेस्‍टइंडीज के अगेंस्‍ट क्‍वींसटाउन में 36 बॉल्‍स में सेंचुरी बनाई.

3/ 10देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन
देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन

(3) Shahid Afridi - (Pakistan)पाकिस्‍तान के शाहिद आफरीदी ने श्रीलंका के अगेंस्‍ट धमाकेदार पारी खेलते हुये 37 बॉल्‍स में सेंचुरी बनाई. आफरीदी ने यह कारनामा 4 अक्‍टूबर 1996 को नैरोबी में किया था.

4/ 10देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन
देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन

(4) Mark Boucher - (South Africa)साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर ने जिंबाब्‍वे के अगेंस्‍ट 44 बॉल्‍स में सेंचुरी बनाई थी. उन्‍होंने यह बेहतरीन पारी 20 अक्‍टूबर 2006 को खेली थी.

5/ 10देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन
देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन

(10) Virat Kohli - (India)फिलहाल इस लिस्‍ट में सबसे नीचे इंडियन प्‍लेयर विराट कोहली हैं. कोहली ने 16 अक्‍टूबर 2013 को ऑस्‍ट्रेलिया के अगेंस्‍ट 52 बॉल्‍स में सेंचुरी बनाई थी.

6/ 10देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन
देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन

(6) Shahid Afridi - (Pakistan)पाकिस्‍तान में बूम-बूम आफरीदी नाम से पॉपुलर शाहिद आफरीदी ने कानपुर के ग्रीन पॉर्क में भी अपनी बैटिंग का जलवा दिखाया था. उन्‍होंने 15 अप्रैल 2005 को इंडिया के अगेंस्‍ट 45 बॉल्‍स में शानदार सेंचुरी ठोकी.

7/ 10देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन
देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन

(7) Jesse Ryder - (New Zealand)वेस्‍टइंडीज के अगेंस्‍ट 1 जनवरी 2014 को क्‍वींसटाउन में जेसी राइडर ने 46 बॉल्‍स में सेंचुरी बनाकर इतिहास रच दिया था.

8/ 10देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन
देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन

(8) Sanath Jayasuriya - (Sri Lanka)श्रीलंका के इस धुरंधर प्‍लेयर ने 2 अप्रैल 1996 को सिंगापुर में पाकिस्‍तान के अगेंस्‍ट 48 बॉल्‍स में सेंचुरी बनाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया.

9/ 10देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन
देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन

(9) Kevin O'Brien - (Ireland)2 मार्च 2011 को बंगलुरु में केविन ने इंग्‍लैंड के अगेंस्‍ट 50 बॉल्‍स में सेंचुरी ठोकी थी.

10/ 10देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन
देखें, सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बैट्समैन

(5) Brian Lara - (West Indies)वेस्‍टइंडीज क्रिकेट के सबसे पॉपुलर प्‍लेसर ब्रायन लारा ने भी बांग्‍लादेश के अगेंस्‍ट 45 बॉल्‍स में सेंचुरी बनाई थी. उन्‍होंने यह ऐतिहासिक पारी 9 अक्‍टूबर 1999 को ढाका के ग्रांउउ में खेली.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK