शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर

10 photos    |   Updated Date: Wed, 27 May 2015 14:40:39 (IST)
1/ 10तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर
तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर

रवि शास्‍त्री 1992 में अपनी नी इंजरी के चलते रवि शास्‍त्री ने महज 30 साल की उम्र में क्रिकेट के शानदार करियर के पीक पर रिटायरमेंट ले लिया. अपने करियर में रवि ने 80 टेस्‍ट मैच खेले जिसमें उन्‍होंने 3,830 रन बनाए और 151 विकेट झटके. फिल्‍हाल में बतौर डायरेक्‍टर इंडियन क्रिकेट टीम से जुड़े हुए हैं.

2/ 10तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर
तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर

एरिक कंटोना 30 साल के फ्रेंच फुटबालर एरिक कंटोना ने 30 साल की उम्र में रिटायरमेंट एनाउंस करके 1997 में अपने क्‍लब मानचेस्‍टर यूनाइटेड और नेशनल टीम के साथियों और फैन्‍स को जबरदस्‍त शॉक दे दिया था. उनके रिटायमेंट की घोषणा उनका कांट्रेक्‍ट खत्‍म होने के एक साल पहले ही सामने आ गयी थी. अपने पांच साल के छोटे से करियर में उन्‍होंने मानचेस्‍टर युनाइटेड के लिए 64 मैच में 143 गोल किए जबकि फ्रेंच नेशनल टीम से खेलते हुए उन्‍होंने 20 मैच में 45 गोल किए थे.

3/ 10तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर
तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर

ब्‍योन बोर्गब्‍योन बोर्ग ने अपने करियर में शानदार 11 ग्रैंड स्‍लैम जीते, जिसमें 5 विंबल्‍डन और 6 फ्रेंच ओपन टाइटिल जीते. 1982 मांटों कार्लो मास्‍टर्स के बाद 26 साल की छोटी एज में इस स्‍वीडिश प्‍लेयर ने सन्‍यास की घोषणा कर दी. 1990 में बोर्ग ने कमबैक किया लेकिन वो प्रभाव नहीं डाल पाए और वापस चले गए.

4/ 10तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर
तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर

माइकल जॉर्डन माइकल जॉर्डन ने भी 30 साल की उम्र में 1993 में अपने करियर से सन्‍यास ले लिया था. इसके बाद वो 1994 मे शिकॉगो व्‍हाइट सॉक्‍स के लिए बेसबॉल खेलते नजर आए. छह बार के एनबीए चैंपियन रहे इस शानदार बास्‍केटबॉल प्‍लेयर ने 1995 में शिकॉगो बुल्‍स के लिए कमबैक किया और उसे तीन टाइटिल भी जितवाए. फाइनली 2003 में वो पूरी तरह से इस खेल से रिटायर हो गए.

5/ 10तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर
तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर

रॉकी मारसीनो अमेरिकन प्रोफेशनल बाक्‍सर रॉकी मारसीनो विश्‍व के एकमात्र अविजित हैविवेट प्रोफेशनल बाक्‍सिंग चैंपियन हैं. उन्‍होंने कुल 49 मैच खेले और उनका रिकॉर्ड है 49-0. वे सिक्‍स टाइम वर्ल्‍ड चैंपियन टाइटिल होल्‍डर रहे हैं. सितंबर 1952 में अपना करियर स्‍टार्ट करने वाले रॉकी ने 1956 में महज 32 साल की उम्र में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी.

6/ 10तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर
तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर

एंड्रयू फ्लिंटाफ इंग्‍लैंड के इस फेमस क्रिकेट ऑलराउंडर ने जुलाई 2009 में नी ऑपरेशन के बाद 32 साल की उम्र में क्रिकेट के हर फॉरमेट से रिटायरमेंट ले लिया. इसके बाद फ्लिंटाफ जिन्‍हें लोग फ्रेडी के निक नाम से बुलाते हैं 2012 में हैवीवेट बाक्‍सिंग बाउट में नजर आए जिसे उन्‍होंने जीत लिया. इसके बात उन्‍होंने 2014 में कमबैक किया और क्रिकेट में टी20 फॉरमेट के लिए खेले.

7/ 10तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर
तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर

इयॉन र्थोप ऑस्‍ट्रेलियन स्‍वीमर इयॉन र्थोप ने महज 17 साल की उम्र में सिडनी ओलंपिक्‍स में अपना पहला ओलंपिक गोल्‍ड मैडल जीता. जिसके बाद उन्‍होंने स्‍वीमिंग में 4 और ओलंपिक गोल्‍ड मैडल हासिल किए. 11 बार वर्ल्‍ड स्‍वीमिंग चैपियंनशिप गोल्‍ड मैडल जीतने वाले इस स्‍टार स्‍वीमर ने 24 साल की यंग एज में उस समय रिटायरमेंट ले लिया जब वे ग्रंथियों के बुखार के चलते 2006 में कॉमन वेल्‍थ गेम्‍स में भाग नहीं ले सके.

8/ 10तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर
तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर

जस्‍टिन हेनिन टेनिस सिंग्‍लस प्‍लेयर जस्‍टिन हेनिन ने महज 24 साल की उम्र में 8 मई 2008 में रिटायरमेट की घोषणा से सबको स्‍तब्‍ध कर दिया था. उस वक्‍त को वर्ल्‍ड नंबर वन की रैंकिंग होल्‍डर थीं. इसके बाद 2010 में उन्‍होंने थोड़े वक्‍त के लिए कम बैक किया और ऑस्‍ट्रलियन ओपन के फाइनल में पहुंचीं. लेकिन फाइनली 2011 में 28 साल की उम्र में उन्‍होंने कोहनी की चोट के चलते वापस रिटायरमेंट ले लिया.

9/ 10तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर
तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर

फेब्रिक मुआंबा फुटबॉलर फेब्रिक मुआंबा को महज 24 साल की उम्र में जबरदस्‍ती रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा जब उन्‍हें बोल्‍टॉन और टॉटम के बीच मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा.

10/ 10तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर
तस्‍वीरों में देखिए खेल जगत के वो सितारे जो कम उम्र में हुए रिटायर

एलीना देमेनतीवावर्ल्‍ड की 9 नंबर रैंकिंग होल्‍डर प्‍लेयर रही एलीना देमेनतीवा ने टेनिस में 2008 का बीजिंग ओलंपिक का गोल्‍ड मैडल जीता था. इसके अलावा वो दो ग्रैंड स्‍लैम के फाइनल्‍स में भी खेल चुकी हैं. उनके नाम 16 डब्‍ल्‍यूटीए सिंग्‍लस टाइटिल भी हैं. 2010 में फ्रांचेस्का स्कियाव्होनी से हारने के बाद 29 साल की उम्र में एलीना ने कोर्ट पर ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK