शहर चुनें close

In pictures : गेम के हैं शौकीन, तो इन 5 स्‍मार्टफोन पर डालें एक नजर

5 photos    |   Updated Date: Tue, 05 May 2015 14:46:02 (IST)
1/ 5In pictures : गेम के हैं शौकीन, तो इन 5 स्‍मार्टफोन पर डालें एक नजर
In pictures : गेम के हैं शौकीन, तो इन 5 स्‍मार्टफोन पर डालें एक नजर

Asus Zenfone 5 :-गेम खेलने के आसुस का एक और स्‍मार्टफोन Zenfone 5 मार्केट में उपलब्‍ध है. आसुस कंपनी के इस स्‍मार्टफोन Zenfone 5 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2GHz का डुअल-कोर प्रोसेसर मिलेगा और SGX544MP2 GPU मिलेगा. Zenfone 5 में आपको 2जीबी की रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8 और 16जीबी की इंटरनल मेमारी और 64जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसमें 8एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. साथ ही इसमें आपको 2100mAH की बैटरी मिलेगी. इसकी कीमत 9,999 रुपये है.

2/ 5In pictures : गेम के हैं शौकीन, तो इन 5 स्‍मार्टफोन पर डालें एक नजर
In pictures : गेम के हैं शौकीन, तो इन 5 स्‍मार्टफोन पर डालें एक नजर

Moto G :-मोटोरोला कंपनी का यह सबसे बेस्‍ट स्‍मार्टफोन है. वहीं गेम खेलने के लिए भी यह बेहतरीन है. कंपनी के इस स्‍मार्टफोन Moto G में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.2GHz का क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा और Adreno 305 GPU मिलेगा. Moto G में आपको 1जीबी की रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8 और 16जीबी की इंटरनल मेमारी और 64जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसमें 8एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. साथ ही इसमें आपको 2070mAH की बैटरी मिलेगी. इसकी कीमत 12,999 रुपये है.

3/ 5In pictures : गेम के हैं शौकीन, तो इन 5 स्‍मार्टफोन पर डालें एक नजर
In pictures : गेम के हैं शौकीन, तो इन 5 स्‍मार्टफोन पर डालें एक नजर

Asus Zenfone 4 :-गेम खेलने के लहाज से यह सबसे सस्‍ता एंड्रायड स्‍मार्टफोन है. आसुस कंपनी ने अपने इस स्‍मार्टफोन Zenfone 4 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ओएस मिलेगा. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.2GHz का डुअल-कोर प्रोसेसर मिलेगा. Zenfone 4 में आपको 1जीबी की रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसमें 5एमपी का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. साथ ही इसमें आपको 1600mAH की बैटरी मिलेगी. इसकी कीमत 5,399 रुपये है.

4/ 5In pictures : गेम के हैं शौकीन, तो इन 5 स्‍मार्टफोन पर डालें एक नजर
In pictures : गेम के हैं शौकीन, तो इन 5 स्‍मार्टफोन पर डालें एक नजर

XOLO Play 6X-1000 :-जोलो कंपनी का Play 6X-1000 स्‍मार्टफोन गेम खेलने वालों के लिए काफी अच्‍छा है. इस स्‍मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है, इसका प्रोसेसर. इसमें आपको 1.5GHz का हेक्‍सा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. Play 6X-1000 में आपको 2जीबी की रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसमें 8एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. साथ ही इसमें आपको 2100mAH की बैटरी मिलेगी. इसकी कीमत 11,300 रुपये है.

5/ 5In pictures : गेम के हैं शौकीन, तो इन 5 स्‍मार्टफोन पर डालें एक नजर
In pictures : गेम के हैं शौकीन, तो इन 5 स्‍मार्टफोन पर डालें एक नजर

HTC Desire 616 :-एचटीसी कंपनी भी इस लिस्‍ट में पीछे नहीं है. एचटीसी का Desire 616 स्‍मार्टफोन गेम खेलने वालों के लिए काफी अच्‍छा है. कंपनी के इस स्‍मार्टफोन Desire 616 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.7GHz का ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. Desire 616 में आपको 1जीबी की रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 4जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसमें 8एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. साथ ही इसमें आपको 2000mAH की बैटरी मिलेगी. इसकी कीमत 15,000 रुपये है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK