शहर चुनें close

In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब

9 photos    |   Updated Date: Tue, 09 Jun 2015 12:46:22 (IST)
1/ 9In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब
In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब

Pete Sampras :- टेनिस जगत के दिग्‍गज खिलाड़ी पीट संप्रास भी यह ग्रैंड स्‍लैम खिताब कभी नहीं जीत पाए। 7 बार विंबल्‍डन चैंपियन रह चुके संप्रास टेनिस के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। संप्रास ने 5 बार यूएस ओपन और 2 बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन खिताब भी अपने नाम किया। हालांकि इतने बड़े प्‍लेयर होने के बावजूद वह कभी भी फ्रेंच ओपन का फाइनल नहीं जीत सके। फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल उनका बेस्‍ट परफॉर्मेंस था।

2/ 9In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब
In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब

Stefan Edberg :- स्‍टीफन एडबर्ग ने दो बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन, विंबल्‍डन और यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया है। लेकिन वह अपने पूरे करियर में कभी भी फ्रेंच ओपन के फाइनल तक नहीं पहुंच पाए। टेनिस जगत में स्‍टीफन काफी प्रतिभावन प्‍लेयर्स माने जाते थे।

3/ 9In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब
In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब

John McEnroe :- जॉन मैकनोर भी अपने अच्‍छे खेल के कारण दुनिया में विख्‍यात हैं। उन्‍होंने 3 बार विंबल्‍डन और 4 बार यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया है। लेकिन वह अपने पूरे करियर में कभी भी फ्रेंच ओपन और ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टाइटल नहीं जीत पाए।

4/ 9In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब
In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब

Bjorn Borg :- बोर्ग काफी फुर्तीले और चुस्‍त खिलाड़ियों में गिने जाते थे। बोर्ग ने 6 बार फ्रेंच ओपन और 5 बार विंबल्‍डन खिताब अपने नाम किया है। लेकिन वह यूएस ओपन में 4 बार फाइनल तक पहुंचे लेकिन कभी भी टाइटल नहीं जीत पाए।

5/ 9In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब
In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब

Novak Djokovic :- दुनिया का नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविक इससे पहले 2012 और 2014 के फ्रेंच ओपन फाइनल में भी पहुंचे थे, लेकिन पिछले दोनों ही मौकों पर उन्हें राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार जोकोविक ने नडाल की बाधा क्वार्टर फाइनल में ही पार कर ली थी, जिसके बाद उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन आठवीं वरीय वावरिंका ने उनका यह सपना फिर से तोड़ दिया। आपको बता दें कि, जोकोविक 5 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टाइटल, दो विंम्‍बल्‍डन और 1 यूएस ओपन टाइटल जीत चुके हैं।

6/ 9In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब
In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब

Boris Becker :- दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी रह चुके बोरिस बेकर काफी टैलेंटेड प्‍लेयर माने जाते हैं। जर्मनी के इस खिलाडी़ ने 2 बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन और 1 बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया। वहीं 3 बार विंबल्‍डन चैंपियन भी रह चुके हैं। हालांकि बेकर का फ्रेंच ओपन का सपना कभी पूरा नहीं हो सका। वह इस चैंपियनशिप में 3 बार सेमीफाइनल तक पहुंचे।

7/ 9In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब
In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब

Tim Henman :- टिम हेनमेन काफी अनलकी रहे हैं। वह अपने करियर में कभी भी कोई ग्रैंड स्‍लैम टाइटल नहीं जीत सके। हालांकि टिम 1-1 बार फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे, लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाए। वहीं 4 बार विंबल्‍डन सेमीफाइनल में पहुंचकर उनका खिताब जीतने का सपना टूट गया।

8/ 9In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब
In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब

Jimmy Connors :- कोनोर्स 5 बार यूएस चैंपियन रह चुके हैं। इसके साथ ही 2 बार विंबल्‍डन और 1 बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का खिताब भी अपने नाम किया। लेकिन फ्रेंच ओपन में 4 बार सेमीफाइनल तक पहुचंकर उनका सफर थम गया और कभी फ्रेंच ओपन का ग्रैंड स्‍लैम खिताब नहीं जीत पाए।

9/ 9In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब
In pictures: टेनिस जगत के 9 बड़े खिलाड़ी, जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम खिताब

Ivan Lendl :- फॉर्मर नंबर वन प्‍लेयर इवान लेंडल दो बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके हैं। वहीं फ्रेंच ओपन में भी वह 3 बार चैंपियन रह चुके हैं। इसके साथ ही यह दिग्‍गज खिलाड़ी 3 बार यूएस ओपन विनर भी रह चुका है। हालांकि इतने खिताब जीतने के बावजूद लेंडल विंबल्‍डन में चूक गए। विंबल्‍डन फाइनल में वह दो बार पहुंचे, लेकिन कभी नहीं जीत पाए।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK