शहर चुनें close

देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर

7 photos    |   Updated Date: Fri, 21 Nov 2014 19:17:40 (IST)
1/ 7देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर
देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर

बंद गले के कोट और रंगीन गुलुबंद के साथ पर्सनालिटी के लिए फेमस अभिषेक मनु राजनीति की दुनिया में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. कहते हैं कि अगर उनके नाम पर खास चर्चा में रहने वाले सिर्फ एक सैक्‍स टेप की बात न करें तो अभिषेक राजनीति के क्षेत्र में काफी साफ-सुथरी इमेज के लिए पहचाने जाते हैं. सिंघवी ने अपने ऊपर लगे सैक्‍स टेप वाले आरोप का खंडन करते हुए कहा कि वह एक नकली टेप है. उनसे जुड़े किस्‍से यहीं खत्‍म नहीं होते. उनके व्‍यय संबंधी मामलों को लेकर आईटी डिपार्टमेंट ने उनपर 57 करोड़ का जुर्माना भी ठोंका था. उनके चेहरे की गोल बनावट और मुखर भाषण जैसे गुणों की तुलना करते हुए बड़े पर्दे पर अभय देओल उनके किरदार में बिल्‍कुल फ‍िट बैठते हैं.

2/ 7देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर
देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर

इंडियन पॉलीटिक्‍स में Mr. Motormouth के नाम से मशहूर दिग्विजय सिंह अक्‍सर ही अपनी अपमानजनक बयानबाजी को लेकर नेशनल चैनल्‍स पर चर्चा में रहते हैं. फ‍िर चाहें वो कोई इलेक्‍शन कैम्‍पेन को लेकर हो या फ‍िर कोई पालिटिकल डिबेट या फ‍िर किसी ट्विटर पोस्‍ट को लेकर. हाल ही में ट्विटर पर एक जर्नलिस्‍ट के साथ अफेयर को लेकर वह काफी चर्चाओं से घिरे रहे थे. हाल ही में 'The Shaukeens' फ‍िल्‍म में नजर आने वाले पियूष मिश्रा बहुत कुछ दिग्विजय सिंह से ही दिखते हैं.

3/ 7देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर
देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर

सामाजिक-राजनीतिक सटायर पर आधारित फ‍िल्‍म 'जेड प्‍लस' राजस्‍थान के एक छोटे से गांव में फ‍िल्‍माई गई है. फ‍िल्‍म में मोना सिंह और आदिल हुसैन मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे. फ‍िल्‍म भ्रष्‍टाचार और साम्प्रदायिकता से परेशान राजनीतिक गुटबंदी पर आधारित है.

4/ 7देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर
देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर

राजनीति के क्षेत्र में अचुथंदन पूरे केरल में अपनी अखंडता के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड में एक्‍टर जाकिर हुसैन उनके रोल में एकदम फ‍िट बैठते हैं, जो हाल ही में फ‍िल्‍म 'सिंघम रिटनर्स' में बेहद दमदार भूमिका में नजर आए थे.

5/ 7देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर
देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर

उत्‍तर प्रदेश के कुंडा जिले से MLA राजा भइया एक ऐसे 'महान' व्‍यक्तित्‍व वाले इंसान हैं, जिनसे जुड़ी चर्चाएं किसी भी फ‍िल्‍म मेकर को बड़ी आसानी से प्रभावित कर सकती हैं. 'The Godfather IV' और 'Robin Hood of Kunda' में इनके व्‍यक्‍तित्‍व की नायाब झलकियां देखने को मिलती हैं. उनकी अब तक की जिंदगी किडनैपिंग और हत्‍या के लिए षडयंत्र जैसे कई तरह के क्रिमिनल चार्जेस से सजी हुई है. उनके व्‍यक्तित्‍व को देखते हुए डायरेक्‍टर्स इमरान हाशमी को उनके रोल में एकदम फ‍िट पाते हैं.

6/ 7देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर
देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर

पश्चिम बंगाल की धुरंधर लीडर अक्‍सर ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनके मीडिया में चर्चा में रहने का कारण उनकी मजाकिया इंग्‍िलश, राजनीति को लेकर गलत बयानबाजी और अपने जीत का कुछ ज्‍यादा ही जश्‍न मनाने की अदा रही है. इस वजह से कई बार मीडिया के बीच उनके ऐसे शो को सर्कस शो के नाम से भी ख्‍याति मिलती है. उनकी अंग्रेजी की बयानबाजी को सुनकर कई बार दिमाग में अमिताभ बच्‍चन का वह डायलॉग आता है, 'आई कैन वॉक इंग्‍िलश, आई कैन टॉक इंग्‍िलश... '. उनके किरदार के लिए रानी मुखर्जी को निर्देशकों ने सबसे बेहतर समझा है.

7/ 7देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर
देखिए, किन एक्‍टर्स पर फ‍िट बैठता है कौन से राजनेता का करेक्‍टर

राजनीतिक कॅरियर की बात करें तो 62 साल के नारायण राणे एक बेहद दिलचस्‍प राजनीतिज्ञ हैं. राजनीति के क्षेत्र में उनकी बेहद विनम्र शुरुआत की बात करें तो उन्‍होंने एक स्‍ट्रॉन्‍ग लीडर की कुर्सी तक पहुंचने के लिए हर छोटे से छोटे पायदान को पार किया है. दूसरी वर्तमान पार्टी ज्‍वाइन करने के लिए अपनी पार्टी शिवसेना के खिलाफ विद्रोह करने के लिए भी वह खासे चर्चा में रहे. इस कदम को उठाने के लिए उन्‍होंने खुद को खासी परेशानियों में भी डाला. इस दौरान वह काफी कंट्रोवर्सीस में भी रहे. बॉलीवुड निर्देशकों ने उनके किरदार के लिए परेश रावल को मोस्‍ट परफेक्‍ट पर्सनालिटी माना.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK