शहर चुनें close

फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्‍वीरों के जरिए जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में

6 photos    |   Updated Date: Tue, 03 Mar 2015 17:07:09 (IST)
1/ 6फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्‍वीरों के जरिए जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में
फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्‍वीरों के जरिए जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में

फरीदाबाद का ये भारतीय झंडा : सेक्टर-12 के टाउन पार्क में राष्ट्रीय ध्वज जन चेतना ट्रस्ट के तत्वावधान में ये तिरंगा फहराया गया. ट्रस्ट के चेयरमैन और भाजपा विधायक विपुल गोयल का दावा है कि 250 फीट ऊंचा यह तिरंगा देश में सबसे ऊंचा है. लिम्का बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराये जाने पर फरीदाबाद का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा होगा.

2/ 6फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्‍वीरों के जरिए जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में
फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्‍वीरों के जरिए जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में

Jeddah Flagpole :जेद्दाह फ्लैगपोल साउदी अरब के जेद्दाह में राजा अब्‍दुल्‍लाह के स्‍क्‍वायर में खड़ा दुनिया का अब तक का सबसे ऊंचा फ्लैगपोल है. 23 सितंबर 2014 को साउदी अरब के राष्‍ट्रीय दिवस पर इसका उद्घाटन किया गया था. इसकी ऊंचाई 170 मीटर है, जिसने तजाकिस्‍तान के सबसे ऊंचे फ्लैगपोल का रिकॉर्ड तोड़ा है.

3/ 6फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्‍वीरों के जरिए जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में
फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्‍वीरों के जरिए जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में

Ashgabat Flagpole :तुकर्मेनिस्‍तान में खड़ा ये Ashgabat Flagpole 133 मीटर (436 फीट) ऊंचा है.

4/ 6फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्‍वीरों के जरिए जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में
फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्‍वीरों के जरिए जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में

National Flagpole Square : नेफ्ट चिलर एवेन्‍यु के बाईल, बाकू, अज़रबजि़यान में खड़े इस National Flag Square की ऊंचाई 162 मीटर है. फ्लैग पोल को ऊंचे पोल्‍स में से एक गिने जाने के लिए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया. बताते चलें कि इसे और तजाकिस्‍तान दोनों जगहों के फ्लैग पोल को एक ही अमेरिकन डिजायनर डेविड चैम्‍बर्स ने तैयार किया था.

5/ 6फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्‍वीरों के जरिए जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में
फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्‍वीरों के जरिए जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में

Panmunjeom Flagpole :नॉर्थ कोरिया के किज़ॉन्‍ग-डॉन्‍ग में खड़ा ये Panmunjeom Flagpole 160 मीटर (525 फीट) ऊंचा है.

6/ 6फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्‍वीरों के जरिए जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में
फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्‍वीरों के जरिए जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में

The Dushanbe Flagpole : 'The Dushanbe Flagpole' तजाकिस्‍तान के Dushanbe में लहरा रहा है. ये दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा फ्लैगपोल है. इसकी ऊंचाई 165 मीटर (541 फीट) है. इसके Flagpole का वजन 700 किलोग्राम बताया जाता है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK