शहर चुनें close

मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

15 photos    |   Updated Date: Sun, 18 Jan 2015 23:04:45 (IST)
1/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

जागरण कनेक्शन में हर किसी के लिए था कुछ खास, बच्चों से लेकर बड़ों ने हर इवेंट को किया इंजॉय

2/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

बास्केटबाल.

3/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

जागरण कनेक्शन के किड्स जोन में जहां बच्चों ने म्यूजिकल चेयर का मजा लिया तो दूसरी तरफ फोटो फोबिया इवेंट में एक से बढ़कर एक पोज में फोटो खिंचवाए. बच्चों की बॉडी ऐसी कि मिस्टर वल्र्ड भी एक बार शरमा जाये. जंपिंग जैक इवेंट में बच्चों ने एयर फ्लोर पर खूब धमाल मचाया.

4/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

एजुकेशन जोन के तहत हुए इवेंट में योगा की क्लासेस भी चली. योगसूत्र की ओर से लगी क्लासेज में योग गुरु पुष्पांजली शर्मा ने लोगों को योग के जरिये खुद को फिट रखने के तरीके बताये. मेडिटेशन के जरिये खुद को तनाव से मुक्त रखने का भी यहां इंतमाम किया गया था. आर्ट ऑफ लिविंग की ओर गौरव जी ने बेहतर जीवन जीने के टिप्स भी दिये.

5/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

स्टाइलिश चाचू और पिंकी दीदी भी पीछे नहीं रहीं. वे कभी रॉक बैंड की स्वरलहरियों पर झूमे तो कभी स्पोट्र्स इवेंट्स में खुद को आजमाते दिखे.

6/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

सारा इंतजाम तो एंटरटेनमेंट के लिए किया गया था. तो फिर रॉक बैंड कैसे भूला जा सकता था.

7/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

मैजीशियन रामरथी सिंह आंखों पर पट्टी बांध कर बाइक ऐसे धडल्ले से चलाई की आंखों वाले शरमा गये.

8/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

स्टेडियम के एक हिस्से को फील्ड स्पोट्र्स जोन का नाम दिया गया था.

9/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

साइकिलिंग, साइकिलिंग स्टंट, क्रिकेट, सॉकर, हैंडबाल, , स्केटिंग जैसे तमाम तरह के स्पोट्र्स एक्टीविटिज में लोगों ने किसी मंझे हुए प्लेयर की तरह परफार्म किया.

10/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

वैरी स्पेशल लेडीज स्पेशल सबके लिए सबकुछ था पर लेडीज के लिए तो कुछ स्पेशल ही था. लेडीज स्पेशल जोन में लेडीज ने जहां एक ओर रस्साकशी में अपना दम खम दिखाया तो दूसरी ओर स्पून रेस और तीन टांग की रेस में खुद को परखा. डांस फ्लोर पर भी उन्होंने अपने काबिलियत का परिचय दिया. स्टेज पर चमका टैलेंट जागरण कनेक्शन ने लोगों को सिर्फ मौज मस्ती का ही मौका नहीं दिया उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का प्लेटफार्म भी मुहैया कराया. टैलेंट जोन के तहत पेटिंग, सिंगिंग, डांसिंग, और दूसरे तरह के तमाम इवेंट हो रहे थे. पेटिंग इवेंट में हर उम्र के लोगों ने सफेद कागज पर अपनी कल्पना के रंग भरे तो सिंगिंग इवेंट में उन्होंने अपने शानदार गले का जादू बिखेरा. एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगासारा इंतजाम तो एंटरटेनमेंट के लिए किया गया था. तो फिर इसे कैसे भूला जा सकता था. एंटरटेनमेंट जोन के अंर्तगत रॉक बैंड,

11/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

जागरण कनेक्शन के किड्स जोन में जहां बच्चों ने म्यूजिकल चेयर का मजा लिया तो दूसरी तरफ फोटो फोबिया इवेंट में एक से बढ़कर एक पोज में फोटो खिंचवाए.

12/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

शतरंज की बिसात पर दादा और पोते के बीच शह और मात का खेल चल रहा था.

13/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

स्टेडियम में इंडोर वुडेन कोर्ट पर बैंडमिंटन के शानदार शॉट लगाये जा रहे थे.

14/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

इंडोर स्पोट्र्स जोन में भी हमारे बनारसी प्लेयर्स ने अपनी काबिलियत दिखायी. कहीं कैरम का बोर्ड बिछा था और प्लेयर्स एक 'क्वीनÓ को अपने कब्जे में परेशान थे तो दूसरी ओर बिछी इसके अलावा

15/ 15मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...
मौज मस्ती की बारिश में जमकर भीगे लोग...

नाचने गाने से लेकर, खेलने कूदने तक और हंसने हंसाने से लेकर झूमने झूमाने तक का यहां पूरा इंतजाम था.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK