शहर चुनें close

'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन

7 photos    |   Updated Date: Mon, 13 Apr 2015 00:07:02 (IST)
1/ 7'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन
'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन

सिगरा स्थित शहीद उद्यान में हुई मस्ती की बारिश, जमकर भीगे हर एज ग्रुप के लोग

2/ 7'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन
'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन

सिर चढ़ कर बोला जादूगरी का जादू, दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हुए लोग

3/ 7'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन
'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन

संडे को फन डे बनाने में मौसम का भी भरपूर साथ मिला. सुबह सात बजे तक सैकड़ों लोग फन-डे का मजा लेने के लिए शहीद उद्यान के पास जमा हो गए थे. हाल यह था कि देखते ही देखते शहीद उद्यान पार्क व नगर निगम मुख्यालय के बीच की सड़क मस्ती में सराबोर लोगों से खचाखच भर गई थी. फन-डे में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित थे. जुंबा डांस में थिरकते कलाकारों को देख दर्शक दीर्घा में खड़े युवाओं का जोश परवान चढ़ा. वे भी उनके साथ झूमने लगे.

4/ 7'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन
'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन

फन-गेम में जलेबी बाई दौड़ प्रतियोगिता में खूब ठहाके लगे. इसमें पुरुष व महिलाओं ने मुंह में जलेबी दबा कर दौड़ लगाई. किसी का कपड़ा खराब हुआ तो किसी की दौड़ पूरी होने से पहले ही मुंह में दबी जलेबी नीचे गिर गई और जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया. वहीं बोरा दौड़ में बच्चों ने उलटते-पुलटते दौड़ पूरी की. बच्चों की दौड़ के दौरान लोगों के ठहाके रुक नहीं रहे थे. जादूगरी के शो ने तो सभी को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया.

5/ 7'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन
'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन

पंजाबी ढोल पर लगे ठुमके

6/ 7'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन
'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन

भांगड़ा ढोल पर ठुमके लगाते लोगों ने फिजा में पंजाब की खुशबू बिखेर दी. मिकी माउस झूले पर बच्चों ने खूब आनंद उठाया तो पेंटिंग, कैरम, शतरंज व जूडो-कराते की प्रतियोगिता में भी हुनर का लोहा मनवाया. मस्ती के माहौल में स्केटिंग के करतब भी दिखे. सौरभ सिंह ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को आश्चर्य में डाल दिया.

7/ 7'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन
'जागरण कनेक्शन' की मस्ती में भीगा हर मन

योग शिविर में लोग कपालभाति आदि योग सीखकर अच्छी सेहत के प्रति जागरूक हुए. कुल मिलाकर यूं समझिए कि सेहत, शिक्षा के बीच मस्ती की फुहार घंटों गिरती रही. मस्ती के माहौल में जहां बच्चों व युवाओं ने खुद को खुलकर जिया तो वहीं बुजुर्गों ने बचपन की मस्ती को दिल की गहराई तक महसूस किया.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK