शहर चुनें close

FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स

10 photos    |   Updated Date: Fri, 26 Dec 2014 13:03:35 (IST)
1/ 10FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स
FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स

Fruit Ninja: Halfbrick Studios की ओर से बनाए गए इस फ्रूट निंजा नाम के इस गेम को लोगों ने खूब पसंद किया. खासतौर पर बच्‍चों ने इसे खूब पसंद किया. इस गेम में ढेर सारे फ्रूट्स आपके मोइल स्‍क्रीन पर जंप करते हुए आते हैं और उनमें कुछ सेलेक्‍टिव फ्रूट्स को आपको स्‍लाइस में काटना होता है. ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में सही फ्रूट को काटने पर मिलते हैं आपको ढेर सारे अंक.

2/ 10FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स
FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स

Temple Run: Imangi Studios की ओर से डेवलप किया गया ये गेम 'टैम्‍पल रन' बच्‍चों के साथ-साथ्‍ा बड़ों के भी पसंदीदा गेम्‍स में से एक है. ये इंडलेस रनिंग वीडियो गेम खासतौर पर IOS डिवाइसेस को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है. इस गेम में प्‍लेयर एक ऐसे अन्वेषक को कंट्रोल करता है, जिसका मंदिर से खजाना चोरी होने के बाद राक्षसी बंदर पीछा कर रहे होते हैं. ये बंदर उसे खाना चाहते हैं और जैसा कि ये एक इंडलेस रनिंग गेम है तो गेम में दौड़ने व मंदिर के क्षेत्रफल का कोई अंत नहीं है.

3/ 10FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स
FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स

My Talking Tom:Outfit7 की ओर से बनाया गया ये गेम बच्‍चों को ज्‍यादा भाता है, लेकिन इसकी बिल्‍ली, Tom बड़ों को भी बहुत प्‍यारी लगती है. गेम में ये है कि स्‍क्रीन पर दिखने वाली बिल्‍ली आपकी उंगली के इशारे पर बहुत कुछ करेगी. रोएगी, हंसेगी, मार भी खाएगी, खेलेगी, खाना भी खाएगी और भी बहुत ढेर सारे काम करेगी. इस बिल्‍ली को अपनी उंगली पर नचाना लोगों को बहुत पसंद आता है.

4/ 10FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स
FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स

Candy Crush Saga:King की ओर से बनाए गए इस गेम में खास बात ये है कि खाली टाइम में तो ये गेम बच्‍चों और बड़ों दोनों को भाता है, लेकिन अगर दो बार से ज्‍यादा ये गेम आपके हाथ में चढ़ गया, तो उसके बाद आप भी इसके एडिक्‍ट हो जाएंगे. गेम में रेड जेली बीन, ऑरेंज, यैलो लेमन ड्रॉप, ग्रीन चिकलेट्स, ब्‍लू लॉलीपॉप और पर्पल क्‍लस्‍टर के अलग-अलग झुंड मिलेंगे. इनमें से हर एक कलर के तीन से ज्‍यादा प्रोडक्‍ट को मिलाकर उनके झुंड को इकट्ठा करना होता है.

5/ 10FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स
FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स

Angry Birds Seasons:Rovio Mobile Ltd की ओर से बनाया गया यह गेम एंग्री बर्ड्स गेम का ही अपडेटेड वर्जन है. इसमें आपको मिलेंगी एंग्री बर्ड गेम के कुछ अपडेटेड स्‍टेप्‍स.

6/ 10FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स
FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स

Angry Birds Rio:Rovio Mobile Ltd की ओर से बनाए गया ये गेम उन लोगों को ज्‍यादा भाता है जिन्‍हें बचपन में गुलेल का शौख रहा हो. गेम में प्‍लेयर को एक गुलेल दिया जाता है. इस गुलेल में एंग्री बर्ड को फंसाकर सामने टार्गेट पर निशाना लगाया जाता है. अब गेम का स्‍कोर आपके निशाने पर डिपैंड करता है.

7/ 10FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स
FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स

Hill Climb Racing: Fingersoft की ओर से बनाया गया ये गेम भी एक तरह का कार रेसिंग गेम है. अंतर इतना है कि इस गेम में आपकी स्‍पेशल विंटेज टाइप कार सीधी सड़क पर नहीं, बल्कि ऊंचे-नीचे पहाड़ों के ऊपर से होकर गुजरती है. ऊबड़-खाबड़ पहाड़ों पर से गुजरने वाली कार को सामने कई तरह के चैलेंजेस का सामना करते हुए और नंबर्स को कलेक्‍ट करते हुए आगे बढ़ना होता है.

8/ 10FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स
FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स

Shoot Bubble Deluxe: City Games LLC की ओर से बनाया गया यह गेम अगर एक बार आपके हाथों में चढ़ा तो मुश्किल है कि आसानी से उतर सके. इस गेम में कई तरह के कलर्स के बब्‍लस आपकी स्‍क्रीन पर स्‍टेज के हिसाब से तय स्‍पीड पर ऊपर से नीचे उतरते हैं. इनमें कलर के हिसाब से जुड़े बब्‍लस पर आपको नीचे आने से पहले ही शॉट लगाना होता है और एक के बाद एक स्‍टेज को पार करना होता है.

9/ 10FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स
FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स

Pool Billiards Pro: TerranDroid की ओर से बनाया गया यह गेम बिलियर्ड्स के शौकीनों के लिए बेहद खास है. ऑन स्‍क्रीन वो बिलियर्ड्स के शॉट लगाकर अपने शौख को पूरा कर सकते हैं.

10/ 10FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स
FlashBack 2014 : देखें, इस साल मोबाइल पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्‍स

Drag Racing: Creative Mobile का बनाया ड्रैग रेसिंग गेम चैलेंजिंग रे‍स का शौख रखने वालों को बेहद पसंदीदा गेम है. तरह-तरह की कार में से किसी को भी चुनकर आप इसमें बिंदास स्‍पीड के साथ अपनी कार को रेस के लिए उतार सकते हैं.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK