शहर चुनें close

भारत रत्न दिये जाने पर झूम उठा BHU

5 photos    |   Updated Date: Mon, 30 Mar 2015 21:42:59 (IST)
1/ 5भारत रत्न दिये जाने पर झूम उठा BHU
भारत रत्न दिये जाने पर झूम उठा BHU

हर ओर महामना का जयघोष.

2/ 5भारत रत्न दिये जाने पर झूम उठा BHU
भारत रत्न दिये जाने पर झूम उठा BHU

स्टूडेंट्स का उत्साह तो देखते ही बन रहा था. अलग-अलग जगहों पर स्टूडेंट्स जुटे और महामना को मिले इस सम्मान की खुशियां बांटने लगे.

3/ 5भारत रत्न दिये जाने पर झूम उठा BHU
भारत रत्न दिये जाने पर झूम उठा BHU

टीचर्स ने भी महामना के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त किया. आईएमएस बीएचयू में टीचर्स ने महामना के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित की.

4/ 5भारत रत्न दिये जाने पर झूम उठा BHU
भारत रत्न दिये जाने पर झूम उठा BHU

स्टूडेंट्स ने कहा कि सरकार ने महामना का नहीं बल्कि उन्हें चाहने वाले करोड़ों देशवासियों का भी सम्मान किया है. इस अवसर पर नर्वदेश्वर मिश्रा, जगरनाथ मिश्रा, विक्की मिश्रा, धर्मवीर, सुदीप, धीरज आदि उपस्थित थे. इसी क्रम में स्टूडेंट्स ने बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर, आचार्य नरेन्द्र देव हॉस्टल आदि जगहों पर महामना को पुष्प अर्पित कर खुशियों का इजहार किया. इधर कैंपस के बाहर भी लोगों ने महामना को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर खुशियां मनायीं.

5/ 5भारत रत्न दिये जाने पर झूम उठा BHU
भारत रत्न दिये जाने पर झूम उठा BHU

डायरेक्टर प्रो. आरजी सिंह, प्रो. उदय प्रताप, प्रो. उषा, प्रो. विजय नाथ मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे. इसी क्रम में रुइया हॉस्टल के संस्कृत स्टूडेंट्स ने महामना के चित्र पर माल्यार्पण किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK