शहर चुनें close

चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा

9 photos    |   Updated Date: Sun, 19 Apr 2015 01:59:49 (IST)
1/ 9चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा
चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा

चर्च में तोडफ़ोड़ की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है. शनिवार को लखनऊ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने ईसाई धर्मगुरुओं ने घटना को लेकर अपना दर्द बयां किया. आरोपियों में से किसी के भी अरेस्ट नहीं किए जाने का दर्द भी निकलकर सामने आया. इधर, संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर सभी धर्मों के धर्मगुरूओं ने बैठक की. लोगों ने घटना के विरोध में कैंडिल जलाईं.

2/ 9चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा
चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा

अब तक खाली हाथ है पुलिसप्रतापपुरा स्थित सेंट मैरीज चर्च में गुरुवार को तड़के अज्ञात लोगों ने हमला बोला था. पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इधर, शनिवार को राज्यमंत्री रामसकल गुर्जर और सपा जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव के संग ईसाई धर्मगुरुओं का प्रतिनिधिमंडल सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव से मिलने पहुंचा. ईसाई धर्मगुरुओं से मुलाकात के दौरान सपा सुप्रीमो ने डीजीपी अरविंद जैन को वहीं बुला लिया. सख्त और जल्द कार्रवाई के साथ पूरे प्रदेश में गिरिजाघरों की सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए.

3/ 9चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा
चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा

नहीं बचने चाहिएं दोषीसपा मुखिया ने क्रिश्चियन समाज को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. प्रदेश के पुलिस प्रमुख से कहा कि कोई दोषी बचना नहीं चाहिए. राज्य में किसी भी समाज का कोई व्यक्ति दहशत में नहीं रहना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में फादर पाल तानिकल, फादर जिप्सन, फादर रोशन परेरा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

4/ 9चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा
चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा

शुरू से सवालों में रही जांचइधर, पुलिस मोबाइल लोकेशन की जांच करेगी. घटना वाले दिन भीम नगरी का आयोजन था. उस रास्ते से कितने लोग निकले, उनके कितने मोबाइल उतने एरिया में काम किए इस बात की जानकारी की जाएगी. विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की लोकेशन भी खंगाली जाएगी. कहां थीं. हाल ही में एक सपा नेता एडमिशन की सिफारिश लेकर मिशनरी स्कूल पहुंचे थे. उन्होंने स्कूल पर एडमिशन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. पुलिस इस ओर भी जांच कर रही है.

5/ 9चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा
चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा

चर्च में तोडफ़ोड़ की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है. शनिवार को लखनऊ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने ईसाई धर्मगुरुओं ने घटना को लेकर अपना दर्द बयां किया. आरोपियों में से किसी के भी अरेस्ट नहीं किए जाने का दर्द भी निकलकर सामने आया. इधर, संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर सभी धर्मों के धर्मगुरूओं ने बैठक की. लोगों ने घटना के विरोध में कैंडिल जलाईं.

6/ 9चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा
चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा

चर्च में तोडफ़ोड़ की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है. शनिवार को लखनऊ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने ईसाई धर्मगुरुओं ने घटना को लेकर अपना दर्द बयां किया. आरोपियों में से किसी के भी अरेस्ट नहीं किए जाने का दर्द भी निकलकर सामने आया. इधर, संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर सभी धर्मों के धर्मगुरूओं ने बैठक की. लोगों ने घटना के विरोध में कैंडिल जलाईं.

7/ 9चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा
चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा

चर्च में तोडफ़ोड़ की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है. शनिवार को लखनऊ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने ईसाई धर्मगुरुओं ने घटना को लेकर अपना दर्द बयां किया. आरोपियों में से किसी के भी अरेस्ट नहीं किए जाने का दर्द भी निकलकर सामने आया. इधर, संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर सभी धर्मों के धर्मगुरूओं ने बैठक की. लोगों ने घटना के विरोध में कैंडिल जलाईं.

8/ 9चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा
चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा

चर्च में तोडफ़ोड़ की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है. शनिवार को लखनऊ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने ईसाई धर्मगुरुओं ने घटना को लेकर अपना दर्द बयां किया. आरोपियों में से किसी के भी अरेस्ट नहीं किए जाने का दर्द भी निकलकर सामने आया. इधर, संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर सभी धर्मों के धर्मगुरूओं ने बैठक की. लोगों ने घटना के विरोध में कैंडिल जलाईं.

9/ 9चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा
चर्च प्रकरण: ईसाई धर्मगुरूओं को मिला मुलायम का भरोसा

चर्च में लगवाए सीसीटीवी कैमरेवारदात के दौरान यह प्रश्न उठा था कि चर्च में सीसीटीवी कैमरे हैं या नहीं. लेकिन कैमरे नहीं पाए गए. लोगों का कहना था कि चर्च में कोई कीमती सम्पत्ति नहीं है यह तो प्रार्थना गृह है. लेकिन गर्म चल रहे धार्मिक मामलों को लेकर कैमरा लगवाया जाना आवश्यक था. लेकिन अब सेण्ट मैरी चर्च में चार सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK