DEHRADUN : मिस उत्तराखंड टाइटल का ग्यारह सालों का खूबसूरत सफर अपने अगली मंजिल 'मिस उत्तराखंड 2015 टाइटल के लिए एक बार फिर तैयार है. इसी कड़ी में मंडे को सब कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाली पार्टीसिपेंट्स को मीडिया से रूबरू कराया. सिनमिट कम्युनिकेशन के डायरेक्ट दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नए फेसेज को कॉन्टेस्ट के लिए चुना गया है. फिलहाल सब कॉन्टेस्ट शुरू किए गए हैं. इनमें 15 पार्टीसिपेंट्स का चुनाव होगा. इसके बाद फाइनल कॉन्टेस्ट के लिए नवंबर में ग्रांड फिनाले ऑर्गनाइज होगा. जिसमें मिस उत्तराखंड 2015 विनर के साथ ही दो रनर अप चुने जाएंगे. उन्होंने बताया कि मिस उत्तराखंड का 11 साल का यह सफर अब तक कई प्रतिभागियों को उनकी सपनों की मंजिल तक पहुंचा चुका है. हमारी कोशिश है इवेंट के जरिए युवाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान किया जा सके.