शहर चुनें close

बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड

10 photos    |   Updated Date: Mon, 24 Nov 2014 21:58:45 (IST)
1/ 10बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड
बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड

दीप प्रज्ज्वलन से शुरूआत.

2/ 10बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड
बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड

कलराज मिश्र को बुके देकर सम्मानित करते दैनिक जागरण वाराणसी के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार.

3/ 10बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड
बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड

दैनिक जागरण के डायरेक्टर संदीप गुप्त ने कलराज मिश्र से हाथ मिलाकर किया परिचय.

4/ 10बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड
बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड

समारोह में बतौर विशिष्टï अतिथि मौजूद रहे काशी के मेयर रामगोपाल मोहले का बुके देकर हुआ वेलकम.

5/ 10बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड
बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड

प्रोग्राम के दौरान कल्चरल प्रोग्राम्स भी हुए आयोजित.

6/ 10बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड
बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड

कल्चरल प्रोग्राम.

7/ 10बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड
बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड

दीप प्रज्ज्वलन से हुए शुरूआत के बाद गेस्ट का वेलकम करते हुए दैनिक जागरण के डायरेक्टर वीरेन्द्र कुमार ने कहा की इस बुक में बनारस के हर पहलू को समेटने की कोशिश की गयी है. यह बुक बनारस को जानने में इंटरेस्ट रखने वालों के लिए काफी यूजफुल साबित होगी. जागरण प्रकाशन लिमिटेड के डायरेक्टर संदीप गुप्ता ने बनारस के बारे में इतनी जानकारी बेहतरीन फोटोग्राफ्स के साथ प्रेजेंट करने के लिए पूरी टीम को बधाई दी. मेयर राम गोपाल मोहले ने बनारस के बारे में लिखी गयी इस किताब के लिए जागरण परिवार की सराहना की.

8/ 10बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड
बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड

अपने पुराने दिनों की चर्चा करते हुए कलराज मिश्र ने बताया कि उन्होंने बनारस को बड़ी संजीदगी से जिया है. यहीं से उनकी शिक्षा दीक्षा हुई. इस शहर में कई दर्शनों का समावेश दिखता है. यहां की अपनी एक अलग ही फिलॉसफी है. बनारस की मस्ती उसी एक दर्शन का प्रतीक है. कंधे पर गमछा लटकाये गंगा की ओर जाने वाले व्यक्ति को देखकर आप सहज ही यहां की खासियत का अंदाजा लगा सकते हैं. बनारस में एक आत्मीयता है जो लोगों को अपनी ओर खींचती है. बनारस की इसी खासियत के चलते भगवान सोमनाथ ने गंगा मइया को प्रेरित किया और उन्होंने एक शख्स को बाबा भोलेनाथ के यहां बुलाया, जो आज इस शहर का सांसद और इस देश का प्राइम मिनिस्टर है.

9/ 10बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड
बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड

बुक के ऑथर बेनुल तोमर ने कहा कि बनारस एक पहेली और इस पहेली को बूझ पाना यहां के लोगों के लिए कठिन है तो मेरे जैसे बाहरी की तो बात ही क्या है. बनारस की हर चीज की अपनी एक अलग कहानी है इसीलिए इस बुक को बनारस द सिटी ऑफ मिलियन टेल्स का नाम दिया गया. अंत में आई नेक्स्ट के सीनियर न्यूज एडिटर विश्वनाथ गोकर्ण ने वोट ऑफ थैंक्स दिया. प्रोग्राम में बनारस के सभी प्रॉमिनेंट लोग मौजूद रहे.

10/ 10बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड
बनारस सिटी ऑफ मिलियन टेल्स कॉफी टेबल बुक लांच्ड

आई नेक्स्ट की डिप्टी एडिटर व बुक की कंटेंट हेड शर्मिष्ठा शर्मा ने बुक के बारे में बताया कि यह जागरण कॉफी टेबल बुक का 16वां एडीशन है. एक बुक में बनारस को सहेजना आसान नहीं था. इतनी विविधता वाले शहर में हर चीज अपने आप में खास थी. कौन सा सब्जेक्ट लेना है और कौन सा छोड़ देना है, इसका सेलेक्शन बहुत टफ था. फिर भी बुक में बनारस के सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षिक, आध्यात्मिक, औद्योगिक और व्यापारिक खासियत को बेहतरीन पिक्चर्स के साथ सहेजने की कोशिश की गयी है. इसमें हमारी टीम ने भरपूर सहयोग दिया है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK