शहर चुनें close

तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !

10 photos    |   Updated Date: Sat, 13 Sep 2014 13:06:13 (IST)
1/ 10तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !
तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !

इतनी खूबसूरत ड्रेस को देखकर आप सोच भी नहीं सकते कि यह ड्रेस सिली नहीं बल्‍कि प्रिंट की गई है. दुनिया की पहली 3D प्रिंटेड ड्रेस इसी साल बनायी गयी है. इस ड्रेस को डिजाइनर Michael Schmidt और आर्किटेक्ट Francis Bitonti ने मिलकर मॉडल Dita Von Teese के लिए बनाया है.

2/ 10तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !
तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !

बिकनी पहने हुए एक्‍ट्रेस और मॉडल्‍स को आपने बहुत बार देखा होगा, लेकिन वह बिकनी कपड़े की सिलाई से बनी होती है. अब 3D बिकनी भी मार्केट में आने को तैयार है. दुनिया की पहली "3D प्रिंटेड बिकनी" को डिजाइनर Jenna Fizel और Mary Haung ने डिजाइन किया है. इस '3D प्रिंटेड बिकनी' का नाम N12 है और इसका 3डी प्रिंटर किसी महिला की बॉडी को स्‍कैन करके बिल्‍कुल फिटिंग की बिकनी बना सकता है.

3/ 10तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !
तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !

2013 में अमेरिका में एक व्यक्ति की खोपड़ी के डैमेज हुए 75 प्रतिशत हिस्से को 3D प्रिंटेड प्लास्टिक प्रोस्थेटिक से रिप्लेस किया गया. इस 3डी प्रिंटेड खोपड़ी को बनाने के लिए डॉक्टरों ने पेसेंट की खोपड़ी को बारीकि से स्कैन किया था.

4/ 10तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !
तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !

आज से कुछ साल पहले तक किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि एक ऐसी भी गन होगी जो 3D प्रिंटर से बनी होगी. लेकिन 2013 में दुनिया का फर्स्ट 3D प्रिंटेड गन अमेरिका ने बनाकर इस बात को प्रूफ कर दिया है कि कुछ भी इम्पॉसिबल नहीं है.

5/ 10तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !
तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !

एक्‍सीडेंट में घायल लोगों को अक्‍सर प्‍लास्‍टर चढ़ाने के लिए लोहे, प्‍लास्‍टिक या लकड़ी के भददे से फ्रेम बांध दिए जाते हैं. लेकिन जल्‍दी ही आप 3डी प्रिंटेड डिजाइनर फ्रेम और रूलर खरीद पाएंगे. न्यूजीलैंड की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट जेक एविल ने अपने टूटे हाथ को फिक्‍स करने के लिए दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड कास्‍ट या फ्रेम बनाया हे.

6/ 10तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !
तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !

जिन लोगों को सुनने की दिक्‍कत होती है उन्‍हे कान की मशीन लगाई जाती है. मान लीजिए किसी एक्‍सीडेंट में एक व्‍यक्‍ति के कान ही न रहें तो क्‍या होगा? अब इसका भी सॉल्‍यूशन वैज्ञानिकों ने निकाला लिया है, प्रिसंटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने 3डी प्रिंटर का यूज करके एक "बायोनिक इयर" बनाया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि नेचुरल ईयर की तुलना में यह फैब्रीकेटेड कान ज्‍यादा अच्‍छा काम करेगा.

7/ 10तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !
तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !

अगर आपको गिटार का शौक है. तो आप अपने घर पर ही बैठे अपने मनमाफिक गिटार बनवा सकते है. वैसे इस गिटार को Olaf Diegel ने डिजाइन किया है. और यह दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड गिटार है. और इसकी प्राइज 3000 अमेरिकन डॉलर है.

8/ 10तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !
तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !

न्यूज़ीलैंड के Ivan Sentch एक प्रोग्रामर हैं. Ivan Sentch एस्टन मार्टिन DB4 कार के 1961 के मॉडल्‍स को 3D प्रिंटिंग द्वारा फिर से साकार करने में लगे हुए है. जिसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे है.

9/ 10तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !
तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !

स्पेनिश डिजाइन स्टूडियो Namisu ने अपने स्टूडियो के डेकोरेशन के लिए दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड डायनासोर स्कल यानि ढांचा बनाया है.

10/ 10तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !
तस्‍वीरें: ये स्‍टाइलिश ड्रेस क्‍या, अब प्रिंटर से सब कुछ बनेगा !

शायद ये दुनिया की पहली 3D प्रिंटेड एयरबाइक यानि साइकिल है. लेकिन ये बाइक दिखने और चलाने में जितनी आसान लग रही है इसको बनाना उतना ही मुश्‍किल और टेक्‍नीकल है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK