शहर चुनें close

तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?

10 photos    |   Updated Date: Sat, 30 Aug 2014 12:49:29 (IST)
1/ 10तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?
तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?

पादना आखिर क्‍या है? - खाने पीने के दौरान भी बहुत सी हवा हमारे शरीर में पहुंचती है इसके अलावा हमारी आंतों में केमिकल रिएक्‍शन और वैक्‍टीरिया से भी कुछ गैस बनती है वह ही पादने में शरीर से बाहर निकलती है. कोई भी इंसान जब पादता है तो जो गैस उसके शरीर से बाहर निकलती है उसमें सामान्‍य तौर पर 59% नाइट्रोजन, 21% हाइड्रोजन, 9% कार्बन डाईऑक्‍साइड, 7% मीथेन, 4% ऑक्‍सीजन और सिर्फ 1% सल्‍फर युक्‍त गैस होती है.

2/ 10तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?
तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?

पादने में दुर्गन्‍ध क्‍यों आती है? - खाने पीने में हम जितनी ज्‍यादा सल्‍फर युक्‍त डाइट लेते हैं, उतनी ही ज्‍यादा बदबू हमारे पादने में आती है. पत्‍तागोभी, बीन्‍स, चीज़, सोडा और अंडे आदि खाने से शरीर में ज्‍यादा बदबूदार गैस बनती है.

3/ 10तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?
तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?

कोइ भी व्‍यक्‍ित औसत रूप से एक दिन में 14 बार पादता है. यह आंकड़ा मेल और फीमेल में मामले में लगभग एक जैसा है, हालांकि महिलांए जनरली इसे एक्‍सेपट नहीं करती हैं. एक फन फैक्‍ट यह भी है कि किसी इंसान के पादने से लगभग 7 सालों में इतनी गैस और ऊर्जा पैदा हो जाएगी जो एक परमाणु बम की इनर्जी के बराबर होगी.

4/ 10तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?
तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?

किसी इंसान के पादने में गैस के शरीर से बाहर निकलने की औसत स्‍पीड 10 फिट प्रति सेकेंड होती है.

5/ 10तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?
तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?

यह सुनकर तो आप शाक्‍ड रह जाएंगे कि मरने के बाद भी क्‍या कोई इंसान अपने शरीर से गैस बाहर निकाल सकता है. रिसर्च में यह साबित हो चुका है कि मरने के 3 घंटे बाद तक शरीर से कई प्रकार की गैस अपने आप बाहर निकल सकती है.

6/ 10तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?
तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?

आफिस कल्‍चर वाले लोगों के बीच पादने को आमतौर पर असभ्‍यता माना जाता है लेकिन बहुत से समाज और कल्‍चर्स में लोगों के बीच आवाज के साथ पादने को भी सामान्‍य ढंग से लिया जाता है. इसको लेकर एक मजेदार फैक्‍ट यह भी है कि चाइना में professional fart-smeller के तौर पर आप जॉब भी पा सकते हैं.

7/ 10तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?
तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?

रिसर्च के मुताबिक किसी व्‍यक्‍ति के पादने में मीथेन और हाइड्रोजन गैस की जितनी ज्‍यादा मात्रा होगी उतनी ही वह गैस ज्‍यादा ज्‍वलनशील होगी यानि इस गैस को इकट्ठा कर लिया जाए तो यह आग के गोले में बदल सकती है.

8/ 10तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?
तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?

आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि इंसान और बड़े जानवरों की अपेक्षा छोटे छोटे कीड़े मकोड़े अपने पेट से बहुत ज्‍यादा मीथेन गैस बाहर छोड़ते हैं जो पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुचाती है.

9/ 10तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?
तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?

अगर आप संकोच और श्‍ार्म से पब्‍लिक प्‍लेस पर अपने पेट की गैस को बाहर नहीं निकलने देते हैं तो फिर्क न करें सोने के दौरान जब आपकी बॉडी रिलैक्‍स होगी तो वह गैस अपने आप शरीर से बाहर निकल जाएगी.

10/ 10तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?
तस्‍वीरें देखें: लोग क्‍यों छोड़ते हैं गैस?

डाक्‍टरों में इस बात को लेकर मतभेद हैं कि अगर कोई संकोच में पादने को रोक कर रखता है तो ऐसा करना स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा नहीं है. एक्‍सपर्टस् के अनुसार गैस को शरीर से बाहर निकालना हमारे डाइजेस्‍टिव सिस्‍टम का सामान्‍य काम है इसलिए गैस को पेट में रोकना हमें कोई नुकसान नहीं पहुचाता, हालांकि ऐसा करने से आपको अनकम्‍फर्टेबल महसूस हो सकता है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK