शहर चुनें close

Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!

9 photos    |   Updated Date: Sat, 13 Sep 2014 17:38:20 (IST)
1/ 9Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!
Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!

फिल्मों में तो आपने झूठ पकड़ने मशीन को देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी इंसान के बारे में सुना जो वाकई झूठ पकड़ लेता हो. अमेरिका के फॉर्मर फ़ेडरल एजेंट J J Newberry को लाई डिटेक्‍टर के नाम से जाना जाता है. Newberry दुनिया के फर्स्ट पर्सन है जिन्होंने एक लैब टेस्ट में 90% से ज्यादा झूठ को पकड़ा है.

2/ 9Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!
Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!

हमें लंबे कैलकुलेशन के लिए आमतौर पर कैलकुलेटर की जरूरत पड़ती है. लेकिन दुनिया में एक इंसान ऐसा भी जो है जो खुद एक कैलकुलेटर है. अमेरिकन निवासी Scott Flansburg दुनिया भर में "ह्यूमन कैलकुलेटर" के नाम से मशहूर हैं और इसके लिए 2001 में इनका नाम "स्पीड ऑफ़ मेन्टल कैलकुलेशन" के लिए ‘गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज किया जा चूका है.

3/ 9Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!
Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!

लोग शराब पीकर हैंगआवर के शिकार होते हैं लेकिन 34 साल के मैथ्यू हॉग जो रोजमर्रा में जो कुछ भी खाते हैं वो शराब यानि एल्‍कोहॉल में बदल जाता है और जैसे ही यह एल्‍कोहॉल ब्‍लड में पहुंचता है उन्‍हे फुल हैंगओवर हो जाता है. अगर वो एक कटोरी चावल खा लें तो उन्‍हे 3 बोतल रेड वाइन के बराबर का नशा हो जाता है.

4/ 9Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!
Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!

इस दुनिया में कई लोगों को अनोखे रिकार्ड बनाने की हॉबी होती है, ऐसे ही टेक्सास के Robert Rubio को अपने बॉडी में नीडल्स चुभाने में बहुत मज़ा आता है. 2010 में वो एक टाइम में 2001 नीडल्स को अपने बॉडी में चुभाने का वर्ल्ड रेकार्ड बना चुके हैं.

5/ 9Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!
Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!

अमेरिकन आर्टिस्ट Tony Orrico सिर्फ अपने हाथों से नहीं बल्‍कि अपने पूरे शरीर से आर्ट बनाते हैं. उनका यह आर्टवर्क कई मीटर का हो सकता है और यह इतना जीवंत और शार्प होता है कि इसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. Tony अपने दोनों हाथो में पेंसिल पाकर कर राउंड लगाकर अपने आर्टवर्क बनाते हैं.

6/ 9Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!
Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!

अगर किसी के पेट पर एक जोरदार पंच मारा जाये तो उसे बहुत दर्द होगा. लेकिन चाइना के Xie Shuiping ने तो इसे ही अपना करियर बना लिया है, और इसलिए उनको ह्यूमन पंचिंग बैग के नाम से जाना जाता है. अगर आप भी Xie Shuiping को पंच मारकर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ चार्जेज देने पड़ेंगे।

7/ 9Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!
Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!

इंग्लैंड की Sarah Beal दुनिया में अपनी सेंसिटिव स्‍िकन पर डिजाइनिंग के लिए काफी मशहूर हैं. उनकी स्‍किन में एक अजीब सी खासियत है कि जरा-सी रगड़ लगने पर वो सूज जाती है और कुछ देर बाद ही स्किन फिर से नार्मल हो जाती है.

8/ 9Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!
Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!

यूके के Aurel Raileanu दुनिया भर में "ह्यूमन मैगनेट" के नाम से फेमस हैं. इनके बॉडी पर चम्मच, लाइटर, बुक्‍स यहां तक की टीवी सेट भी आसानी से चिपक जाता है. ये जनाब 50 पाउंड के टीवी सेट को अपने शरीर पर चिपका कर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी अपना नाम दर्ज करवा चुके है.

9/ 9Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!
Pics: मिलिए इन इंसानों से जो किसी मशीन से कम नहीं!

"ह्यूमन कैमरा" के बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा. लेकिन लन्दन के Stephen Wiltshire किसी ह्यूमन कैमरा से कम भी नही है. इन्होने 7 स्क्वायर मील के लंदन सिटी के ऊपर हेलीकॉटर से सिर्फ 20 मिनट का सफर तय करने के बाद पूरे सिटी को सेम टू सेम कैनवास पर उतार दिया था. ये वैसे ही है जैसे हम पूरे शहर की पैनोरैमिक फोटो खींचें.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK