शहर चुनें close

ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन

7 photos    |   Updated Date: Sun, 11 Jun 2017 11:26:31 (IST)
1/ 7ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन
ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन

पहाड़ों के बीच से गुजरी रेल लाइन:मेट्टूपलयम-कुन्‍नूर-ऊटी से होते हुए नीलगिरी माउंटेन रेलवे ट्रैक गुजरता है। यहां पर पहाड़ियों के बीच जब ट्रेन गुजरती है तो काफी डर लगता है।

2/ 7ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन
ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन

पहाड़ों में ही बन गई रेलवे लाइन: एक्यूएडर में नारिज डेल ड्याब्लो को डेविल्स नोज़ कहा जाता है। इसमें पहाड़ों पर ही रेलवे लाइन बनी है। ज‍िससे यहां ट्रेन काफी ऊंचाई से गुजरती है।

3/ 7ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन
ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन

पानी के बीच बने पतले पुल से: खतरनाक रेलवे नेटवर्क्स में भारत के रामेश्वरम में पंबन पुल से गुजरने वाला रेल रूट भी है। यहां पर चलती ट्रेन को देखकर ही सांसे रुक जाती हैं।

4/ 7ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन
ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन

सब्‍जी मंडी के बीच से गुजरती रेल: थाईलैंड में ट्रेन बेहद पतली गलियों से होकर गुजरती है। सब्‍जीमंडी के बीच से गुजरती ट्रेन की रफ्तार तकरीबन 30 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है।

5/ 7ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन
ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन

ऊंची पहाड़‍ियों पर लहराती ट्रेन: म्यांमार पहाड़‍ियों से गुजरे इस रेलवे ट्रैक को डेथ रेलवे कहा जाता है। यहां पर रेलगाड़ी ऊंची पहाड़ियों से लहराते हुए काफी तेजी से न‍िकलती है।

6/ 7ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन
ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन

छत पर बैठकर ट्रेन का सफर: बांग्लादेश में कुछ ट्रेन ऐसी हैं जि‍नमें यात्री छतों पर भी चढ़कर सफर करते हैं। वे ट्रेन पर क‍िसी सामान की तरह सेट होकर काफी संख्‍या में बैठते हैं।

7/ 7ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन
ये हैं दुन‍िया के सबसे खतरनाक रेल ट्रैक, कहीं गली से तो कहीं पहाड़ों पर हवा में गुजरती है ट्रेन

सुरंगों और पुलों से गुजरती ट्रेन: अर्जेंटीना में इस रेल ट्रैक को ट्रेन ए लास न्यूब्स कहते हैं। यह 21 सुरंग और 13 पुलों से गुजरता है। ज‍िससे ट्रेन बीच में टेढी-मेढी हो जाती है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK