शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा

10 photos    |   Updated Date: Sun, 23 Aug 2015 16:00:43 (IST)
1/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा

धरती का सबसे गर्म स्‍थान:धरती के सबसे गर्म स्‍थानों की बात करें तो ईरान का नाम सबसे ऊपर आता है। हालांकि कई सारी साइट अल-अजीजियाह, लीबिया का तापमान सबसे गर्म मानती हैं, लेकिन नासा के मुताबिक सबसे गर्म स्‍थान दश्त-ए-लुत, ईरान है। यहां पर नासा ने सबसे हाईएस्‍ट तापमान 71 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया है। यहां करीब 480 किलोमीटर एरिया को कवर किए हुए है।

2/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा

सबसे ऊंचा माउंट एवरेस्‍ट:ज्‍यादातर लोग धरती का सबसे ऊंचा प्‍वाइंट माउंट एवरेस्‍ट है, लेकिन ऐसा बिल्‍कुल नहीं हैं। बस इतना है कि यह दुनिया के बड़े व ऊंचे मशहूर पहाड़ों में से एक है, क्‍योंकि इसकी ऊंचाई ध्‍ारती से 29,035 फुट हैं। यह समुद्र की सतह से 8850 मीटर की ऊंचाई हैं। यह भूमध्य रेखा के साथ कुछ खास सितारों के थोड़ा करीब है। वहीं अगर धरती के क्रेद्र से देखें तो पृथ्वी पर तकनीकी रूप से "टक्कर" माउंट Chimborazo लेता हैं। माउंट Chimborazo की ऊंचाई धरती से सिर्फ 20,564 फुट है। जब कि समुद्र से 6310 मीटर की ऊंचाई पर है। यह पृथ्वी के बीचोंबीच यानी भूमध्यरेखा पर सबसे ऊंचा पर्वत है।

3/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा

सबसे दूरस्‍थ द्वीप समूह:अगर ध्‍ारती के सबसे दूरस्‍थ द्वीप समूह की बात करे तों ट्रिस्टन दा कुन्हा द्वीप समूह हैं। यह अटलांटिक महासागर से करीब 2000 किमी की दूरी पर स्‍थिति हैं। इस द्वीप समूह पर करीब लगभग 300 के अंदर लोग रहते हैं। यहां ज्वालामुखी के कई विस्फोट होने और कई जहाजों के दुघर्टनाग्रस्‍त होने से यहां पर लोगों की आबादी काफी कम है। यहां पर लोग अस्थमा और मोतियाबिंद जैसी वंशानुगत बीमारियों से पीड़ित हैं। यह द्वीप समूह अपने सारे बंदोबस्‍त खुद से करता है।

4/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा

सबसे ऊंचा झरना:वेनेजुएला का एंजिल्‍स फाल्‍स यानी कि साल्‍टो एंजल्‍स झरना काफी मशहूर है। यह दुनिया के सबसे ऊंचे झरनों में गिना जाता है। यह करीब 3230 फुट की ऊचांई से जमीन पर लगभग 2647 फुट की निरंतरता से गिरता रहता है। इस खूबसूरत और रोमांचक झरने को देखने के लिए काफी दूर दूर से पर्यटक आते हैं।

5/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा

सबसे निचला स्‍थल:यह नाम सुनने में जरूर अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यह मृत सागर एक झील है। जो जॉर्डन और इसराइल के बीच स्थित है। यह एक तरीके से नमक की झील है। यानी की इसके पानी में सिर्फ नमक ही नमक है। यह एक ऐसा स्थल है जिसकी सतह और सट समुद्र स्तर से करीब 1,385 फुट नीचे है।

6/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा

सबसे सूखी घाटियां:अगर धरती की सबसे सूखी घाटियों की बात करें तो अंटार्कटिका की सूखी घाटियों का नाम सबसे पहले आता है। जिनमें तीन टेलर, राइट और विक्टोरिया सूखी घाटी शामिल है। ये सूखी घाटियां ढाल खड़ी,यू के आकार और ग्लेशियर नक़्क़ाशी में बनी हैं।

7/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा

सबसे गहरा स्‍थान:धरती के सबसे गहरे स्‍थल के रूप में पश्चिम प्रशांत महासागर स्थित मेरियाना ट्रेंच (इंडोनेशिया और जापान) का नाम आता है। इसे चैलेंजर डीप भी कहा जाता है। इसकी अधिकतम गहराई यानी समुद्र के स्तर से तली तक 10,994 मीटर नापी गई। सबसे खास बात यह है कि यदि माउंट एवरेस्ट को इसकी जगह पर रख दिया जाए तो यह डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक पानी से ढक जाएगा।

8/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा

सबसे नम जगह:दुनिया की अगर सबसे जगहों के बारें में बात करें तो इनमें Lloro कोलम्बिया का नाम सबसे ऊपर आता है। यह 2012 में पृथ्वी पर सबसे नम जगह के रूप में घोषित हुआ। यहां पर सबसे ज्‍यादा बारिश होती है।

9/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा

सबसे बड़ी खड़ी ड्रॉप:धरती की सबसे बड़ी खड़ी ड्रॉप के रूप में कनाडा स्‍थित माउंट थोर का नाम शामिल है। इसकी वर्तमान समय में ऊंचाई लगभग 4,100 फुट है।

10/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ स्‍थान, कोई सबसे गीला तो कोई सबसे सूखा

सबसे ठंडी जगह:अगर दुनिया के सबसे ठंडे स्‍थान की बात करें तो इनमें रूस का ओमायाकोन इलाका है। यहां पर 26 जनवरी 1926 में तापमान करीब −71.2 डिग्री दर्ज हो चुका है। यहां पर करीब 800 लोग रहते हैं।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK