शहर चुनें close

इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

13 photos    |   Updated Date: Thu, 21 Jul 2016 22:20:31 (IST)
1/ 13इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!
इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

आपको ब्रेड पर मक्खन लगाना हो तो नाइफ लेकर जूझने की बजाय यूज करें ये जैपनीज 'बटर ग्रेटर'। मक्‍खन ब्रिक इस बटर ग्रेटर के भीतर रखकर उसे घुमाते रहिए और जहां चाहे वहां मक्‍खन लगाते रहिए।

2/ 13इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!
इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

अगर आपको अपनी आंखों में आई ड्रॉप यानि दवा डालनी हो और कोई आसपास न हो तो आपके लिए है यह अनोखी कुप्‍पी जो एक चश्‍में पर फिट है। इससे दवा सीधी आपकी आंख में गिरेगी, यहां वहां नहीं।

3/ 13इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!
इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

इंडियन छतरी का काम तो आप जानते ही हैं। अगर बारिश तेज हो तो हमारी छाता हमें भीगने से किसी भी सूरत में नहीं बचा सकता। तो अब लीजिए से जापानी छतरी जो पूरी तरह रेन प्रूफ है।

4/ 13इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!
इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

जापानी काफी मल्‍टीपर्पस चीजें बनाने में यकीन करते हैं तभी तो यह टू इन वन टाइ, बारिश में आपके काफी काम आएगी।

5/ 13इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!
इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

सफर के दौरान अगर आपने केले को अपने बैग में यूं ही खुला रख लिया तो आपके बैग और केले दोनों का हाल बुरा होने वाला है। ऐसे में आप यह जापानी 'बनाना केस' इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको केला खाना ज्‍यादा पसंद है तब आप इसका यूज कैसे करेंगे। इसका जवाब जापानियों से ही पूछिए।

6/ 13इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!
इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

अगर आपको रसेदार नूडल्‍स खाना पसंद हैं तो गर्मागर्म नूडल्‍स को फटाफट ठंडा करने के लिए यह पंखा है ना। आपकी चॉपस्‍टिक पर लगा यह नन्‍हा सा पंखा शायद आपको भी कुछ हवा दे पाएगा।

7/ 13इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!
इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

जिन्‍हें लेटकर फोन पर बतियाना या टीवी देखना पसंद है, उनके लिए जापानियों ने बनाया है यह स्‍पेशल तकिया। इस तकिए के बीच में बने एक छोटे से होल में आप अपना फोन, और कॉम्‍पैक्‍ट स्‍पीकर रखकर आराम से टीवी की आवाज सुन सकते हैं या फोन बिना हाथ में पकड़े लेटे कर बातें कर सकते हैं।

8/ 13इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!
इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

टू मिनट नूडल्‍स खाने वाले इंडियंस अगर इंस्‍टैंट नूडल्‍स खाएं तो उन्‍हें उसके कप के ऊपर बैठा मिलेगा यह 'कपमेन'। यह कपमेन अपना रंग बदलकर आपको बताएगा कि आपके नूडल्‍स खाने के लिए पूरी तरह रेडी हो चुके हैं।

9/ 13इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!
इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

जिन लोगों को भी पढ़ाई के नाम से नींद आने लगती है, उनके लिए शानदार अविष्‍कार है किताब की शक्‍ल वाला यह तकिया।

10/ 13इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!
इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

बबल रैप शीट में बबल्‍स फोड़ने का जो मजा है वो शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता। तो जिन्‍हें ऐसा करने में आता है खास मजा, उनके लिए जापानियों ने बनाई है यह 'बबल रैप कीचेन'।

11/ 13इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!
इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

आपका धांसू और महंगा वाला हेडफोन भी अगर आपको म्‍यूजिक का असली मजा नहीं दे पाता तो आपके लिए ही जापानियों ने बनाया है यह अनोखा कटोरा कट हेडफोन।

12/ 13इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!
इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

खुद अपना कान साफ करना भले ही मामूली काम लगता हो लेकिन बड़े बड़ों को ऐसा करने में पसीने छूट जाते हैं। अब लीजिए यह अनोखा टूल जो वैक्‍यूम क्‍लीनर की तरह आपके कान की धुंआंधार सफाई कर देगा।

13/ 13इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!
इतने फनी लेकिन धांसू अविष्‍कार तो जापानी ही कर सकते हैं!!!

हमारे यहां तो तरबूज गोल मटोल ही होते हैं लेकिन जापानियों ने तरबूज को आसानी से स्‍टोर करने के लिए उन्‍हें भी चौकोर आकार दे दिया है, जो काफी विचित्र सा लगता है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK