शहर चुनें close

ये हैं जुलाई के हॉटेस्ट स्मार्टफोन

5 photos    |   Updated Date: Mon, 28 Jul 2014 16:52:30 (IST)
1/ 5ये हैं जुलाई के हॉटेस्ट स्मार्टफोन
ये हैं जुलाई के हॉटेस्ट स्मार्टफोन

जिओमी एमआई3 ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में ग्रैंड इंट्री की. इसका पहला बैच तो एक घंटे के भीतर ही बिक गया. पूरी उम्मीद है कि Xiaomi Mi 3 कंपनी का अब तक का बेस्टसेलिंग फोन साबित होगा. इसमें आपको सिर्फ 13,999 रुपये में आप 2.3GHz Snapdragon क्वैडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम मिलेगा जोकि इस प्राइस में किसी और फोन में नहीं मिलेगा. इसकी कीमत Nexus 5, Galaxy S4 और Xperia Z से लगभग आधी है लेकिन यह इनसे कंपीट करता नजर आता है. कंपनी ने यह भी क्लेम किया है कि जिओमी की स्पीड कुछ बड़े ब्रैंड के स्मार्टफोनों जैसे Samsung Galaxy S4 और HTC One से ज्यादा अच्छी है. इसमें 13 मेगापिक्सेल का कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है. इसके अलावा इसकी बैट्री 3,050mAh है जोकि काफी अच्छी है.

2/ 5ये हैं जुलाई के हॉटेस्ट स्मार्टफोन
ये हैं जुलाई के हॉटेस्ट स्मार्टफोन

एमआई3 के साथ ही जिओमी ने Redmi 1S भी लांच किया. Redmi 1S एक लो रेंज फोन है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. इसका 4.7-inch 720p IPS डिस्प्ले है. इसके अलावा .6GHz Qualcomm Snapdragon क्वैड कोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. 2000mAh की इसकी बैट्री और एंड्रॉयड जेली बिन ओएस है. आठ मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 1.6 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है. 7,000 रुपये के बजट में यह काफी अच्छा फोन कहा जा सकता है.

3/ 5ये हैं जुलाई के हॉटेस्ट स्मार्टफोन
ये हैं जुलाई के हॉटेस्ट स्मार्टफोन

इस मंथ में पहले Asus ने कई स्कीन साइजेस में स्मार्टफोनों की सीरिज उतारी. इसके लेटेस्ट स्मार्टफोन की स्क्रीन छह इंच की है. यानी यह एक फैबलेट है. यह GHz Intel Atom क्वैड कोर प्रोसेसर पावर्ड फैबलेट है. कंपनी के मुताबिक इसका प्रोसेसर Cortex A7 क्लास के क्वैड कोर ARM प्रोसेसर्स से ज्यादा फास्ट है. फैबलेट का 1280×720 pixel IPS डिस्प्ले है जिसे डीसेंट माना जा सकता है. इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा है. यह 8, 16 और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के वैरियंट्स में अवेलेबल है जिसे 64जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है.

4/ 5ये हैं जुलाई के हॉटेस्ट स्मार्टफोन
ये हैं जुलाई के हॉटेस्ट स्मार्टफोन

सभी लीडिंग फोन मेकर्स के बाद फाइनली एलजी ने भी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी3 इंडिया में लांच कर दिया. इसकी कीमत 47,990 रुपये के लिए इस फोन के फीचर्स काफी अच्छे कहे जा सकते हैं. इसके रॉक सॉलिड फीचर्स, ग्रेट डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी इसे रेकमेंडेबल बनाते हैं.

5/ 5ये हैं जुलाई के हॉटेस्ट स्मार्टफोन
ये हैं जुलाई के हॉटेस्ट स्मार्टफोन

जिओमी ने थोड़े से ज्यादा प्राइस में नोट फैबलेट Redmi Note भी मार्केट में उतारा. इसकी कीमत 9,999 रुपये है. इसका 5.5 इंच का 720p IPS डिस्पले है. नोट फैबलेट 1.7GHz MediaTek MT6592 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 8 जीबी स्टोरेज (माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक एक्सपैंडेबल) से लैस है. इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है. Redmi Note की बैट्री 3100mAh की है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK