शहर चुनें close

तीन ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखा गोरखपुर ने रचा इतिहास

5 photos    |   Updated Date: Wed, 25 Mar 2015 22:27:19 (IST)
1/ 5तीन ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखा गोरखपुर ने रचा इतिहास
तीन ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखा गोरखपुर ने रचा इतिहास

गोरखपुर जंक्शन से पिछले बजट में डिक्लेयर हुई इन गाडिय़ों के स्टार्ट होने से काफी फायदा होगा. यहां से सबसे ज्यादा पैसेंजर्स दिल्ली और मुंबई रूट के हैं. गोरखपुर-एएनवीटी और गोरखपुर पुणे के चलने से जहां इन रूट्स के पैसेंजर्स को राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ट्रेंस में भीड़ कम हो जाएगी.

2/ 5तीन ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखा गोरखपुर ने रचा इतिहास
तीन ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखा गोरखपुर ने रचा इतिहास

गोरखपुर-नौतनवां पैसेंजर के स्टार्ट होने से इंटरनेशनल लेवल पर नेपाल से संबंध बेहतर होंगे. वहीं यहां से जाने और वहां से आने वाले टूरिस्ट्स को भी इससे काफी हेल्प मिलेगी.

3/ 5तीन ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखा गोरखपुर ने रचा इतिहास
तीन ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखा गोरखपुर ने रचा इतिहास

गोरखपुर से दो ट्रेंस की शुरुआत के लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने 10.30 का वक्त तय किया था. मगर रेल मंत्री को स्टेशन पहुंचने में काफी वक्त लग गया. वह 10.25 पर स्टेशन पहुंचे. इसकी वजह से ट्रेन की शुरुआत 11 बजे हो सकी. रेल राज्य मंत्री ने सभी सांसदों और जीएम के साथ दोनों ट्रेंस को झंडी दिखाई.

4/ 5तीन ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखा गोरखपुर ने रचा इतिहास
तीन ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखा गोरखपुर ने रचा इतिहास

मनोज सिन्हा ने बताया कि कई बार लोकल लेवल पर ऐसी परेशानियां आ जाती हैं, जिनसे स्टेशन पर पैसेंजर्स एमिनिटीज से जुड़े कई वर्क पेंडिंग हो जाते हैं. इसको देखते हुए जीएम, डीआरएम और स्टेशन मैनेजर को एडमिनिस्ट्रेटिव और फायनेंशियल डिसीजन लेने के पावर दिए जा रहे हैं. इसके बाद पैसेंजर्स एमिनिटीज और डेवपलमेंट वर्क कराने के लिए उन्हें किसी से परमिशन लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

5/ 5तीन ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखा गोरखपुर ने रचा इतिहास
तीन ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखा गोरखपुर ने रचा इतिहास

इस मौके पर गोरखपुर के सांसद महंत योगी आदित्यनाथ, डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, महराजगंज सांसद पंकज चौधरी, कुशीनगर के सांसद राजेश पांडेय, नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, मेयर डॉ. सत्या पांडेय, ले.ज. (रिटायर्ड) श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र और डीआरएम अनूप कुमार के साथ ही रेलवे के आलाधिकारी, कर्मचारी और रेलवे पैसेंजर्स मौजूद रहे.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK