शहर चुनें close

प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?

7 photos    |   Updated Date: Wed, 17 Sep 2014 19:38:46 (IST)
1/ 7प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?
प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?

Jocelyn Wildenstein - A US$4 million monster: 70 के दशक की एक खूबसूरत लेडी Jocelyn Wildenstein को और भी खूबसूरत बनने का ऐसा भूत सवार हुआ कि लगभग 4 मिलियन यूएस डॉलर खर्च करने के बाद उसका चेहरा इतना खौफनाक लगने लगा कि उन्‍हे मॉन्‍स्‍टर नाम से पुकारा जाने लगा. इसके पीछे की कहानी यह है कि अपने पति को एक खूबसूरत रसियन मॉडल के साथ देखकर Jocelyn Wildenstein को ऐसा झटका लगा कि उसने अपने पति को छोड़ दिया और उससे अपना हिस्‍सा लेकर वो सारा पैसा अपनी सुन्‍दरता को और बढ़ाने के लिए प्‍लास्‍टिक सर्जरी पर खर्च कर डाला.

2/ 7प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?
प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?

Hang Mioku: साउथ कोरिया की इस महिला को प्‍लास्‍टिक सर्जरी की ऐसी लत लग गई थी कि आज उसकी फैमिली के लोग भी उसे पहचान नहीं पाते. Hang Mioku ने पहली बार 28 साल की ऐज में अपना चेहरा बड़ा करने के लिए प्‍लास्‍टिक सर्जरी करवाई, लेकिन कुछ साल बाद डाक्‍टरों ने उसकी दूसरी सर्जरी करने से मना कर दिया, तो उसने खुद ही कुकिंग ऑयल को अपने चहरे के स्‍किन में इंजेक्‍अ कर लिया. इसके बाद तो उसका चेहरा बहुत बड़ा और भयानक हो गया, डाक्‍टरों द्वारा सर्जरी से उसे ठीक करने के प्रयास के बावजूद Hang Mioku का पहचान पाया सम्‍भव नहीं है.

3/ 7प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?
प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?

Donatella Versace: इटली की फेमस फैशन डिजायनर ओर Versace Group की वाइस प्रेसीडेंट Donatella Versace को एक आइकॉनिक ब्‍यूटी पाने को ऐसा शौक चढ़ा कि कई प्‍लास्‍टिक सर्जरी कराने के बाद और अपनी पुरानी खूबसूरती गवांकर आज वो ऐसी दिखाई देती हैं.

4/ 7प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?
प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?

Michaela Romanini: इटली की मशहूर सोशलाइट सोशलाइट Michaela Romanini को भी उनके प्‍लास्‍टिक सर्जरी ऐडिक्‍शन ने क्‍या से क्‍या बना दिया. मल्‍टीपल सर्जरी कराने के कारण वो काफी मशहूर रही हैं लेकिन उन्‍हे उनकी फैमिली शायद ही पहचान पाती हो.

5/ 7प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?
प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?

Jackie Stallone: Silvester Stallone की मां Jackie Stallone कुत्‍तों से बात करके फ्यूचर बताने की अपनी आर्ट के कारण पहले काफी पॉपुलर थीं लेकिन फिलहाल वो ढेरों प्‍लास्‍टिक सर्जरी करवाने के कारण फेमस हैं. उन्‍होने सुन्‍दर दिखने के लिए क्‍या कुछ नहीं कराया जैसे फेस लिफ्ट, चीक इम्‍प्‍लांट, नोज़ जॉब और लिप जॉब, लेकिन हुआ क्‍या? आज वो शायद अपने नए और बेडौल चेहरे में अपने पुराने चेहरे को ढूंढती होंगी.

6/ 7प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?
प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?

Amanda Lepore: पुरुष से महिला बनने वाली शायद सबसे फेमस महिला होंगी Amanda Lepore, क्‍योंकि 15 साल की ऐज मे उन्‍होने अपना सेक्‍स चेंज कराने के लिए ऑपरेशन करवाया. इसके बाद कई तरह की प्‍लास्‍टिक सर्जरी का दौर जो शुरू हुआ तो आज वो ऐसी दिखाई देती हैं.

7/ 7प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?
प्‍लास्‍टिक सर्जरी डिज़ास्‍टर: गईं थीं सुन्‍दर बनने, पर क्‍या बनकर लौटीं?

Michael Jackson: वर्ल्‍ड फेमस अमेरिकन सिंगर माइकल जैक्‍सन को भी अपनी नाक की प्‍लास्‍टिक सर्जरी कराने की ऐसी सनक हो गई थी कि 70-80 के दशक में सुन्‍दर दिखने वाले माइकल फेस लिफ्टिंग, स्‍किन लाइटनिंग और अपनी नाक की 10 बार सर्जरी करवा कर काफी बदसूरत से दिखने लगे थे, हालांकि उनकी फैन फॉलोइंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK