शहर चुनें close

Political parties and their Manifestos

5 photos    |   Updated Date: Tue, 08 Apr 2014 17:10:04 (IST)
1/ 5Political parties and their Manifestos
Political parties and their Manifestos

आम आदमी पार्टी ने भी लोकसभा चुनावों की पूरी तैयारी कर ली है. आप ने कानून व्यवस्था मुद्दा, महिला सुरक्षा, संसद में सशक्त जनलोकपाल बिल पास कराने के साथ ही दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को उठाने, यमुना को प्रदूषण मुक्त करने, ओखला में कूड़े से बिजली बनाने के प्लांट से होने वाले प्रदूषण को रोकने, नई लैंडफिल साइट बनाने का वादा किया गया है.

2/ 5Political parties and their Manifestos
Political parties and their Manifestos

घोषणा पत्र को रीलीज करने में बीजेपी इस बार सबसे पीछे रही. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में महंगाई से निपटने के लिए विशेष फंड,फसल उत्पादन के लिए रियल टाइम डाटा,कालेधन को लाने के लिए विशेष कानून,कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष अदालतें,अयोध्या में राममंदिर,विदेशी किराना खुदरा में नहीं,भ्रष्टाचार रोकने के लिए ई-गवर्नेस,रोजगार केंद्र को करियर सेंटर,आतंकवाद रोकने के लिए कानून,भारत में बुलेट ट्रेन योजना जैसे ढ़ेरों मुद्दों पर फोकस किया है.

3/ 5Political parties and their Manifestos
Political parties and their Manifestos

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्वास्थ्य का अधिकार, पेंशन का अधिकार, सामाजिक सुरक्षा का अधिकार और आवास का अधिकार सहित छह समाजिक आर्थिक अधिकारों की एक महत्वाकांक्षी कार्य योजना लागू करने और 80 करोड़ की आबादी को मध्य वर्ग में लाने का वादा किया.

4/ 5Political parties and their Manifestos
Political parties and their Manifestos

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए सभी वर्गो को लुभाने की कोशिश की. किसानों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक, व्यापारियों और बेरोजगारों के साथ सवर्णो पर भी सपा ने अपने घोषणा पत्र में दरियादिली दिखाई है.

5/ 5Political parties and their Manifestos
Political parties and their Manifestos

लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली पार्टी आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने, किसानों को मनरेगा के माध्यम से कृषि श्रमिक उपलब्ध कराने, केंद्र प्रायोजित व अन्य योजनाओं में अनुबंध पर नियोजित कर्मियों की सेवा नियमित करने, सवर्ण जाति के गरीबों को आरक्षण और सभी बुजुर्गों को पेंशन देने का वादा किया है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK