शहर चुनें close

मोदी पर ही बरसे राहुल

8 photos    |   Updated Date: Sat, 01 Oct 2016 23:35:56 (IST)
1/ 8मोदी पर ही बरसे राहुल
मोदी पर ही बरसे राहुल

शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगरा पहुंचकर रोड शो किया. अपने रोड शो के दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. राहुल ने कहा कि 'मैं काले धन को देश में वापस लाने की बात में नहीं करता और ना ही किसी के खाते में 10 लाख रुपये डालने की बात करूंगा. हमारी सरकार आने पर यूपी में बंद उद्योगों को चालू कराने के साथ किसानों पर कर्ज को माफ भी कराऊं गा.

2/ 8मोदी पर ही बरसे राहुल
मोदी पर ही बरसे राहुल

अपने पूरे रोड शो के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर ही शŽद प्रहार किए, जबकि प्रदेश में सत्तारूढ़ दल सपा व विरोधी दल बसपा पर खामोश रहे.

3/ 8मोदी पर ही बरसे राहुल
मोदी पर ही बरसे राहुल

मोदी ने किया गुमराहकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को ही निशाने पर रखा. कहा कि मोदी ने जनता को गुमराह करने का कार्य किया है.

4/ 8मोदी पर ही बरसे राहुल
मोदी पर ही बरसे राहुल

लेकिन मोदी ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया.

5/ 8मोदी पर ही बरसे राहुल
मोदी पर ही बरसे राहुल

सेंट जोंस चौराहे पर राहुल ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि 'ऐ भाई तुम्हारे खाते में 10 लाख रुपये आए क्या, मैं उनकी तरह झूठे वादे नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस की सरकार आई तो इस तरह के सभी सपने साकार हो सकते हैं. राहुल ने एक युवक से रोजगार मिलने की बात पूछी, जवाब इंकार में मिलने पर उन्होंने कहा कि मोदीजी युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं. लेकिन यहां खड़े किसी युवक को रोजगार नहीं मिला. कांग्रेस के सरकार आने पर इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा.

6/ 8मोदी पर ही बरसे राहुल
मोदी पर ही बरसे राहुल

साथ उन्होंने कहा कि किसानों के 10 साल पुराने कर्ज भी माफ किए जाएंगे. कांग्रेस सत्ता में आई तो शिक्षा का बजट भी बढ़ाया जाएगा. जिससे देश के नागरिकों का शैक्षिक स्तर को डेवलेप किया जा सके.

7/ 8मोदी पर ही बरसे राहुल
मोदी पर ही बरसे राहुल

उद्योगपतियों को दिए करोड़ोंकांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में रहते 70 हजार करोड़ रुपये किसानों का कर्ज छोड़ा है.

8/ 8मोदी पर ही बरसे राहुल
मोदी पर ही बरसे राहुल

उन्होंने ग्रामीण इलाकों में मनरेगा का जिक्र करते हुए किसान और मजदूरों से सहानुभूति व्यक्त की. राहुल ने कहा कि जनता परेशान हैं, वहीं मोदी विदेशों की शहर करने में व्यस्त हैं.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK