शहर चुनें close

जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर

8 photos    |   Updated Date: Mon, 18 Sep 2017 01:01:42 (IST)
1/ 8जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर
जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर

भगवान श्रीराम और सीता स्वरूप जैसे ही जनक महल पर पहुंचे जयश्रीराम के उद्घोष से जनकपुरी गूंज उठी. हजारों भक्त उनके दर्शन के लिए उमड़ पड़े. 21 तोपों से एक साथ पुष्प वर्षा की गई तो लगा जैसे देवलोक से देवता भी विवाह के साक्षी बनने को आतुर हैं.

2/ 8जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर
जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रभु श्रीराम और स्वरूपों की आरती की.

3/ 8जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर
जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर

बैंडबाजों से गूंजी मिथिलानगरीजनकपुरी महोत्सव में रविवार को भगवान राम और मां सीता के प्रतीक तुलसी और सालिग्राम के पाणिग्रहण संस्कार के बाद भगवान राम और सीता ने अक्षरधाम मंदिर के रूप में बने जनक महल सेक्टर 12डी में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए. दर्शनों से पूर्व राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ जनक दुलारी सीता, राजा दशरथ, माता कौशल्या, गुरु वशिष्ठ और विश्वामित्र ग्वाल पैलेस पर बने जनवासे से जनकपुरी भ्रमण को निकले.

4/ 8जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर
जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर

जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर

5/ 8जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर
जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर

महल के बाहर प्रभू के दर्शनों को उमड़े आस्था सैलाब को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को मेहनत करनी पड़ी.

6/ 8जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर
जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर

जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर

7/ 8जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर
जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर

जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर

8/ 8जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर
जय श्रीराम से गूंजा जनकपुर

बैंडबाजों के मध्य जनकपुरी की जनता ने राम की आरती उतारी और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. शोभायात्रा में चूहे पर सवार गणपति की झांकी सबसे आगे थी. चारों भाई घोड़ों पर और उनके पीछे माता जानकी चांदी के रथ पर विराजमान थीं. उनके आगे रामलीला कमेटी और जनकपुरी महोत्सव समिति के पदाधिकारी चल रहे थे. जनक महल के मंच पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने स्वरूपों की आरती उतारी. राजा जनक ललित नारायण पाराशर, रानी सुनैना मुन्नी देवी सहित पदाधिकारियों ने स्वरूपों की आरती उतारी.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK