शहर चुनें close

वोटिंग के लिए दौड़े हजारों बच्चे

5 photos    |   Updated Date: Sun, 22 Nov 2015 18:49:23 (IST)
1/ 5वोटिंग के लिए दौड़े हजारों बच्चे
वोटिंग के लिए दौड़े हजारों बच्चे

गजब का उत्साह, अजब सी उमंग, जब बच्चे एमजी रोड पर उतरे तो एक कारवां बन गया. मन में आगरा को स्मार्ट की दौड़ में शामिल कराने की ठानने वाले इन बच्चों ने आगरा के लोगों को जागरूक किया कि अधिक से अधिक वोट डालें. आज जागेंगे, तभी भविष्य सुनहरा बनेगा, हमारा आगरा स्मार्ट बनेगा.

2/ 5वोटिंग के लिए दौड़े हजारों बच्चे
वोटिंग के लिए दौड़े हजारों बच्चे

अप्सा के 34 स्कूलों के स्टूडेंट्स हुए शामिलसेंट जोंस के क्रिकेट मैदान में सुबह नौ बजे से पहले ही बच्चे एकत्र होना शुरू हो गए. अपने अपने स्कूल की डे्रस में उपस्थित हुए बच्चों से मैदान खचाखच भरा हुआ था. कुल 10 हजार 550 बच्चों ने स्मार्ट सिटी की इस दौड़ में प्रतिभाग किया. दौड़ से पहले इन बच्चों को मानव संसाधन राज्यमंत्री प्रो. रामशंकर कठेरिया ने बच्चों को संबोधित किया. हरी झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारम्भ केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री प्रो. रामशंकर कठेरिया, नगरायुक्त इन्द्रविक्रम सिंह, अप्सा अध्यक्ष संजय तोमर, सचिव सुशील चंद गुप्ता आदि ने किया.

3/ 5वोटिंग के लिए दौड़े हजारों बच्चे
वोटिंग के लिए दौड़े हजारों बच्चे

जाम से हांफा एमजी रोड स्मार्ट सिटी के लिए बच्चे एमजी रोड पर दौड़े तो एमजी रोड जाम के झाम से हांफ उठा. सुबह नौ बजे बच्चों की भीड़ एमजी रोड पर आ गई, जिसके बाद वाहनों एमजी रोड पर आवागमन प्रभावित होने लगा. करीब एक घंटे तक यही हाल रहा.

4/ 5वोटिंग के लिए दौड़े हजारों बच्चे
वोटिंग के लिए दौड़े हजारों बच्चे

एमजी रोड पर उमड़ा सैलाबस्मार्ट सिटी के लिए अप्सा स्कूल के बच्चे एमजी रोड पर आए, तो मानो प्रतीत हो रहा था कि बच्चों का सैलाब उमड़ पड़ा हो. हाथों में तख्तियां लेकर एमजी रोड पर चलते इन बच्चों की मांग थी, कि आगरा को स्मार्ट सिटी बनाना है, अधिक से अधिक वोटिंग करें. अपनी सोच और समझ के तरीकों से बच्चों ने आगरा के लोगों से वोट डालने की अपील की. यह पैदल मार्च एमजी रोड स्थित नगर निगम पहुंचकर समाप्त हुआ.

5/ 5वोटिंग के लिए दौड़े हजारों बच्चे
वोटिंग के लिए दौड़े हजारों बच्चे

एक बच्चा डलवाए पांच वोट सेंट जोंस मैदान में एकत्र हुए बच्चों को संबोधित करते हुए मानव संसाधन राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने कहा कि कल का आगरा कैसा हो, बच्चों की आज की सोच ही इसे तय करेगी. स्मार्ट सिटी के लिए खुद भी वोटिंग करें और अपने परिजनों और रिश्तेदारों से भी अधिक से अधिक वोटिंग काएं. प्रत्येक बच्चा पांच वोट डलवाने का संकल्प ले, तभी कुछ बात बनेगी. आगरा को स्मार्ट बनाना है, यह कोई एक नहीं बल्कि पूरा आगरा चाहता है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK