शहर चुनें close

रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

20 photos    |   Updated Date: Tue, 20 Jan 2015 22:21:06 (IST)
1/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

गंगा पार 'रेत की आकृति की खोज' में आर्टिस्ट्स ने बनायी कलाकृतियां .

2/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

बनारस के अलग-अलग इंस्टीट्यूट्स से आए आर्टिस्ट्स के साथ कई सिटीज के आर्टिस्ट्स ने दिखाया दुनिया का दर्द व दिए पॉजिटिव मैसेजेज

3/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

राम छाटपार शिल्पन्यास की ओर से आयोजित इस प्रोग्र्राम में देश भर से आए पांच सौ से अधिक आर्टिस्ट्स ने शिरकत की.

4/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

अपनी कल्पना को हकीकत का रूप देते हुए ऐसी आकृति गढ़ दी जिसे जीवंत करने के लिए सिर्फ सांसों की कमी भर रही.

5/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

भगवान शिव की आकृति.

6/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

रेत का विशाल कैनवास मिला तो रंगों की दुनिया सजाने वाले कलाकारों ने भावना को रचना के मुक्त आकाश में विचरने का मौका दिया.

7/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

सोमवार को गंगा पार रेत का विशाल मैदान ऐसी ही जीवंत कलाकृतियों से पटा हुआ था.

8/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

कलाकारों को अपनी कलाकृति बनाने की स्वतंत्रता थी.

9/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

ज्यादातर आकृतियां दुनिया के दर्द पर आधारित थीं.

10/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

पर्यावरण संरक्षण के साथ, बेतरतीब तरीके से बाइक चलाने वालों के लिए भी मैसेज दिया गया.

11/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

गंगा में गिरती गंदगी की दिखाने वाली आकृति ने हर किसी को सोचने को मजबूर कर दिया.

12/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

बनारस के अलग-अलग इंस्टीट्यूट्स से आए आर्टिस्ट्स के साथ दिल्ली, गोरखपुर, इलाहाबाद, आजमगढ़, लखनऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र के आर्टिस्ट्स की टीम ने पूरी तन्मयता के साथ अपनी कलाकृति को रूप दिया.

13/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

किसी ने पेशावर के स्कूल में मासूमों के कत्ल को दर्शाया तो किसी ने मलेशिया के विमान हादसे को उकेरा.

14/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

दिखाया दुनिया का दर्द.

15/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

अपनी कल्पना को हकीकत का रूप देते हुए ऐसी आकृति गढ़ दी जिसे जीवंत करने के लिए सिर्फ सांसों की कमी भर रही.

16/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

मचल गया हर किसी का दिल.

17/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले मदन लाल के अनुसार वर्कशॉप में शामिल होने वाले 13 आर्टिस्ट्स को पुरस्कृत किया गया.

18/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

रेत की कला को निहारने आए विदेशी भी खुद को रोक नहीं सके. वह भी अपनी कला को आकार देने में जुट गए.

19/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

इसके साथ ही दस बाल कलाकारों को मोटिवेट करने के लिए आर्ट की बुक्स व कला सामग्र्री प्रदान की गयी.

20/ 20रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव
रेत के कैनवास पर उकेरे दिल के भाव

रेत पर एक ओर जहां मंझे हुए कलाकार रेत को आकार दे रहे थे वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी कला के जरिए अपने मनोभाव को प्रदर्शित किया.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK