डर किसे कहते हैं, इस बेचारे के चेहरे पर देखिए। टब में बिठाते ही इसकी हालत धोबी के कुत्ते जैसी हो गई लगती है।
2/7
बिल्ली मौसी को देखिए, नहाने से पहले ही ये ‘भीगी बिल्ली’ बन गई है।
3/7
मुझे मत देखो, मैं तो यहां गलती से आ गया था। बाथरुम में बैठा यह डॉगी कुछ ऐसा ही कहना चाह रहा है।
4/7
मेरी हालत पर तरस खाओ प्लीज। आप कहोगे तो मैं अपनी पूछ भी सीधी करा लूंगा।
5/7
ये क्या कर दिया मेरे साथ? नहाने के बाद हिरोइनों की तरह तौलिया लपेटकर घूमना मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
6/7
ये गुयाना पिग तो पानी से भीगने पर कोमा में चला गया है। बेचारा एकदम सदमे में है।
7/7
इनकी रोनी सूरत देखकर तो लगता है कि इन्हें पीट-पीटकर नहलाया जा रहा है।
About The Gallery
अपने यहां तो गर्मियों शुरु हो गई हैं और इस मौसम में तो नहाने का अपना ही मजा है। चाहे शॉवर में नहाना हो या बाथटब में या फिर फिल्मी स्टाइल में झरने के नीचे। सभी में पूरा आनंद है, लेकिन जनाब आपको क्या लगता है कि पूरी दुनिया आपकी पसंद के हिसाब से चलेगी? अरे भाई इन पालतू जानवरों से मिलिए, जिन्हें नहाने के नाम से ही सदमा लग जाता है और पानी से भरा टब देखकर इनकी आंखों के आगे अंधेरा छाने लगता है। कुछ चुनिंदा तस्वीरों में देखिए इन क्यूट पेट्स की हालत, जो आपके चेहरे पर लंबी स्माइल ला देगी। source: https://goo.gl/GH5BGo