शहर चुनें close

एप्‍पल के आने वाले न्‍यू जनरेशन iPhone में क्‍या होगा खास, देखें लीक हुई तस्‍वीरें

6 photos    |   Updated Date: Sun, 09 Aug 2015 14:57:04 (IST)
1/ 6एप्‍पल के आने वाले न्‍यू जनरेशन iPhone में क्‍या होगा खास, देखें लीक हुई तस्‍वीरें
एप्‍पल के आने वाले न्‍यू जनरेशन iPhone में क्‍या होगा खास, देखें लीक हुई तस्‍वीरें

सूत्रों से कुछ ऐसी मिली जानकारी :इसके अलावा सूत्रों से ही इस तरह की भी जानकारी मिली है कि एप्‍पल 7 सितंबर से 9 सितंबर के बीच के हफ्ते में ही इस इवेंट को प्‍लान कर रहा है। इसका एक कारण ये भी है कि यही समय वार्षिक ऑटम मीडिया इवेंट का भी है। याद दिला दें कि बीते साल भी 9 सितंबर को ही कंपनी की ओर से इवेंट आर्गेनाइज़ कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक इसी समय पर कंपनी अपने आईपैड को भी लॉन्‍च करेगी।

2/ 6एप्‍पल के आने वाले न्‍यू जनरेशन iPhone में क्‍या होगा खास, देखें लीक हुई तस्‍वीरें
एप्‍पल के आने वाले न्‍यू जनरेशन iPhone में क्‍या होगा खास, देखें लीक हुई तस्‍वीरें

नया होगा प्रोसेसर :एप्‍पल के अगले फोन की लीक हुई तस्‍वीरों से ये बात साफ है कि इसमें इस फोन में इसबार कंपनी ने चिप की भी सुविधा दी है। हालांकि, ये आईफोन 6एस 16GB के बेस स्‍टोरेज की क्षमता वाला होगा। फोन पर इस बार पहली दफा नियर फील्‍ड कम्‍यूनिकेशन (NFC) प्रोसेसर और कुछ चिप्‍स भी दी गईं हैं।

3/ 6एप्‍पल के आने वाले न्‍यू जनरेशन iPhone में क्‍या होगा खास, देखें लीक हुई तस्‍वीरें
एप्‍पल के आने वाले न्‍यू जनरेशन iPhone में क्‍या होगा खास, देखें लीक हुई तस्‍वीरें

ये भी होगा साथ में :फोन में अन्‍य फीचर्स की बात करें तो इसको लेकर उम्‍मींद लगाई जा रही है इसमें 2GB रैम के साथ A9 प्रोसेसर और 12 MP का इम्‍प्रूव्‍ड कैमरा दिया गया है। एप्‍पल के शेयर्स की बात करें तो सामने आता है कि इसके शेयर फरवरी में इसके क्‍लोजिंग रिकॉर्ड से 14 प्रतिशत नीचे चले गए थे। वहीं फ‍िर कंपनी ने अंतिम तिमाही में 47 करोड़ से ज्‍यादा सिग्‍नेचर आईफोन्‍स को बेचे। यहां से कंपनी फ‍िर से मुनाफे की ओर उठी।

4/ 6एप्‍पल के आने वाले न्‍यू जनरेशन iPhone में क्‍या होगा खास, देखें लीक हुई तस्‍वीरें
एप्‍पल के आने वाले न्‍यू जनरेशन iPhone में क्‍या होगा खास, देखें लीक हुई तस्‍वीरें

काफी बेहतर और अपग्रेडेड होगी नई जेनरेशन : फोटो से लिए गए अंदाजे के अनुसार एप्‍पल का ये नया हैंडसेट 7.1mm मोटा होगा। ये आईफोन 6 की मोटाई 6.9mm की अपेक्षा ज्‍यादा होगा। एक फैन्‍ा की साइट पर लीक्‍ड फोटो का विश्‍लेषण करने के बाद विशेषज्ञ ने बताया कि इस हैंडसेट पर टेक फर्म चिप का काम भी किया गया है। वे दावा करते हैं कि नया NFC प्रोसेसर, हैंडसेट पर यूजर के लिए सिक्‍योर एलिमेंट देगा। वैसे देखा जाए तो कंपनी हर साल अपने हैंडसेट के हार्डवेयर को अपडेट करती है। इस क्रम में कंपनी ने अपने अगले आईफोन के कुछ हार्डवेयर में बदलाव करने की सोची है। हार्डवेयर में बदलाव के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को अपग्रेड हैंडसेट देगी। ये बीते साल रिलीज किए गए फोन की अपेक्षा काफी बेहतर और अपग्रेडेड होगा। फोन में बैट्री लाइफ और उसकी परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए खासतौर पर कुछ बदलाव किए गए हैं। वहीं बाहर से फोन में कोई खास अंतर नजर नहीं आता।

5/ 6एप्‍पल के आने वाले न्‍यू जनरेशन iPhone में क्‍या होगा खास, देखें लीक हुई तस्‍वीरें
एप्‍पल के आने वाले न्‍यू जनरेशन iPhone में क्‍या होगा खास, देखें लीक हुई तस्‍वीरें

ये होगी खासियत :लीक हुई तस्‍वीरों और फाइलों पर गौर करें तो बनावट में ये आईफोन 6एस लगभग बीते साल लॉन्‍च हुए आईफोन 6 की जैसा ही होगा, लेकिन हां, ये आईफोन 6 से ज्‍यादा पावरफुल वर्जन होगा। वहीं, अफवाहों पर भी गौर करें तो ये भी खबर है कि इस बार अपने यूजर्स को और भी ज्‍यादा लुभाने के लिए कंपनी इस आइफोन दो नए जबरदस्‍त फीचर्स को लॉन्‍च करेगी। ये दो नए फीचर्स होंगे इसकी कलर रेंज और इसका फोर्स टच। इस फोर्स टच तकनीक को लेटेस्‍ट मैकबुक में इंट्रोड्यूस किया गया था और ये एप्‍पल वॉच पर भी उपलब्‍ध है। एप्‍पल वॉच के रेटीना डिस्‍प्‍ले के चारों ओर छोटे इलेक्‍ट्रोड दिए गए हैं। ये इलेक्‍ट्रोड टच की रेंज को कंट्रोल करने के लिए दिए गए हैं। उदाहरण के तौर पर स्‍क्रीन पर फोर्स टच होने के साथ अन्‍य एप्‍स को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है।

6/ 6एप्‍पल के आने वाले न्‍यू जनरेशन iPhone में क्‍या होगा खास, देखें लीक हुई तस्‍वीरें
एप्‍पल के आने वाले न्‍यू जनरेशन iPhone में क्‍या होगा खास, देखें लीक हुई तस्‍वीरें

आपूर्तिकर्ताओं को दिया गया ऑर्डर :वॉल स्‍ट्रीट जरनल से मिली जानकारी पर गौर करें तो तकनीक की दिग्गज कंपनी ने आपूर्तिकर्ताओं को दो नए आईफोन मॉडल्‍स को मिलाकर करीब 85 करोड़ और 90 करोड़ यूनिट तैयार करने को कहा है। इन दो नए आईफोन मॉडल्‍स में पहला है 4.7 इंच डिस्‍प्‍ले का और दूसरा है 5.5 इंच डिस्‍प्‍ले का। बीते साल भी एप्‍पल ने कुछ ऐसा ही आदेश दिया था आपूतिकर्ताओं को। उसके बाद ही कंपनी ने अपने बड़ी स्‍क्रीन वाले आईफोन्‍स के शुरुआती प्रोडक्‍शन का 70 से 80 करोड़ तक पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया था।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK