शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को

8 photos    |   Updated Date: Sat, 23 May 2015 11:38:07 (IST)
1/ 8तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को
तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को

हिमेश बने इसका पहला उदाहरण : पैसे इन्‍वेस्‍ट किए : 27-33 करोड़ रुपये मुनाफा : कुल मिलाकर अपनी दोनों फ‍िल्‍मों से 20 करोड़ निकालने में सफल रहे. उदाहरण के तौर पर हिमेश् रेशमिया को ही ले लें. म्‍यूजीशियन से एक्‍टर बने हिमेश जल्‍द ही अपने प्रोडक्‍शन तले बनने वाली फ‍िल्‍म 'हीरिये' और 'गन्‍स एंड रोसेस' में दिखाई देंगे. बताते चलें कि अपने हिट कंपोजीशंस और नाक वाली आवाज को लेकर प्रसिद्धी पाने वाले हिमेश ने पहली बार 2007 में कैमरे को फेस किया था. वो समय था उन्‍हीं की स्‍टारर मूवी 'आप का सुरूर' का. उस समय से अब तक वह कुल आठ फ‍िल्‍मों में नजर आ चुके हैं. इनमें दो उन्‍होंने खुद प्रोड्यूस की थी. ऐसे में कहीं-कहीं इन्‍होंने 20 से 25 करोड़ इन्‍वेस्‍ट करने का मन बनाया. बाद में इन्‍हें वो 7 से 8 करोड़ रुपये में पड़ गई. कुल मिलाकर दोनों फ‍िल्‍मों से वह 20 20 करोड़ निकालने में सफल हुए. इसके अलावा इन्‍होंने फ‍िल्‍म 'खिलाड़ी 786' को भी को-प्रोड्यूस किया. इस फ‍िल्‍म में वह अक्षय कुमार और असिन के साथ में नजर आए हैं. हिमेश के अलावा बॉलीवुड के कई और भी ऐसे सेलेब्‍स हुए हैं, जिन्‍होंने खुद के एक्टिंग के जुनून को पूरा करने के लिए अपने काम से अलग हटकर अपनी एक्टिंग के नाम पर भी खुद का ही पैसा लगाया है.

2/ 8तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को
तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को

कमाल आर खान : पैसे इन्‍वेस्‍ट किए : 3-4 करोड़ मुनाफा : फ‍िल्‍म ने कमाई के नाम पर तो कुछ भी नहीं पाया, बल्कि हां, विवादों से जरूर घिरी रही. कमाल आर खान ने 2008 में बड़े ही छोटे बजट में फ‍िल्‍म 'देशद्रोही' बनाई. अभी भी इस बात की चर्चा है कि वह इस फ‍िल्‍म का सीक्‍वल बना रहे हैं, जिसमें पहली फ‍िल्‍म के KRK का रोल एक्‍टर विवेक ओबरॉय निभाएंगे.

3/ 8तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को
तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को

कुनाल कोहली : पैसे इन्‍वेस्‍ट किए : 2 से 3 करोड़ मुनाफा : देखतें हैं कुनाल इसमें कितना मुनाफ़ा कमा पाते हैं. 'फ़ना' और 'हम तुम' जैसी हिट फ‍िल्‍में देने वाले बॉलीवुड निर्देशक कुनाल कोहली अब जल्‍द ही आपको एक्टिंग करते भी दिखाई देंगे. बतौर एक्‍टर इनकी आने वाली फ‍िल्‍म है 'फ‍िर से'. इन्‍होंने अपने इस प्रोजेक्‍ट पर करीब 2 से 3 करोड़ रुपये लगाए हैं. इसके अलावा इसमें पब्लिसिटी कैंपेन को भी जोड़ लें, तो ये खर्च कुल 10 करोड़ तक जाकर बैठेगा.

4/ 8तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को
तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को

अनुज सक्‍सेना : पैसे इन्‍वेस्‍ट किए : 30 करोड़ मुनाफा : फ‍िल्‍म 'चेज़' में 20 करोड़ रुपये लगाने के बाद (फॉरेन लोकेशन में फ‍िल्‍म को शूट करने की वजह से) अनुज ने 'पराठे वाली गली' के लिए अपने हाथ को कुछ रोका. दोनों फ‍िल्‍मों से कुल मिलाकर अनुज 5 करोड़ रुपये का मुनाफा ही बटोर सके. 10 से ज्‍यादा टेलीविजन सीरियल्‍स में काम करने वाले अनुज सक्‍सेना ने खुद की स्‍टारर फ‍िल्‍म 'चेज़' (2010) और 'पराठे वाली गली' (2014 ) को प्रोड्यूस किया.

5/ 8तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को
तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को

सचिन जोशी :पैसे इन्‍वेस्‍ट किए : 50 करोड़ रुपयेमुनाफा : अब तक 50 करोड़ रुपये लगाने के बाद सचिन उसका 10 करोड़ भी निकाल नहीं पाए हैं. 2011 में अपनी ही फ‍िल्‍म 'अज़ान' में एक्टिंग करके सचिन सचिन ने एक तरह से अपना खुद का उद्यम शुरू कर दिया. इसके बाद इन्‍होंने एक और फ‍िल्‍म को प्रोड्यूस किया. फ‍िल्‍म का नाम था 'जैकपॉट'. फ‍िल्‍म में उनके साथ एक्‍ट्रेस सनी लियोनी ने काम किया है.

6/ 8तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को
तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को

लारा दत्‍ता : पैसे इन्‍वेस्‍ट किए : 10 करोड़मुनाफा : लारा ने अपनी फ‍िल्‍म पर लगाए कुल 10 करोड़ रुपयों में से इसका 70 से 80 प्रतिशत मुनाफा कमाया. पूर्व ब्‍यूटी क्‍वीन लारा दत्‍ता ने 2003 में फ‍िल्‍म 'अंदाज' के साथ अपना एक्टिंग कॅरियर शुरू किया. इसके अलावा वह 33 अन्‍य फ‍िल्‍मों में नजर आईं. इन सभी फ‍िल्‍मों के अलावा वह अपने प्रोडक्‍शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फ‍िल्‍म 'चलो दिल्‍ली' में नजर आईं. अब वह इस फ‍िल्‍म के सीक्‍वल 'चलो चाइना' में भी नजर आने वाली हैं.

7/ 8तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को
तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को

अमीषा पटेल ने किया कुछ ऐसा : पैसे इन्‍वेस्‍ट किए : 15 करोड़ रुपये मुनाफा : फ‍िल्‍म से वह इसके 30 प्रतिशत भी निकालने में सफल नहीं हो सकीं रितिक रोशन के साथ फ‍िल्‍म 'कहो न प्‍यार है' (2000) से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत करने वाली अमीषा पटेल अब तक करीब तीन दर्जन फ‍िल्‍मों में नजर आ चुकी हैं. बीते साल इन्‍होंने अपनी फ‍िल्‍म 'देसी मैजिक' को प्रोड्यूस किया. फ‍िल्‍म में इन्‍होंने डबल रोल में भूमिका अदा की. सूत्र बताते हैं कि बतौर फ‍िल्‍म की को-प्रोड्यूसर इन्‍होंने फ‍िल्‍म में 15 करोड़ रुपये लगाए.

8/ 8तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को
तस्‍वीरों में देखें, इन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद ही फाइनेंशियली सपोर्ट किया है खुद की एक्टिंग को

मिका सिंह : पैसे इन्‍वेस्‍ट किए : 10 से 11 करोड़ मुनाफा : मुनाफे के नाम पर मिका को शायद की इसके एवज में कुछ वापस मिला हो. 2011 में फ‍िल्‍म 'लूट' के लिए म्‍यूजिक कम्‍पोज़ करने के बाद बेहतरीन सिंगर मिका सिंह नजर आए फ‍िल्‍म 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' में. यह फ‍िल्‍म उनकी खुद की प्रोड्यूस की हुई थी.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK