शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

14 photos    |   Updated Date: Tue, 04 Aug 2015 12:37:41 (IST)
1/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

विजयवर्गिया : मध्‍यप्रदेश में भाजपा लीडर विजयवर्गिया ने घर की दहलीज लांघ कर बाहर निकलने वाली लड़कियों के परेशानी में पड़ने को 'सीता हरण' के नाम से समझाया। उनका कहने का मतलब था कि जो लड़कियां घर के चौखट के बाहर कदम रखती हैं उनके साथ 'सीता हरण' जैसा ही कांड होता है।

2/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

बाबू लाल गौड़ : मध्‍यप्रदेश के गृह मंत्री बाबू लाल गौड़ ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर कहा था कि ये निर्भर करता है महिलाओं के परिधानों पर। ये निर्भर करता है कि कैसे कपड़े पहनकर वो मंदिरों में जा रही हैं।

3/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

अबु आजमी : समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी का कहना था कि शादीशुदा या गैरशादीशुदा महिला अगर किसी अन्‍य आदमी के साथ अपनी इच्‍छा या बिना इच्‍छा के भी जाती है, तो वह सजा की हकदार है।

4/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

दिग्विजय सिंह : कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह की जुबान तो एक बार ऐसी फिसली कि उन्‍होंने सारी मर्यादा ही लांघ दी। मध्‍य प्रदेश के मंदसौर में एक जनसभा को संबोधित करते वक्‍त दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी की महिला सांसद मीनाक्षी नटराजन पर '100 टका टंच माल' जैसी टिप्‍पणी कर दी थी।

5/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

संजय निरूपम : कांग्रेस के प्रवक्‍ता संजय निरूपम ने स्‍मृति ईरानी को 'ठुमके वाली' कहकर संबोधित किया था।

6/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

सोमनाथ भारती :सोमवार को सोमनाथ भारती ने यह कहकर एक बार फ‍िर विवाद को तूल दे दिया है कि अगर NCR में पुलिस दिल्ली सरकार के हाथ में आ जाए तो 'जूलरी पहनी हुईं खूबसूरत महिलाएं' आधी रात को भी सुरक्षित बाहर घूम सकती हैं। उन्‍होंने दिल्ली विधानसभा में जांच आयोग के गठन के दौरान ये बात कही। उन्‍होंने कहा कि उनको इस बात का पूरा विश्वास है कि अगर दिल्ली सरकार को पूरी तरह से आजादी दे दी जाए, तो यहां खूबसूरत महिलाएं बिना किसी डर के आधी रात के बाद भी बाहर आ-जा सकेंगी। ये बयान देने के बाद हालांकि भारती ने सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर सफाई भी दी।

7/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

बनवारी लाल सिंघल : राजस्‍थान के अलवर से बीजेपी एमपी बनवारी लाल सिंघल ने बलात्‍कार के कारणों में लड़कियों की छोटी स्‍कर्ट पहनने को कारण बताया था। उन्‍होंने कहा था कि लड़कियों के छोटी स्‍कर्ट पहनने के कारण ही लड़के उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं।

8/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

ओम प्रकाश चौटाला : हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने लड़कियों की शादी को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया था। उन्‍होंने लड़कियों की शादी की उम्र 15 साल करने की वकालत की थी। चौटाला ने कहा था कि बलात्‍कार की बढ़ती घटना को रोकने के लिए 15 साल में लड़कियों की शादी करनी सही है, इसलिए कम उम्र में ही लड़कियों की शादी कर देनी चाहिए। उन्‍होंने खाप पंचायतों के उस प्रस्ताव का समर्थन किया है, जिसमें दुष्कर्म जैसी घटनाओं के निराकरण के लिए लड़कियों की शादी कम उम्र में किए जाने की बात कही गई थी।

9/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

राजपाल सिंह सैनी :राजपाल सिंह सैनी राज्‍यसभा के सांसद हैं। लड़कियों के प्रति कुंठा उनके इस बयान से ही साफ झलक जाती है कि लड़कियों को मोबाइल फोन न दें। जब मोबाइल फोन नहीं था तो क्या हमारी माताएं और बहनें मर गई थीं। उन्‍होंने ये भी बताया कि वो इस बात को हर उस जगह पर बोलते हैं, जहां वो भाषण देते हैं। उन्‍होंने ये भी कहा कि अगर किसी बच्‍ची के पास मोबाइल फोन हो, तो उसे उठाकर बाहर कर दीजिए।

10/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

जितेंद्र छत्तर : समाज में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर पूछे गए सवाल पर हरियाणा की एक खाप पंचायत के नेता जितेंद्र छत्तर ने बयान दिया था कि उनके ख़्याल से फास्ट फूड खाने से बलात्कार की घटनाएं बढ़ती हैं। चाऊमीन खाने से शरीर के हार्मोन में जबरदस्‍त असंतुलन पैदा होता है। इसी वजह से इस तरह के काम करने का मन करता है।

11/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

शीला दीक्षित :एक सवाल के जवाब में दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने ये बात कही थी कि महिलाओं को ज़्यादा एडवेंचर्स नहीं होना चाहिए।

12/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

मोहन भागवत : भारत में बलात्कार जैसी घटनाओं के बढ़ने को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि बलात्कार पाश्चात्य सभ्यता का दुष्प्रभाव है। ऐसे में शहरी इलाकों में ये ज्‍यादा होता भी है। हमारे गांव जहां राष्ट्रीय भावना प्रबल होती है वहां बलात्कार नहीं होते हैं।

13/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

मुलायम सिंह यादव : उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद की एक रैली में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बलात्कार विरोधी क़ानून को गलत बताया था। उन्‍होंने कहा था कि जब लड़के और लड़कियों में कोई विवाद होता है, तो लड़की बयान देती है कि लड़के ने मेरा बलात्कार किया। इसके बाद बेचारे लड़के को फांसी की सजा सुना दी जाती है। बलात्कार के लिए फांसी की सजा अनुचित है। लड़कों से गलती हो जाती है।

14/ 14तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में
तस्‍वीरों में देखें, महिलाओं के खिलाफ बयान देने में ये नेता रहे सुर्खियों में

आशा मिर्जे : महाराष्ट्र की नेता आशा मिर्जे ने एक विवादास्पद बयान में कहा था कि बलात्कार की घटनाओं के लिए महिलाएं भी जिम्मेदार होती हैं। महाराष्ट्र महिला आयोग की सदस्य मिर्जे ने नागपुर में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं की बैठक में यह बात कही थी। मिर्जे ने कहा था कि क्या निर्भया को 11 बजे रात में अपने दोस्त के साथ फिल्म देखने जाना जरूरी था। अब शक्ति मिल्स गैंगरेप को ही लीजिए... पीड़िता शाम को छह बजे ऐसी सुनसान जगह पर गई ही क्यों। उन्होंने इसके आगे यह भी कहा कि बलात्कार की घटनाओं के लिए महिलाओं की पोशाक, उनका व्यवहार और उनका गलत जगहों पर होना भी जिम्मेदार होता है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK