शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती

12 photos    |   Updated Date: Fri, 28 Aug 2015 13:43:17 (IST)
1/ 12तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती
तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती

स्‍पेन में वैलेंसिया के बुनोल में आयोजित इस फेस्‍ट में लोगों ने कार के जरिए इंटरनेट की ओर से की जा रही कवरिंग को बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया। लोगों ने कार के ऊपर चढ़कर उसके कैमरे को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं कार की बॉडी पर भी बुरी तरह से डेंट आ गए हैं और उसके वाइपर्स व साइड मिरर को भी नुकसान पहुंचा है।

2/ 12तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती
तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती

याहू न्‍यूज में इस बात की पुष्टि की गई है कि एक दिन पहले जब ये लोग फेस्‍ट के लिए शहर में पहुंच चुके थे, तब उनकी कवरिंग अच्‍छी रही। उसके बाद अब उन्‍होंने फेस्‍ट को तब कवर करने की कोशिश की थी, जब फेस्‍ट का समय लगभग खत्‍म हो चुका था और सफाई करने वाली लॉरी वहां पहुंच चुकी थी। हालांकि अभी गाड़ी के पूरे डैमेज के खर्चे का पता नहीं चल सका है, लेकिन गूगल स्‍टाफ के कई लोगों को चोटें आईं हैं। फर्म के प्रवक्‍ता, जिन्‍हें जांच के निर्देश दिए गए हैं, उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि कार और उसकी कवरिंग की क्षति उनके लिए दूसरे नंबर पर है, लेकिन स्‍टाफ के लोगों को काफी चोटें आईं हैं।

3/ 12तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती
तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती

गौरतलब है कि हजारों लोगों ने यहां इकट्ठा होकर एक दूसरे पर टमाटर फेंके। शहर के इस वार्षिकोत्‍सव में बुनोल की सड़कें टमाटर से लाल हो गईं। शहर की संकरी गली से 170 टन टमाटर से लदा हुआ ट्रक गुजरता है और शुरू हो जाती है हजारों लोगों पर टमाटरों की बारिश।

4/ 12तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती
तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती

इस बड़े फ‍ियेस्‍टा की 70वीं वर्षगांठ पर देश की सबसे बड़ी फूड फाइट का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्‍या में‍ ब्रिटेन, जापान और यूनाइटेड स्‍टेट्स के विदेशी आकर भाग लेते हैं।

5/ 12तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती
तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती

बताते चलें कि फेस्‍ट की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई। फेस्‍ट में एक विदेशी ने गूगल के रिपोर्टर को बताया कि अब वो फ‍िलहाल तीन-चार महीने तक टमाटर नहीं खाने वाला। उसका मन पिचके और फैले हुए टमाटरों से ऊब गया है। इसके बावजूद उनका कहना है कि उन्‍हें बहुत मजा आया।

6/ 12तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती
तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती

फेस्‍ट के खत्‍म होने के बाद सभी प्रतिभागियों ने पब्लिक शावर के नीचे खुद को साफ किया। इनमें से कुछ तो खुद को साफ करने के लिए वहां की लोकल नदी में भी कूद गए।

7/ 12तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती
तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती

यहां के मेयर राफेल पेरेज़ कहते हैं कि इस बार का भी इवेंट सफल रहा। सब कुछ ठीक-ठाक निपट गया। उन्‍होंने स्‍पेनिश रेडियो पर बोला कि ऐसे देश जहां पर लोगों के पास एकदूसरे के‍ लिए समय नहीं है। वहां के लिए ऐसे फेस्‍ट काफी अच्‍छे साबित होते हैं।

8/ 12तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती
तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती

बुनोल से आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी मिली है कि भीड़ में करीब 10 प्रतिशत लोग जापान से थे।

9/ 12तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती
तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती

बताते चलें कि ये फेस्‍ट का ऐसा तीसरा साल था जब यहां के अनिवासी प्रतिभागियों से फेस्‍ट में भाग लेने के लिए 10 यूरो चार्ज वसूला गया।

10/ 12तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती
तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती

इनमें से करीब 10 हजार लोगों ने प्राइवेट कंपनियों से टिकट खरीदे। कुल मिलाकर करीब 17 हजार टिकट्स विदेशियों को बेचे गए।

11/ 12तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती
तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती

बाकी स्‍थानीय लोगों के लिए ये फ्री था। इनमें से एक एजेंसी ने तो इस बात को अनिवार्य कर दिया था कि लड़कियां टाइट स्‍पोर्ट्स ब्रा और सिर्फ एक शॉर्ट्स पहनकर आएंगी।

12/ 12तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती
तस्‍वीरों में देखें, इस बार स्‍पेन के टोमाटीना फेस्‍ट में लोगों की जबरदस्‍त मस्‍ती

यहां पहुंचे लोगों में से करीब 22,000 प्रतिभागी तो सिर्फ स्‍पेन से थे।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK