शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें भारत के 6 बड़े Amazing bridges, जो अपनी खूबसूरती के लिये भी हैं मशहूर...

6 photos    |   Updated Date: Tue, 31 Mar 2015 16:21:42 (IST)
1/ 6तस्‍वीरों में देखें भारत के 6 बड़े Amazing bridges, जो अपनी खूबसूरती के लिये भी हैं मशहूर...
तस्‍वीरों में देखें भारत के 6 बड़े Amazing bridges, जो अपनी खूबसूरती के लिये भी हैं मशहूर...

दार्जिलिंग का कोरोनेशन ब्रिज: दार्जिलिंग का कोरोनेशन ब्रिज पूरे दुनिया में मशहूर है. यह तीस्‍ता नदी से दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी को जोड़ता है. यह सेवोक ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है. इसका नाम 1937 में किंग जॉर्ज VI की ताजपोशी में रखा गया था. इसका ब्रिज 1941 में बना था.

2/ 6तस्‍वीरों में देखें भारत के 6 बड़े Amazing bridges, जो अपनी खूबसूरती के लिये भी हैं मशहूर...
तस्‍वीरों में देखें भारत के 6 बड़े Amazing bridges, जो अपनी खूबसूरती के लिये भी हैं मशहूर...

मुंबई बांद्रा वोर्ली सीलिंकमुंबई में बांद्रा वोर्ली सीलिंक करीब 5.6 किलोमीटर में फैला है. बांद्रा वोर्ली सीलिंक राजीव गांधी सीलिंक के नाम से भी जाना जाता है. यह दक्षिण मुंबई के साथ मुंबई के उपनगरों को जोड़ता है. इसके अलावा अरब सागर को भी पार करता है. यह पुल एक या एक से अधिक कॉलम के हैं. यह पुल केबलों के सपोर्ट के साथ ही मुंबई के पश्चिमी तट पर फैला है.

3/ 6तस्‍वीरों में देखें भारत के 6 बड़े Amazing bridges, जो अपनी खूबसूरती के लिये भी हैं मशहूर...
तस्‍वीरों में देखें भारत के 6 बड़े Amazing bridges, जो अपनी खूबसूरती के लिये भी हैं मशहूर...

विद्यासागर सेतु: भारत ही नहीं अपित दूसरे देशों में मशहूर विद्यासागर सेतु भी काफी अच्‍छा है. यह पुल पश्‍िचम बंगाल की हुगली नदी पर टोल ब्रिज के रूप में बना है. यह ब्रिज केबल के रूप में है. विद्यासागर सेतु कोलकाता और हावड़ा को शहरों को जोड़ता है.

4/ 6तस्‍वीरों में देखें भारत के 6 बड़े Amazing bridges, जो अपनी खूबसूरती के लिये भी हैं मशहूर...
तस्‍वीरों में देखें भारत के 6 बड़े Amazing bridges, जो अपनी खूबसूरती के लिये भी हैं मशहूर...

पंबन ब्रिज:पंबन ब्रिज भी देखने में काफी खूबसूरत है. यह पुल भारत का दूसरा सबसे बड़ा पुल है. यह करीब 2.3 किलोमीटर में बना है. इतना ही नहीं भारत के इस पुल को दूसरा समुद्री पुल होने का गौरव प्राप्‍त है. यह ब्रैकट पाक जलडमरूमध्य में भारत को मुख्‍यभूमि रामेश्‍वरम द्वीप पर रामेश्‍वरम से जोड़ता है.

5/ 6तस्‍वीरों में देखें भारत के 6 बड़े Amazing bridges, जो अपनी खूबसूरती के लिये भी हैं मशहूर...
तस्‍वीरों में देखें भारत के 6 बड़े Amazing bridges, जो अपनी खूबसूरती के लिये भी हैं मशहूर...

पोनटून ब्रिज:यह पुल पानी पर तैरता हुआ होता है. यह खास ग्रामीण क्षेत्रों में पाये जाते हैं. यह तैरते हुये ब्रिज नाव या डेक के सर्पोट से थमते हैं. पोनटून ब्रिज टपरेरली होते हैं और पीपे के बने होते हैं, लेकिन इन पुलों की खास बात यह है कि यह लंबे समय तक चलते हैं.

6/ 6तस्‍वीरों में देखें भारत के 6 बड़े Amazing bridges, जो अपनी खूबसूरती के लिये भी हैं मशहूर...
तस्‍वीरों में देखें भारत के 6 बड़े Amazing bridges, जो अपनी खूबसूरती के लिये भी हैं मशहूर...

कोलकाता हावड़ा सेतु: कोलकाता स्‍िथत हावड़ा सेतु पुल की खूबसूरती तो देखने लायक बनती है. इस पुल को रवींद्र सेतु नाम से जानते हैं. यह हुगली नदी के ऊपर बना है. यह ब्रिज कोलकाता को हावड़ा से जोड़ता है. यह पुल भारत का सबसे बड़ा ब्रैकट पुल है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK