शहर चुनें close

टिहरी में बादल फटा

8 photos    |   Updated Date: Fri, 01 Aug 2014 16:33:33 (IST)
1/ 8टिहरी में बादल फटा
टिहरी में बादल फटा

राजधानी देहरादून से करीब 245 किमी दूर टिहरी जनपद के घनसाली तहसील के भिलंगा ब्लाक स्थित जखन्याली गांव को बुधवार की रात वीभत्स प्राकृतिक आपदा का शिकार होना पड़ा. जखन्याली गांव के निकट बादल फटने से दर्जनभर मकान व चार गौशालाएं मलबे में दफन हो गई, इनमें छह लोगों की मौत हो गई.

2/ 8टिहरी में बादल फटा
टिहरी में बादल फटा

मृतकों में एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं. जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. महिला का पति गंभीर रूप से घायल है. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त ये सभी अपने मकान में सो रहे थे, जबकि मलबे में दबे अन्य दो लोगों के शव निकालने का काम जारी है.

3/ 8टिहरी में बादल फटा
टिहरी में बादल फटा

इस दुर्घटना में मरने वालों में मगनी देवी (66), लज्जू देवी (60) देबू (8) पुत्री विनोद प्रसाद, मंगलेश्वर देवी (38), रीतिका (15) पुत्री विनोद प्रसाद व राजेश नौटियाल (33) के रूप में पहचान हुई है. हादसे में विनोद प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

4/ 8टिहरी में बादल फटा
टिहरी में बादल फटा

सुबह करीब आठ बजे नई टिहरी के डीएम युगल किशोर पंत और एसपी मुख्तार मोहसिन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया.

5/ 8टिहरी में बादल फटा
टिहरी में बादल फटा

टिहरी के जखन्याली में बादल फटने के कारण हुए दर्दनाक हादसे पर राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी व सीएम हरीश रावत ने गहरा दुख जताया है. सीएम ने दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति व दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

6/ 8टिहरी में बादल फटा
टिहरी में बादल फटा

सीएम हरीश रावत ने जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायलों की उचित उपचार के साथ ही मृत लोगों के परिजनों को अनुमन्य राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जिससे प्रभावित को जीवन बसर करने में मदद मिल सके.

7/ 8टिहरी में बादल फटा
टिहरी में बादल फटा

प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी के जखन्याली के लिए रवाना हो गए हैं.

8/ 8टिहरी में बादल फटा
टिहरी में बादल फटा

जहां वे बचाव व राहत कार्यों का जायजा लेने के साथ ही सरकार को वहां के हालात की जानकारी देंगे.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK