शहर चुनें close

अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज

8 photos    |   Updated Date: Tue, 22 Aug 2017 14:37:52 (IST)
1/ 8अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज
अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज

अमरीका में पिछले 99 सालों में पहली बार पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई दिया। इससे पहले 1918 में पूर्ण सूर्यग्रहण देखने को मिला था।

2/ 8अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज
अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज

इस अद्भुत खगोलीय घटना को देखने के लिए हज़ारों लोग पार्कों, नक्षत्रशालाओं में इकट्ठा हुए।

3/ 8अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज
अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज

असल में यह खगोलीय घटना चंद्रमा के सूरज और धरती के बीच आ जाने के कारण होती है और कुछ समय के लिए एक विशेष इलाक़े अंधेरा छा जा जाता है।

4/ 8अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज
अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और फ़र्स्ट लेडी मेलानिया इस खगोलीय घटना का नज़ारा व्हाइट हाउस की बाल्कनी से देखा।

5/ 8अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज
अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज

साल 1918 के बाद ये पहला मौका है जब सूर्यग्रहण प्रशांत और अटलांटिक में दिखा। 1776 में अमरीका की आज़ादी के बाद से ख़ास अमरीका में ही पूर्ण सूर्यग्रहण दिखने की भी ये पहली घटना है।

6/ 8अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज
अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज

पूर्ण सूर्य ग्रहण के रास्ते में इसकी अवधि लगभग दो मिनट 40 सेकेंड की थी।

7/ 8अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज
अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज

इस मौके की एक झलग लेने के लिए हज़ारों लोग सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा हुए। लोगों की भारी तादाद की संभावना के मद्देनज़र अमरीकी प्रशासन ने, पार्किंग, सुरक्षा आदि की अतिरिक्त तैयारी की थी।

8/ 8अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज
अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज

सूर्य ग्रहण शुरू होने से पहले का दृश्य। सूर्य ग्रहण पूरे 90 मिनट तक रहा और पूर्ण सूर्य ग्रहण का नज़ारा अमरीका के 14 राज्यों में देखा गया।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK