शहर चुनें close

Australian Open 2016 के स्‍टार्स

4 photos    |   Updated Date: Tue, 02 Feb 2016 16:18:10 (IST)
1/ 4Australian Open 2016 के स्‍टार्स
Australian Open 2016 के स्‍टार्स

Angelique Kerberर: अमेरिका की धुरंधर प्‍लेयर सेरेना विलियम्‍स को हराकर Angelique Kerber ने पहली बार आस्‍ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया। 28 साल की इस जर्मनी प्‍लेयर ने 21 बार ग्रैंड स्‍लैम जीत चुकी सेरेना विलियम्‍स को 6-4,3-6 और 6-4 से हराकर साल का पहला ग्रैंड स्‍लैम अपने नाम किया। उनकी यह जीत एक नए चैंपियन का आगाज बता रही है।

2/ 4Australian Open 2016 के स्‍टार्स
Australian Open 2016 के स्‍टार्स

Novak Djokovic: नोवाक जोकोविक इस ग्रैंड स्‍लैम के बादशाह रहे। विश्‍व के नंबर वन खिलाड़ी माने जाने वाले नोवाक ने इस ग्रैंड स्‍लैम में भी अपना दबदबा कायम रखा। अपनी बादशाहत कायम रखते हुए उन्‍होनें दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे को 6-1, 7-5 और 7-6 से हराकर आस्‍ट्रेलियन ओपन कपा खिताब अपने नाम किया। उन्‍होंने रिकॉर्ड छठी बार इस खिताब को हासिल किया है।

3/ 4Australian Open 2016 के स्‍टार्स
Australian Open 2016 के स्‍टार्स

Sania Mirza: इस ग्रैंड स्‍लैम में भारत की सानिया मिर्जा ने दमदार प्रदर्शन दिखाया। आस्‍ट्रेलियन ओपन में उन्‍होंने अपने जोडीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर महिला डबल्‍स का टाइटल अपने नाम किया। इस जोड़ी की यह लगातार 36वीं जीत है। मार्टिना और सानिया ने यह खिताब एंड्रिया लाविचकोवा और रेडिस्‍का को 7-6 और 6-3 से हारकर अपने नाम किया।

4/ 4Australian Open 2016 के स्‍टार्स
Australian Open 2016 के स्‍टार्स

Keis Nishikori and Milos Raonic: नोवाक मेन बेस्‍ट टेनिस प्‍लेयर हैं और अभी उनसे बेहतर कोई नहीं है। लेकिन Keis Nishikori and Milos Raonic उभरते हुए चैंम्‍पियन दिखाई दे रहे हैं। इन प्‍लेयर्स का नाम टॉप 10 में लिया जा सकता हैं। आस्‍ट्रेलियन ओपन में यह दोनों खिलाड़ी सेमिफाइनलिस्‍ट रहे लेकिन उन्‍होंने एक शानदार पारी खेली।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK