शहर चुनें close

ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान

8 photos    |   Updated Date: Fri, 05 Feb 2016 14:14:57 (IST)
1/ 8ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान
ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान

भुवनेश्‍वर कुमार : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्‍वर को तो हम सब जानते हैं। क्‍या आपको पता है वे एक छोटे से गांव को बिलॉन्‍ग करते हैं। घर में ज्‍यादा पैसा नहीं था फिर भी परिवार उनके गेंदबाज बनने के फैसले को सपोर्ट कर रहे थे। वह अपने परीवार के साथ मेरठ आ गए थे और वहां उन्‍होंने क्रिकेट क्‍लब जांइन कर लिया था। वह रोज अपनी क्रिकेट किट ले कर एक किलोमीटर तक पैदल चल कर टुक-टुक स्‍टैंड तक जाते थे। अंडर-17 के ट्रायल के वक्‍त उनके पास एक जोड़ी जूते तक नहीं थे। बड़ी मुश्‍किल से उनकी बहन जूतों का इंतजाम कर पाई थी।

2/ 8ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान
ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान

विरेंद्र सहवाग : अच्‍छे बल्‍लेबाजों में गिने जाने वाले विरेंद्र सहवाग एक गेहूं व्‍यापारी के बेटे हैं। ज्‍वांइट फैमिली में पले-बढ़े सहवाग क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए बस से रोजाना 84 किलोमीटर ट्रैवल करते थे।

3/ 8ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान
ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान

जहीर खान : क्‍या आपको पता है, भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जहीर के शहर में एक भी क्रिकेट पिच नहीं थी, फिर भी उन्‍होंने इस खेल के प्रति अपनी लगन नहीं छोड़ी और मेहनत के दम पर महान गेंदबाज बन कर उभरे।

4/ 8ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान
ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान

इरफान और युसुफ पठान : बरोड़ा के र‍हने वाले इन दोनों भाइयों ने बेहद गरीबी देखी है। इनके पिता मस्‍जिद में काम करते थे। यहीं पर यह दोनों भाई खेला करते थे और उन्‍होंने अपना करियर के पहले पायदान पर कदम रखा था।

5/ 8ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान
ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान

उमेश यादव : यादव विदर्भ से पहले खिलाड़ी हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हैं। यादव के पिता कोलमाइन में काम करते थे। प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने से पहले वह एक टेनिस क्रिकेट बाल से प्रैक्टिस किया करते थे। इनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है।

6/ 8ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान
ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान

मोहम्‍मद शमी : भारत के लेटस्‍ट पेस सेंसेशन शमी यूपी के एक गांव साहसपुर के रहने वाले हैं। इनके पिता अपने गांव के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते थे, पर जिम्‍मेदारियों के चलते वह अपना गेंदबाज बनने का सपना पूरा ना कर सके। उनके इस सपने को पूरा किया उनके बेटे मोहम्‍मद शमी ने। उनके गांव में क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए कोई सुविधा नहीं थी, फिर भी शमी ने हार नहीं मानी और मिट्टी के ग्रांउड पर ही प्रैक्टिस कर क्रिकेट टीम में शामिल हुए।

7/ 8ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान
ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान

महेंद्र सिंह धौनी : भारतीय टीम के सबसे सफल कैप्‍टन माने जाने वाले धौनी ने भी खूब स्‍ट्रगल देखा है। उनके पिता एक प्राइवट कंपनी में नौकरी करते थे और धौनी खुद एक ट्रेन टिकट चेकर थे। उनके बल्लेबाजी का शौक परवान चढ़ा और पह एक महान बल्‍लेबाज के तौर पर चमके।

8/ 8ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान
ट्रक ड्राइवर से स्‍टार क्रिकेटर, जानें भारतीय क्रिकेटर्स के संघर्ष की दास्‍तान

हरभजन सिंह : क्‍या आपको जानते हैं! हरभजन सिंह किसी जमाने में ट्रक ड्राइवर हुआ करते थे। जी हां, यह स्‍टार गेंदबाज माने जाने वाले हरभजन सिंह यूएस में बतौर ट्रक ड्राइवर काम करते थे। खेल के प्रति लगाव और कड़ी मेहनत ने इनको एक अच्‍छा बॉलर बना दिया।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK