शहर चुनें close

देखिए नदी पर तैरते दुनिया के अजीबोगरीब रेस्‍टोरेंट

6 photos    |   Updated Date: Wed, 27 Jul 2016 11:27:19 (IST)
1/ 6देखिए नदी पर तैरते दुनिया के अजीबोगरीब रेस्‍टोरेंट
देखिए नदी पर तैरते दुनिया के अजीबोगरीब रेस्‍टोरेंट

जंबो फ्लोटिंग रेस्तरां, हांगकांग- हांगकांग में बना यह रेस्‍टोरेंट लोगों की पहली पसंद होता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस रेस्‍टोरेंट में शॉपिंग मॉल और पार्क भी बना हुआ है। ये देखने में काफी आकर्षक लगता है।

2/ 6देखिए नदी पर तैरते दुनिया के अजीबोगरीब रेस्‍टोरेंट
देखिए नदी पर तैरते दुनिया के अजीबोगरीब रेस्‍टोरेंट

'बीबीक्‍यू डोनट' रेस्‍टोरेंट, जर्मनी- इस रेस्‍टोरेंट में तैरने वाले टेबल है, जिसपर लोगों को खाना परोसा जाता है। लोगों ये फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट खासा पसंद आता है।

3/ 6देखिए नदी पर तैरते दुनिया के अजीबोगरीब रेस्‍टोरेंट
देखिए नदी पर तैरते दुनिया के अजीबोगरीब रेस्‍टोरेंट

The Ornate Sea Palace, एम्सटर्डम- यह रेस्‍टोरेंट का यूरोप का सबसे पहला फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट है। अब यहां पर कई तैरने वाले रेस्‍टोरेंट बन चुके हैं लेकिन इसकी बात ही निराली है। ये देखने में बेहद खूबसूरत है और रात में इसकी लाइटिंग इस खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है।

4/ 6देखिए नदी पर तैरते दुनिया के अजीबोगरीब रेस्‍टोरेंट
देखिए नदी पर तैरते दुनिया के अजीबोगरीब रेस्‍टोरेंट

Nusa Penida द्वीप फ्लोटिंग रेस्तरां, इंडोनेशिया- इंडोनेशिया में बाली आइलैंड के पास छोटे से आइलैंड पर बना यह रेस्तरां काफी कूल है। इस तरह के और भी रेस्तरां यहां पर आपको देखने को मिल सकते हैं।

5/ 6देखिए नदी पर तैरते दुनिया के अजीबोगरीब रेस्‍टोरेंट
देखिए नदी पर तैरते दुनिया के अजीबोगरीब रेस्‍टोरेंट

वेली लेक फ्लोटिंग रेस्तरां, तिरुअंतपुरम - ये है भारत का सबसे खूबसूरत फ्लोटिंग रेसटोरेंट जो तिरुअंतपुरम के वेली लेक में बना है। यह रेस्‍टोरेंट दरअसल फ्लोटिंग ब्रिज के सहारे भूमि से जुड़ा है।

6/ 6देखिए नदी पर तैरते दुनिया के अजीबोगरीब रेस्‍टोरेंट
देखिए नदी पर तैरते दुनिया के अजीबोगरीब रेस्‍टोरेंट

रस्‍टर फ्लोटिंग रेस्तरां, दुबई- दुबई का यह रेस्टोरेंट दुनिया का सबसे बड़ा तैरने वाला रेस्तरां है। यह एक जगह रहने के बजाए चारों तरफ घूमता रहता है। इस रेस्तरां में एक बार में 400 यात्री घूमने जाते हैं।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK