शहर चुनें close

अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी

8 photos    |   Updated Date: Mon, 05 Dec 2016 12:50:45 (IST)
1/ 8अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी
अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी

यहां बैन है नीले रंग की जींस पर ये बात तो सभी को पता है कि उत्‍तरी कोरिया और अमेरिका के बीच कांटे की टक्‍कर है। इतनी कांटे की टक्‍कर है इन दोनों के बीच, जितनी कि हिंदुस्‍तान और पाकिस्‍तान के बीच नहीं होगी। उत्‍तरी कोरिया के नियमों पर गौर करें तो यहां नीले रंग की जींस को अमेरिका से जुड़ा हुआ समझा जाता है। यही वजह है कि उत्‍तरी कोरिया में नीली जींस पहनने को बैन कर दिया गया है। यहां कोई भी नीले रंग की जींस नहीं पहन सकता।

2/ 8अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी
अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी

लड़के भला क्‍यों रखें चोटी आजकल लड़कियों से ज्‍यादा लड़कों में क्रेज है चोटी रखने का। आपको भी अगर ऐसा कोई शौक है तो भूलकर भी ईरान मत जाइएगा। किसी कारण से अगर जाना भी पड़े तो लड़कों की तरह छोटे बाल रखकर ही जाइएगा। इसके पीछे कारण है कि वहां के प्रशासन ने लड़कों के लिए इसे गलत हेयर स्‍टाइल बताकर बैन कर रखा है। ऐसे में लड़के होकर आप यहां चोटी नहीं रख सकते।

3/ 8अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी
अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी

यहां नहीं खा सकते च्‍यूइंग गम आप भी अगर च्‍यूइंग गम खाने के आदी हैं तो इस शौक के साथ आप सिंगापुर नहीं जा सकते। इसके पीछे कारण है कि यहां पर च्‍यूइंग गम खाने पर बैन है। हां, अगर आपके डॉक्‍टर ने च्‍यूइंग गम खाने का प्रिस्‍क्रिप्‍शन दिया है, तब तो आप इसको खा सकते हैं। वरना बिल्‍कुल नहीं। वैसे बता दें कि ये बैन आज का नहीं है। 1992 से यहां ये बैन कायम है।

4/ 8अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी
अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी

नहीं खा सकते किंडर जॉय आपका बच्‍चा भी अगर किंडर जॉय खाने का शौकीन है तो अमेरिका जाकर उसको ये खाने को बिल्‍कुल मत दीजिएगा। इसके पीछे बड़ा कारण है कि अमेरिकी सरकार ने इसपर बैन लगा रखा है। इसके पीछे कारण बच्‍चों की सुरक्षा को बताया जाता है। कहते हैं कि किंडर जॉय उनके गले में फंस सकती है। इस वजह से यहां की सरकार ने इसपर बैन लगा रखा है। सिर्फ यही नहीं अमेरिका जाते ही एयरपोर्ट पर एंट्री करते समय ही अगर आपके पास किंडर जॉय मिल जाता है, तो उसे आप से ले लिया जाएगा।

5/ 8अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी
अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी

आधी रात के बाद नहीं खेल सकते ये गेम आप अगर पूरी-पूरी रात वीडियो गेम खेलने के शौकीन हैं, तो दक्षिण कोरिया जाने की बिल्‍कुल मत सोचिएगा। सोचिएगा भी तो ये आदत बिल्‍कुल छोड़ दीजिएगा। इसके पीछे कारण है कि यहां रात में वीडियो गेम खेलने पर बैन है। ये रोक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए है। दक्षिण कोरिया में ये बैन बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देते हुए लगाया गया है।

6/ 8अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी
अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी

यहां नहीं कर सकते डांस अब कोई देश्‍ा डांस जैसी चीजों पर बैन लगा दे, ऐसा भला कैसे हो सकता है। जापान (आंशिक तौर पर) में ऐसा है। वैसे यहां की नाइट लाइफ बेहद फेमस है। इसके बावजूद कई नाइट क्‍लब में यहां डांस करने पर पाबंदी है।

7/ 8अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी
अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी

नहीं हिला सकते होंठ ये बेहद अजीबोगरीब बैन लगा है तुर्केमिस्‍तान में। यहां असली संस्‍कृति को बचाने के नाम पर पूर्व राष्‍ट्रपति स्‍पारमूरत नियोजोव ने लिस सिंगिंग या कराओके (गाने की एक कला) पर बैन लगा दिया था। ये बैन यहां आज भी कायम है। सिर्फ यही नहीं यहां ओपेरा और बैलेट को भी गैर-जरूरी मानकर इसपर बैन लगा दी गई थी।

8/ 8अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी
अजीबो-गरीब बैन! कहीं पाबंदी है किंडर जॉय खाने पर, तो कहीं मना है होंठ तक हिलाना भी

रेड बुल के लिए है रेड सिग्‍नल कई देश ऐसे हैं, जहां पर लोग खुलेआम रेड बुल पी सकते हैं। वहीं आप अगर फ्रांस में हैं तो खुलकर तो क्‍या, छिपकर भी आप इसको नहीं पी सकते। 2008 में ही यहां इसपर बैन लगा दिया गया था। इसके पीछे कारण है कि फ्रांस ने रेड बुल में टैरेन केमिकल मिलाने पर बैन लगा दिया था।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK