शहर चुनें close

स्‍वप्‍िनल UAE की टीम में! तस्‍वीरों में देखें भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जो दूसरे देश के लिए खेले

5 photos    |   Updated Date: Sun, 01 Mar 2015 14:48:37 (IST)
1/ 5स्‍वप्‍िनल UAE की टीम में! तस्‍वीरों में देखें भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जो दूसरे देश के लिए खेले
स्‍वप्‍िनल UAE की टीम में! तस्‍वीरों में देखें भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जो दूसरे देश के लिए खेले

रोहन कन्हाई (West Indies) :वेस्‍टइंडीज खिलाड़ी रोहन कन्हाई की प्रशंसा में भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर भी है. सुनील गावस्कर ने अपने बेटे का नाम भी रोहन कन्हाई के प्रति अपनी दीवानगी के चलते रोहन रखा. वेस्ट इंडीज़ के गौरवशाली इमारत की इबादत लिखने वाले कन्हाई ने 79 टेस्ट खेले और 47.53 की औसत से 6227 रन बनाये.

2/ 5स्‍वप्‍िनल UAE की टीम में! तस्‍वीरों में देखें भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जो दूसरे देश के लिए खेले
स्‍वप्‍िनल UAE की टीम में! तस्‍वीरों में देखें भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जो दूसरे देश के लिए खेले

हाशिम अमला (South Africa) :हाशिम अमला के टैलेंट से से और उनकी खतनाक बल्‍लेबाजी से सब परिचित हैं. इस भारतीय मुस्लिम क्रिकेटर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलकर पहले मुस्लिम टेस्ट क्रिकेटर होने का गौरव पाया. अब तक यह 49 टेस्ट खेलकर 46.75 की औसत से 3787 रन बना चुके है.

3/ 5स्‍वप्‍िनल UAE की टीम में! तस्‍वीरों में देखें भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जो दूसरे देश के लिए खेले
स्‍वप्‍िनल UAE की टीम में! तस्‍वीरों में देखें भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जो दूसरे देश के लिए खेले

शिवनारायण चंद्रपॉल (West Indies) :चंद्रपाल से चंद्रपॉल हुए शिवनारायण ने भी वेस्टइंडीज टीम को सेवाएं देने वाले भारतीय मूल के खिलाड़ियों में एक है. इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण करने वाले चंद्रपॉल टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. टेस्ट में 49 की औसत रखने वाले चंद्रपॉल वर्ल्ड टॉप टेन बल्लेबाजों में भी शुमार रह चुके हैं.

4/ 5स्‍वप्‍िनल UAE की टीम में! तस्‍वीरों में देखें भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जो दूसरे देश के लिए खेले
स्‍वप्‍िनल UAE की टीम में! तस्‍वीरों में देखें भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जो दूसरे देश के लिए खेले

एल्विन कालीचरण (West Indies) :एल्विन कालीचरण का नाम आधुनिक क्रिकेट में बड़े अदब से लिया जाता है. यह अपनी अक्रामक पारी के लिये मशहूर रहे हैं. सबसे खास बात तो यह है कि रेखा और अमिताभ बच्चन के फिल्मो के दीवाने चंद्रपाल आज भी भारतभूमि और गंगा नदी से अपने जुड़ाव को भूले नहीं.

5/ 5स्‍वप्‍िनल UAE की टीम में! तस्‍वीरों में देखें भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जो दूसरे देश के लिए खेले
स्‍वप्‍िनल UAE की टीम में! तस्‍वीरों में देखें भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जो दूसरे देश के लिए खेले

नासिर हुसैन (England) :चैन्नई में जन्मे हुसैन मात्र एक साल की उम्र में अपने पिता के साथ इंग्लैंड चले गए थे. हुसैन इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं. बेहद सशक्त बल्लेबाजी तकनीक के लिए प्रसिद्ध इस होनहार युवा बल्लेबाज़ का अंतर्राष्ट्रीय रिकार्ड बहुत शानदार रहा है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK