शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे

10 photos    |   Updated Date: Wed, 30 Sep 2015 13:17:26 (IST)
1/ 10तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे
तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे

प्रिप्‍याट यूक्रेन: यूक्रेन का प्रिप्‍याट भी आज घोस्‍ट टाउन के रूप में जाना जाता है। अप्रैल 1986 में यहां पर चेरनोबिल बिजली संयंत्र मंदी में चला गया। उसके बाद धीरे धीरे ये एक घोस्‍ट टाउन में बन गया है। ये शहर आज पूरी दुनिया में मशहूर है। इसके अलावा यहां पर न्‍यूक्‍िलयर डिजास्‍टर का भी अहम रोल है इसे घोस्‍ट टाउन बनाने में न्‍यूक्‍िलयर डिजास्‍टर का भी अहम रोल है।

2/ 10तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे
तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे

हाशिमा जापान:हॉलीवुड के मशहूर फिल्‍ममेकर जेम्‍स बॉन्‍ड की थ्रिलर फिल्‍म स्‍काई फाल आज भी लोगों को याद हैं। इस फिल्‍म में जापन के हाशिमा द्वीप की लोकेशन में शूटिंग की गई है। इस फिल्‍म में दिखाई गई यह लोकेशन काफी डरावनी थी। जो कि लोगो के बीच काफी पसंद भी गई थी। कभी इस जगह का इस्‍तेमाल कोयले की खाद्दान के लिए होता था।

3/ 10तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे
तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे

ओरडऔर सुर ग्लेन फ्रांस:दूसरे विश्‍वयुद्ध के दौरान यहां का यह ओरडऔर सुर ग्लेन पूरी तरह से बर्बाद हो गया था। जून 1944 में यहां पर करीब 400 लोंगो को जिंदा जला दिया गया था। इसके बाद जो लोग नाजियों के आतंक से बचे थे वह भी यहां से छोड़ कर चले गए थे। आज यह गांव घोस्‍ट टाउन के नाम से जाना जाता है।

4/ 10तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे
तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे

वर्सोवा साइप्रस:यहां के बीचेस देखकर ऐसा लगता है कि यहां पर धूप से बचने के लिए इंतजाम किए गए हैं। कभी इस घोस्‍ट टाउन एरिया का इस्‍तेमाल फिल्‍मों में भी काफी तेजी से किया जाता है। इसकी खूबसूरती देखते ही बनती थी। 1974 में यह शहर तुर्की के सिपाहियो ने नष्‍ट कर दिया था।

5/ 10तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे
तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे

स्‍पिनालोंगा ग्रीस:1957 में स्‍पिनालोंगा ग्रीस का यह इलाका काफी डेवलप था, लेकिन करीब 5 साल पहले यह इलाका पूरी तरह से रेत में बदल गया है। यहां पर आज सिर्फ रेत ही रेत दिखाई देती है। आज इस एरिया में काफी संख्‍या में लोग घूमने आते हैं।

6/ 10तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे
तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे

पोर्ट आर्थर, तस्मानियातस्‍मानिया का यह पोर्ट आर्थर भी काफी फेमस घोस्‍ट टाउन बन चुका है। यहां पर 1996 में करीब 35 लोगों की हत्‍या कर दी गई थी। तब से लोग इसे घोस्‍ट टाउन के रूप में देखने लगे हैं।

7/ 10तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे
तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे

इंबर इंग्‍लैंड:यह घोस्‍ट टाउन अपने अंदर आज भी पुरानी खंडहर वाली इमारत में इतिहास बयां करते दृश्‍य और काफी पुराने दौर की और भी कई खतरनाक चीजें समेटें हैं। यह घोस्‍ट टाउन घूमने के लिए काफी दूर दूर से पर्यटक आते हैं। 1943 में द्वितीय विश्‍व यु्द्ध के लिए सैनिको ने प्रशिक्षण के दौरान इसे ऐसा बना दिया था1

8/ 10तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे
तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे

पिरामिडेन नार्वे:पिरामिडेन नार्वे को बिल्‍कुल एक चोटी के आकार में है। यह 1927 में बनाया गया था। यहां पर करीब 1200 लोग रहते था। यहां पर कोल माइनिंग होती थी। 1998 के बाद से यहां पर सबकुछ बदल सा गया। एक रशियन फर्म ने इन्‍हें अपने मालिकाना हक में लिया था। उसने इसे पर्यटकों के लिए बना दिया।

9/ 10तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे
तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे

फोर्डलैंडिआ ब्राजील:यहां का यह घोस्‍ट टाउन पूरी तरह से सुपर नेचुरल हैं। इनमें न कोई आर्टीफिशल डेकोरेशन हुआ है और न किसी हाईटेक प्रणाली का इस्‍तेमाल हुआ है। यहां 1928 में एक रबर का प्‍लांटेशन हुआ करता था, लेकिन 1945 में विश्‍वयुद्ध के बाद यह बर्बाद हो गया था।

10/ 10तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे
तस्‍वीरों में देखें: हिम्‍मत है! तो जाइए, अभी भी खुले हैं इन डरावने 'घोस्‍ट टाउन' के दरवाजे

बोडी कैलीफोर्निया:बोडी कैलीफोर्निया के घोस्‍ट टाउन को देखकर एक क्‍लासिक सीन की फीलिंग आती है, लेकिन इसे देखकर काफी डर लगता है। इसके अंदर अतीत को समेटे हुए कई बड़ी रहस्‍यमयी चीजें हैं जिन्‍हें देखकर लोग कांप जाते हैं।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK