शहर चुनें close

भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग

7 photos    |   Updated Date: Fri, 29 Jan 2016 15:56:12 (IST)
1/ 7भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग
भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग

डिसूजा चॉल- ये चॉल मुंबई के माहिम इलाके में स्‍थित है। इसके बीचोंबीच एक बिना दीवार वाला कुआं है। कहा जाता है कि इस कुएं में एक महिला की गिरने से मौत हो गई थी, जिसके बाद वहां रहने वाले कई लोगों ने उस महिला को अक्सर देखने का दावा किया है। वहां के लोग इतने डरे हुए है कि रात में कोई भी कुएं से पानी निकालने नहीं जाता है।

2/ 7भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग
भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग

ग्रैंड पाराडी टावर्स- यह टावर मुंबई के पॉश इलाके मालाबार में है। 28 मंजिला इस इमारत से अब तक 20 से ज्यादा लोग सुसाइड कर चुके हैं और कई लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो चुकी हैं। मौत के इस डर से कई लोगों ने सोसाइयटी छोड़ दी है।

3/ 7भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग
भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग

अग्रसेन की बावड़ी- दिल्‍ली की यह जगह पूरे देश में फेमस है। अग्रसेन की बावड़ी को 14वीं सदी में महाराज अग्रसेन ने बनवाया था। इसके बारे में कहा जाता है कि यह बावड़ी एक समय काले रंग के पानी से भरी हुई थी, जो लोगों को अपने वश में कर लेती थी और आत्‍महत्‍या के लिए उत्‍तेजित करती थी।

4/ 7भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग
भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग

डुमस बीच- यह बीच सूरत में स्‍थित है, जिसकी गिनती हांटेड जगहों में होती है। यहां पर हिन्‍दू अंतिम संस्‍कार भी करते हैं। माना जाता है कि यहां कई आत्‍माएं रहती हैं, जिनके डर से लोग यहां आने से कतराते है। यह जगह शाम को और भी डरावनी लगने लगती है।

5/ 7भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग
भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग

ब्रिज भवन पैलेस- यह महल राजस्‍थान के कोटा में स्‍थित है। यहां पर कभी महाराजाओं और अंग्रेज अधिकारियों का निवास था। लोगों का कहना है कि यहां अफसर का एक भूत है जो किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन रात में ड्यूटी के दौरान अगर कोई गार्ड सोते हुए मिलता है तो यह भूत उसे तमाचे रसीद कर ड्यूटी याद कराता है।

6/ 7भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग
भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग

लम्बी डेहर माइंस- उत्‍तराखंड की ये माइन कई सालो से बंद पड़ी है। इस माइन में कई मजएूरों की मौत हो चुकी है। कहा जाता है कि यहां काम करते समय अजीब तरह की आवाजें आती है जिसके डर से मजदूर यहां काम करने से मना करते हैं।

7/ 7भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग
भारत की 7 हांटेड जगह, जहां जाने से डरते हैं लोग

भानगढ़ का किला- राजस्‍थान के अलवर में यह किला मौजूद है। यहां लोग शाम होने के बाद और सुबह से पहले नहीं जाते है। लोगों का कहना है कि इस किले में जो भी रात में गया, वह कभी फिर वापस नहीं आया। ऐसी कुछ घटनाओं के बाद से आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने यहा एक साइन बोर्ड लगा दिया। इस साइन बोर्ड में यहां पर ना आने की चेतावनी लिखी है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK